
Image: StyleCraze
अनचाहे बालों से निजात पाना कोई आसान काम नहीं होता है। इन्हें हटाने के लिए वैक्स, थ्रेड, रेजर और न जाने क्या कुछ करवाना पड़ता है। इनमें कुछ विकल्प कष्टकारी हैं, तो कुछ के साइड इफेक्ट्स होते हैं। ऐसे में अनचाहे बालों के लिए बाजार में कई उच्च क्वालिटी वाले हेयर रिमूवल क्रीम मौजूद हैं। इन बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम की मदद से बिना किस प्रकार के दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में 8 बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम की लिस्ट दी गई है। इनमें से आप अपनी पसंद और त्वचा के अनुरूप क्रीम का चुनाव कर आसानी से अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। यहां हम हेयर रीमूवल क्रीम के चुनाव और उपयोग के तरीके भी बताएंगे।
स्क्रॉल करें
आइए, सबसे पहले जानते हैं कि सबसे अच्छे हेयर रिमूवल क्रीम का चुनाव करते समय किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है।
विषय सूची
त्वचा के हिसाब से बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम कैसे चुनें?
हेयर रिमूवल क्रीम का चुनाव करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इसके बारे में नीचे क्रमवार तरीके से बताया गया है।
- हेयर रिमूवल क्रीम यानी डिपीलेटरी (Depilatories) बालों में मौजूद प्रोटीन (कैरेटीन) को तोड़ते हैं, ताकि बाल आसानी से त्वचा से निकल जाए। यह प्रक्रिया अधिक क्षारीय या अम्लीय हो सकती हैं, इसलिए किसी भी हेयर रिमूवल क्रीम का चुनाव करने से पहले उस पर लिखे दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें ।
- त्वचा के अनुसार ही हेयर रिमूवल क्रीम का चुनाव करें ।
- जिनकी त्वचा बहुत रूखी है, वो ऐसे हेयर रिमूवल क्रीम का चुनाव करें, जिसमें मॉइस्चराइजिंग गुण : हों।
- जिनकी त्वचा संवेदनशील है या जो किसी प्रकार के त्वचा रोग का सामना कर रहें हैं, वो हेयर रिमूवल क्रीम के चुनाव से पहले डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं ।
- नकली और मिलावटी हेयर रिमूवल क्रीम से बचने के लिए हमेशा ब्रांडेड क्रीम का चुनाव करें और विश्वसनीय विक्रेता से खरीदें।
- हेयर रिमूवल क्रीम का चुनाव करते समय उसका लेबल जरूर चेक करें और उसमें मौजूद तत्वों को भी पढ़ें।
- नैचुरल या हर्बल हेयर रिमूवल क्रीम लेना सबसे बेहतर निर्णय होता है।
- हेयर रिमूवल क्रीम की शुद्धता की पुष्टि करने के लिए उत्पाद पर लिखे यूएसडीए (USDA) या एफडीए (FDA) प्रमाणित या अन्य प्रमाणों पर भी एक नजर डाल लें।
- एक सही उत्पाद चुनने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध प्रोडक्ट रिव्यू को पढ़ना भी बेहतर उपाय हो सकता है।
पढ़ते रहें
चलिए, अब जानते हैं बाजार में मौजूद बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम के नाम।
बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम के नाम
1. ओले स्मूद फिनिश फेशियल हेयर रिमूवल डुओ
ओले अपनी स्किन केयर रेंज के चलते कॉस्मेटिक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ओले ने फेशियल हेयर रिमूवल क्रीम का भी निर्माण किया है। इसकी फेशियल हेयर रिमूवल क्रीम 2-स्टेप फॉर्मूला के साथ आती है। इसमें त्वचा की सुरक्षा के लिए एक बाम है, जो लिप बाम जैसा दिखता है और एक हेयर रिमूवल क्रीम है। इस क्रीम को बाम लगाने के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
गुण :
- यह क्रीम चेहरे के बाल हटाने में कारगर हो सकती है।
- कंपनी का दावा है कि इसके इस्तेमाल के दौरान दर्द नहीं होता और उपयोग के बाद त्वचा कोमल दिखने लगती है ।
- इसके साथ ही कंपनी का यह दावा भी है कि एक पैक को चेहरे के लिए लगभग 12 बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
- बाल हटाने में कम समय (8 मिनट) लेती है।
अवगुण :
- जरूरी नहीं हर किसी को इसकी खुशबु पसंद आए ।
- जिनकी त्वचा बहुत संवेदनशील है, वो इसे लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।
2. वीट सिल्क और फ्रेश हेयर रिमूवल क्रीम
बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम की बात की जाए, तो इस लिस्ट में वीट कंपनी का नाम भी शामिल है। यह चर्चित हेयर रिमूवल ब्रैंडस में से एक है। यह केवल 3-6 मिनट में प्रभाव दिखाने का दावा करती है। पैरों, बाहों, अंडरआर्म्स और बिकनी लाइन से छोटे और जिद्दी बालों को निकालने में यह हेयर रिमूवल क्रीम कारगर हो सकती है। इसमें लोटस मिल्क है, जो त्वचा को कोमल बनाने में मदद कर सकता है।
गुण :
- इस हेयर रिमूवल क्रीम में चमेली की खुशबू आती है।
- त्वचा को रूखा नहीं करती और नमी को 24 घंटे तक कायम रखने के लिए क्लिनिकली प्रूवेन है।
- यह हेयर रिमूवल क्रीम त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मददगार हो सकती है।
- यह क्रीम अनचाहे बालों को हटाने के साथ-साथ त्वचा को चमकदार भी बना सकती है।
अवगुण :
- अनचाहे बालों को हटाने में इसे अधिक मात्रा में इस्तेमाल करना पड़ सकता है।
3. एवन वर्क्स फेशियल हेयर रिमूवल क्रीम
एवन का यह उत्पाद सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है, ऐसा इसका दावा है। यह उत्पाद त्वचा से अनचाहे बालों को साफ कर सकती है और एक कोमल अहसास भी दे सकती है। इस हेयर रिमूवल क्रीम में एलोवेरा के गुण होते हैं, जिसे त्वचा के लिए फायदेमंद औषधि माना जाता है।
गुण :
- यह संवेदनशील त्वचा के लिए भी उपयुक्त हेयर रिमूवल क्रीम है।
- अनचाहे बालों को हटाने में कम समय लेती है।
अवगुण :
- इस पैक में मौजूद क्रीम की मात्रा कुछ ग्राहकों को कम लग सकती है।
4. एवरटीन बिकिनी लाइन हेयर रिमूवर क्रीम
इस हेयर रिमूवल क्रीम के अनुसार यह खासतौर पर बिकिनी लाइन से बालों को साफ करने के लिए बनाई गई है। कंपनी का दावा है कि इसे खासतौर पर शरीर के संवेदनशील त्वचा वाले अंगों के लिए तैयार किया गया है। इससे नाजुक त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचेगा।
गुण :
- यह क्रीम त्वचा को काला नहीं करती है।
- इसकी खुशबु अच्छी है।
- इसका प्रयोग करने से त्वचा पर जलन और खुजली महसूस नहीं हो सकती।
- यह क्रीम कोमल और मुलायम त्वचा प्रदान कर सकती है।
- इसमें कैमोमाइल ऑयल है, जो अंडर आर्म्स और बिकनी एरिया की संवेदनशील त्वचा के लिए इसे अच्छी क्रीम बनाता है।
- कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली हेयर रिमूवल क्रीम है, जिसे खासतौर पर बिकनी लाइन के लिए तैयार किया गया है।
अवगुण :
- ज्यादा बालों को हटाने में पूरी तरह कारगर नहीं हो सकती है।
5. नायर हेयर रिमूवल लोशन
नायर हेयर रिमूवल लोशन 3 मिनट में अनचाहे बालों का सफाया करने का दावा करता है। यह त्वचा को नैचुरली स्मूद बनाए रख सकता है। इसके इस्तेमाल के बाद त्वचा काफी चिकनी और खुशबूदार लग सकती है।
गुण :
- इस उत्पाद में खीरे के प्राकृतिक गुण होते हैं, जो त्वचा को जलन से बचा सकते हैं।
- इसे त्वचा पर लगाना और फैलाना आसान है।
- यह त्वचा विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित उत्पाद है।
- यह क्रीम शेविंग के मुकाबले त्वचा को लंबे समय तक कोमल और मुलायम बनाने में मददगार हो सकती है।
अवगुण :
- संवेदनशील त्वचा के लिए यह उत्पाद पूरी तरह सुरक्षित नहीं है।
और पढ़ें
6. रूट्स एंड हर्ब हेयर रिमूवल उबटन
यह हेयर रिमूवल पाउडर पेस्ट बनाकर लगाया जाता है। रूट्स एंड हर्ब कम्पनी का यह उत्पाद आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों, खनिजों और मुल्तानी मिट्टी के मिश्रण से बनाया गया है। यह हेयर रिमूवल फॉर्मूला अनचाहे बालों को तुरंत साफ करने में कारगर हो सकता है। साथ ही इस हर्बल प्रोडक्ट कंपनी के अनुसार, यह मास्क त्वचा से काले धब्बों को भी हटा सकता है।
गुण :
- इस उबटन से एक बार बाल हटाने पर दोबारा उगने वाले बाल कठोर नहीं होते हैं।
- इसमें नीम, सौंफ, एलोवेरा, दाल पाउडर, चावल स्टार्च और कपूर जैसे प्राकृतिक तत्व होते हैं, जो त्वचा को पोषण दे सकते हैं।
- यह उबटन बेरियम सल्फाइड और पैराबेंस से मुक्त है और त्वचा को ठंडक दे सकता है।
- कंपनी के अनुसार यह उत्पाद रूट्स एंड हर्ब कम्पनी का एक लाइसेंस्ड उत्पाद है, जिसके उपयोग से त्वचा पर लालिमा और दर्द की समस्या नहीं हो सकती है ।
- यह आयुर्वेदिक उत्पाद है, जो बालों के साथ-साथ त्वचा से काले धब्बे हटाने में भी कारगर हो सकता है।
अवगुण :
- इसे पानी में मिलाकर तैयार करना पड़ता है, जो कुछ लोगों के लिए असुविधाजनक हो सकता है।
- यह क्रीम 14 वर्ष से अधिक उम्र की युवतियों के लिए उपयुक्त है।
- यह चेहरे के लिए नहीं है ।
7. गट्टो एसेंशियल ऐंट एग हेयर रिमूवल क्रीम
यह हेयर रिमूवल क्रीम पैरों और अंडर आर्म्स से बालों को हटा सकती है और समय के साथ उन्हें बढ़ने से कम कर सकती है। इस क्रीम में चींटी के अंडे का तेल होता है, जिसके नियमित इस्तेमाल से हेयर फॉलिकल्स कमजोर होने लगते हैं और धीरे धीरे समाप्त हो सकते हैं।
गुण :
- यह एक प्राकृतिक उत्पाद है।
- इसका प्रभाव लम्बे समय तक रह सकता है।
अवगुण :
- इसके उपयोग की विधि में वक्त लग सकता है।
8. ब्लिस फज ऑफ हेयर रिमूवल क्रीम
ब्लिस फज ऑफ फेशियल हेयर रिमूवल क्रीम को चेहरे के बालों को हटाने के लिए तैयार किया गया है। इसमें विटामिन-ई तेल, विलोहर्ब, रोजमेरी और नींबू है, जो त्वचा को कोमल बनाने में कारगर हो सकते हैं। इसे लगाना सुविधाजनक भी है। इसलिए हमने इसे बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम की लिस्ट में शामिल किया है।
गुण :
- यह उत्पाद प्राकृतिक तत्वों से युक्त है।
- इसकी खुशबू अच्छी है।
अवगुण :
- संवेदनशील त्वचा वाले लोग इसका पैच टेस्ट जरूर करें।
पढ़ते रहें आर्टिकल
लेख के अगले भाग में जानते हैं कि हेयर रिमूवल क्रीम के इस्तेमाल का सही तरीका क्या है।
हेयर रिमूवल क्रीम इस्तेमाल करने का तरीका
हेयर रिमूवल क्रीम को अगर सही प्रकार से इस्तेमाल न किया जाए, तो उसका असर होने में वक्त लग सकता है । इसलिए, नीचे हम इसे लगाने का सही तरीका बता रहे हैं।
- आप जिस जगह से अनचाहे बाल हटाना चाहते हैं, उस जगह की त्वचा को पानी या सौम्य साबुन से धोकर तौलिये से सूखा लें।
- अब हेयर रिमूवर क्रीम को बालों वाली जगह पर लगाएं।
- क्रीम के साथ आए स्पैचुला से इस क्रीम की एक मोटी परत को बालों पर फैलाएं।
- इसके बाद अपने हाथ अच्छी तरह से धो लें।
- जिस भी क्रीम का प्रयोग कर रहे हैं, उसके दिशा निर्देशों में लिखे समय तक इसे बालों पर लगा रहने दें।
- ध्यान रखें कि इसे 10 मिनट से ज्यादा देर तक न लगाए रखें।
- इसके बाद स्पैचुला की मदद से इस क्रीम को साफ करना शुरू करें।
- क्रीम के साथ अनचाहे बाल भी साफ होते चले जाते हैं।
- इसके बाद त्वचा को अच्छी तरह धोकर तौलिये से पोंछें।
- अब किसी अच्छे मॉइस्चराइजर को त्वचा पर लगा लें।
नोट : याद रहे कि किसी-किसी क्रीम के इस्तेमाल का तरीका अलग भी हो सकता है, इसलिए क्रीम के साथ दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। इसके अलावा, किसी भी हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
इस लेख में आपने जाना कि मार्केट में सबसे अच्छे हेयर रिमूवल क्रीम कौन-कौन सी हैं। साथ ही हमारे पाठक यह भी जान चुके हैं कि हेयर रिमूवल क्रीम का चुनाव और इस्तेमाल किस प्रकार करना चाहिए। उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। तो देर किस बात की अपनी पसंद की बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम चुनें और उपयोग कर फर्क देखें। सबसे मजे की बात यह है कि इन बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम को लेने के लिए आपको मार्केट तक जाने की जरूरत नहीं है। इसे लेने के लिए ऊपर लेख में दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर सकते हैं। अब आप अपनी त्वचा के अनुसार हेयर रिमूवल क्रीम चुनें और आज ही ऑर्डर करें।