Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन)

मेकअप करना एक कला है और अच्छे मेकअप लुक के लिए चाहिए सही ब्रश। चेहरे के अलग-अलग हिस्से के लिए अलग तरह के मेकअप ब्रश की जरूरत पड़ती है। कई बार कॉस्मेटिक्स उत्पाद जैसे आई शैडो, फेस पाउडर और फाउंडेशन के साथ ब्रश नहीं आते और कुछ के साथ आते भी हैं, तो उनकी गुणवत्ता अच्छी नहीं होती। इसलिए, अगर आप मेकअप करने के शौकीन हैं, तो एक अच्छे मेकअप ब्रश किट में इन्वेस्ट करना फायदे का सौदा साबित होगा। इस आर्टिकल में हम 13 बेस्ट मेकअप ब्रश किट के बारे में बता रहें हैं, जिन्हें आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। स्टाइलक्रेज के इस लेख में मेकअप ब्रश खरीदने और इस्तेमाल करने के लिए कुछ टिप्स भी दिए गए हैं।

स्क्रॉल करें

आइए, सबसे पहले जानते हैं कि बेस्ट ब्रश की लिस्ट में कौन-कौन से उत्पाद शामिल हैं।

सबसे अच्छे मेकअप ब्रश किट के नाम

एक अच्छा मेकअप ब्रश न सिर्फ सहूलियत देता है, बल्कि मेकअप लुक को परफेक्ट बनाता है। इसलिए, मेकअप ब्रश खरीदने के लिए नीचे दिए गए विकल्प में से किसी एक को आप चुन सकते हैं। इन सभी मेकअप ब्रश किट पर ग्राहकों ने भरोसा जताया है। आइए, जानते हैं इन मेकअप ब्रश सेट की खासियत क्या है।

1. नेक्ड प्लस नायलॉन और वुडन मेकअप ब्रश

Best Makeup Brushes in Hindi
download button share button

नेक्ड प्लस बेस्ट मेकअप ब्रश किट में से एक है। इस किट में 12 मेकअप ब्रश और एक ब्यूटी ब्लेंडर (मेकअप स्पंज) शामिल है। ये ब्रश अच्छी मेकअप कवरिंग दे सकते हैं और उपयोग करने के लिए सुविधाजनक है। नेक्ड प्लस का यह उत्पाद आपके मेकअप सेशन में शानदार अनुभव जोड़ सकता है।

गुण :

  • इसमें ब्रश के साथ स्पंज भी है, जो स्किन फाउंडेशन व अन्य कॉस्मेटिक्स को चेहरे पर एक समान रूप से फैला सकता है।
  • ब्रश के ब्रिसल्स नॉयलॉन के बने हैं, जबकि हैंडल लकड़ी से बनाया गया है। दोनों की गुणवत्ता अच्छी है।
  • प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट से लेकर मेकअप करना सीख रहे लोगों के लिए उपयोगी है।
  • यह मेकअप ब्रश किट किफायती है।
  • स्टोरेज स्टील बॉक्स भी साथ में उपलब्ध है।

अवगुण :

  • इसमें कुछ ब्रश लगभग एक जैसे हैं, जिससे ब्रश वैरायटी कम हो जाती है।
  • कुछ उपभोक्ताओं की शिकायत है कि इस मेकअप ब्रश किट के साथ उन्हें स्टोरेज बॉक्स नहीं मिला है।

2. पुना स्टोर 24 पीस मेकअप ब्रश सेट

Best Makeup Brushes in Hindi
download button share button

पुना स्टोर का यह मेकअप ब्रश किट प्रीमियम गुणवत्ता वाला है, जिसमें 24 शानदार मेकअप ब्रश शामिल हैं। प्रत्येक ब्रश के हैंडल पर लिखा है कि ब्रश का उपयोग किस लिए करें। मुलायम ब्रिसल्स होने की वजह से स्किन को अच्छा अनुभव देते हैं। यह ब्रश सेट मेकअप स्टूडियो और पर्सनल यूज दोनों के लिए उपयोगी है।

गुण :

  • ब्रश सेट के साथ लैदर बैग आता है, जिसमें इन्हें व्यवस्थित और सुरक्षित रखा जा सकता है।
  • यह मेकअप ब्रश किट बेज, ब्लैक और पिंक तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।
  • पाउडर और मिनरल दोनों प्रकार के मेकअप के लिए उपयुक्त है।
  • इनके ब्रिसल्स काफी घने हैं।
  • यह मेकअप ब्रश मजबूत है।
  • इनके ब्रिसल्स आसानी से झड़ते नहीं हैं।

अवगुण :

  • लिक्विड या क्रीम मेकअप लगाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है।

3. जेनेरिक फाउंडेशन, आईशैडो मेकअप ब्रश सेट

Best Makeup Brushes in Hindi
download button share button

10 मेकअप ब्रश के इस किट को भी सबसे अच्छे मेकअप ब्रश की लिस्ट में शामिल किया सकता है। इसमें आई मेकअप और पाउडर मेकअप के लिए अच्छे विकल्प मौजूद हैं। इस ब्रश में फाइबर ब्रिसल्स, एल्यूमीनियम ट्यूब और लकड़ी से बना हैंडल है।

गुण :

  • यह ब्रश सेट ट्रैवल फ्रेंडली है।
  • इसमें मल्टीपर्पज ब्रश हैं, जिनका इस्तेमाल जरूरत के अनुसार किया जा सकता है।
  • प्रयोग करने के बाद इन्हें धोया जा सकता है।
  • यह ब्रश चार शानदार रंगों में उपलब्ध है।
  • इसमें उच्च गुणवत्ता वाले फाइबर ब्रिसल्स हैं, जो त्वचा को नरम एहसास देते हैं।

अवगुण :

  • उपभोक्ताओं का अनुभव है कि इन मेकअप ब्रश पर पाउडर ज्यादा चिपकता है।
  • इस किट के साथ बॉक्स नहीं आता है, इसलिए किसी छोटे बॉक्स में जबरदस्ती न रखें। अन्यथा, इनके ब्रिसल्स एक ओर मुड़ सकते हैं।

4. मिस एंड मैम हिलेरी रोडा मेकअप ब्रश सेट

Best Makeup Brushes in Hindi
download button share button

यह बेहद क्यूट बॉक्स के साथ आने वाली एक बेस्ट मेकअप ब्रश किट है। इस सेट में लिप ब्रश, फेस ब्रश, शेडर, आई शैडो ब्रश, फाउंडेशन ब्रश, एंगल्ड आई लाइनर और आई शैडो स्टिक है। साथ ही इसमें एक स्पंज एप्लीकेटर भी है, जो मेकअप को त्वचा में अच्छी तरह मिक्स करने में मदद करता है।

गुण :

  • कम समय में मेकअप करने में मददगार हो सकता है।
  • ब्रश पर अधिक मेकअप नहीं चिपकता है।
  • इसमें मौजूद स्पंज मेकअप को समान रूप से फैला सकता है।
  • इसका स्टोरेज बॉक्स अच्छी क्वालिटी का है।
  • इन ब्रश से सभी प्रकार के मेकअप को लगाया जा सकता है।
  • लेटेक्स-लेस और एंटीमाइक्रोबियल फोम से इस मेकअप ब्रश सेट को बनाया गया है, जो बैक्टीरिया से लड़ने के साथ ही एलर्जिक स्किन के लिए पर्याप्त संवेदनशील है।

अवगुण :

  • इसके ब्रश की लंबाई कुछ छोटी है, इसलिए प्रोफेशनल मेकअप के लिए उपयुक्त नहीं है। हां, पर्सनल मेकअप के लिए अच्छा विकल्प है।

5. पुना स्टोर मेकअप ब्रश सेट

Best Makeup Brushes in Hindi
download button share button

यह 5 पीस मेकअप ब्रश सेट को पिक्सल-परफेक्ट लुक देने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस मेकअप ब्रश सेट को हाई-टेक मटीरियल और इनोवेटिक डिजाइन से तैयार किया है, जो मेकअप को हाई डेफिनिशन लुक देते हैं। पाउडर, क्रीम, मिनरल्स, हाइलाइटर और शिमर जैसे सभी तरह के मेकअप को चेहरे पर अच्छी तरह लगाने के लिए पुना स्टोर मेकअप ब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है।

गुण :

  • इसके ब्रिसल्स बहुत नरम हैं।
  • ब्रश को आसानी से साफ किया जा सकता है।
  • चेहरे पर मेकअप को अच्छी तरह ब्लेंड करता है।
  • ब्रश सेट लाइटवेट और ट्रैवेल फ्रेंडली है।
  • सभी ब्रश के हैंडल पर उसका उपयोग लिखा है।

अवगुण :

  • इनका इस्तेमाल जेंटली करना सही होगा नहीं तो ब्रिसल्स फैल सकते हैं।

6. काइली मेकअप ब्रश सेट

Best Makeup Brushes in Hindi
download button share button

काइली का यह मेकअप ब्रश किट भी सबसे अच्छे मेकअप ब्रश किट में शामिल है। ब्लैक और सिल्वर रंग के इस ब्रश सेट में 10 ब्रश, 1 ब्यूटी ब्लेंडर और एक ब्रश क्लीनर है। यह ब्रश सेट सभी प्रकार के मेकअप के लिए उपयुक्त होने का दावा करते हैं। इनके इस्तेमाल से त्वचा में जलन जैसी समस्या होने की आशंका कम है, क्योंकि इससे चेहरे पर नर्मी से मेकअप अप्लाई कर सकते हैं।

गुण :

  • यह मजबूत मेकअप ब्रश किट है।
  • क्रीम, पाउडर और लिक्विड मेकअप लगाने के लिए उपयुक्त है।
  • इनका इस्तेमाल प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों तरीकों से किया जा सकता है।
  • इसके ब्रिसल्स हाई डेंसिटी सिंथेटिक फाइबर से बने हैं।
  • ब्लेंडिंग, बफिंग, कॉन्टूरिंग और हाइलाइटिंग करने में अच्छे साबित हो सकते हैं।

अवगुण :

  • यह ब्रश लंबाई में थोड़ा छोटा है।

7. अर्बनमैक 10 पीस मेकअप ब्रश सेट

Best Makeup Brushes in Hindi
download button share button

अर्बनमैक का यह 10 पीस मेकअप ब्रश सेट भी काफी अच्छा है। इनके हैंडल मजबूत लकड़ी से बने हुए हैं, जबकि इनके ब्रिसल्स मखमली सिंथेटिक फाइबर के हैं, जो स्किन को कोमल एहसास देते हैं। अगर आप चाहती हैं कि मेकअप प्रक्रिया आसान बनें और मेकअप लुक प्राकृतिक दिखे, तो अर्बनमैक के इस मेकअप ब्रश किट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

गुण :

  • यह प्रोफेशनल मेकअप ब्रश सेट है।
  • इस सेट में एक स्पंज भी है, जो मेकअप को ब्लेंड करने में मदद करता है।
  • इसके ब्रिसल्स सॉफ्ट होने के साथ-साथ मजबूत भी हैं।
  • क्रीम, पाउडर और लिक्विड मेकअप लगाने के लिए बढ़िया है।
  • ब्रश के हैंडल पकड़ने में सुविधाजनक हैं।
  • मेकेअप ब्लेंडर नॉन-लेटेक्स है यानी स्किन के लिए सुरक्षित है।

अवगुण :

  • मेकअप ब्रश सेट का इस्तेमाल लापरवाही से न करें, वरना ब्रश के हैंडल निकल सकते हैं।

8. टेकीकोन कंप्लीट मेकअप ब्रश सेट किट

Best Makeup Brushes in Hindi
download button share button

यह ब्रश सेट भी सबसे अच्छे मेकअप ब्रश किट की लिस्ट में शुमार है। इस ब्रश का प्रत्येक ब्रिसल एक विशेष प्रक्रिया के तहत तैयार किया जाता है, जो त्वचा पर कोमल एहसास दे सकता है। यह मेकअप ब्रश किट त्वचा पर एक समान रूप से मेकअप फैलाने और मनपसंद लुक पाने में सहायता करता है।

गुण :

  • इस ब्रश सेट के साथ मैटल स्टोरेज बॉक्स आता है।
  • इस ब्रश सेट की पैकेजिंग अच्छी है।
  • मेकअप ब्रश के ब्रिसल्स घने हैं, जिसकी मदद से चेहरे पर मेकअप अच्छी तरह से होता है।
  • ब्रश दिखने में आकर्षक हैं।

अवगुण :

  • इसमें से कुछ ब्रश का उपयोग एक जैसा है यानी वैरायटी की कमी है।
  • ठीक से इस्तेमाल न करने पर ब्रिसल्स फैल सकते हैं, जिसकी वजह से मेकअप अच्छे से नहीं हो पाता है।

9. इको टूल्स ट्रैवल ब्रश सेट

Best Makeup Brushes in Hindi
download button share button

यह चार ब्रश का एक सेट है, जो ये दावा करता है कि इसके हैंडल बांस से बने हैं। यह ब्रश पूरी तरह इको फ्रेंडली हैं। इसको तैयार करने में किसी पशु उत्पाद का प्रयोग नहीं किया गया है। इस ब्रश सेट की खास बात यह है की ये पाउच के साथ आते हैं और इन्हें संभाल कर रखना आसान है।

गुण :

  • यह ब्रश आकार में बड़े नहीं है, इसलिए ट्रैवेल फ्रेंडली हैं।
  • मेकअप उत्पाद को अच्छी तरह पिक कर सकते हैं।
  • मेकअप ब्रश मजबूत हैं और लंबे समय तक आपकी मेकअप किट में बने रह सकते हैं।
  • ब्रश काफी मुलायम है, जो चेहरे को अच्छा मेकअप अनुभव देते हैं।

अवगुण :

  • इस मेकअप ब्रश सेट में ब्रश की वैरायटी कम है।

10. मैकप्लस प्रीमियम क्वालिटी ब्रश सेट

Best Makeup Brushes in Hindi
download button share button

यह मेकअप ब्रश किट शानदार लेदर केस के साथ आता है। इस किट में कुल 24 ब्रश हैं। अगर आप एक कंप्लीट मेकअप ब्रश किट खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह मेकअप ब्रश किट एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें लगभग सारे ब्रश हैं, जिनकी जरूरत अच्छा मेकअप लुक पाने में पड़ सकती है।

गुण :

  • कॉन्टूरिंग ब्रश से लेकर ब्लश ब्रश तक की वैरायटी है।
  • मेकअप ब्रश सेट को प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट्स ने डिजाइन किया है।
  • इसके ब्रिसल्स सॉफ्ट और मजबूत हैं।
  • सभी प्रकार के मेकअप के लिए उपयुक्त है।

अवगुण :

  • कम मेकअप करने वालों को कुछ ब्रश वेस्ट लग सकते हैं।

11. फूलजी प्रोफेशनल मेकअप ब्रश सेट

Best Makeup Brushes in Hindi
download button share button

फूलजी ब्रांड बेस्ट मेकअप ब्रश किट की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा है। दिखने में काफी आकर्षक नजर आने वाला मेकअप ब्रश का सेट ट्रैवल किट के साथ आता है। इस किट में कुल 32 ब्रश हैं, जो शानदार मेकअप लुक पाने में आपकी सहायता कर सकते हैं।

गुण :

  • गंदगी से बचाए रखने के लिए सभी ब्रश अलग पैकेट में आते हैं।
  • प्रीमियम सिंथेटिक फाइबर और प्राकृतिक घोड़े के बाल से इसके ब्रिसल्स बने हुए हैं।
  • कोमल और रेशमी स्पर्श का एहसास त्वचा को दे सकते हैं।
  • त्वचा में जलन और खुजली पैदा नहीं करता।
  • इसमें लकड़ी के हैंडल लगे हैं, जो इसे पकड़ने में आसान बनाते हैं।

अवगुण :

  • कुछ ब्रश एक जैसे दिखाई देते हैं, जिनमें से सही चुनाव करना कठिन हो सकता है।

12. स्पैंकिंग मिनी 7 पीस ब्रश सेट

Best Makeup Brushes in Hindi
download button share button

यह क्यूट केस में आने वाला 7 मेकअप ब्रश का सेट है। दिखने में यह जितना प्यारा है, उपयोग करने में भी उतना ही सरल और सुविधाजनक है। ये ब्रश ज्यादा बड़े नहीं हैं और रोजाना मेकअप के लिए परफेक्ट हैं। सभी मेकअप ब्रश को सिंथेटिक फाइबर और यूनिक डिजाइन से बनाया गया है।

गुण :

  • इसका मैटेल केस हैलो किट्टी प्रिंट के साथ आता है, जो दिखने में आकर्षक है।
  • इस मेकअप ब्रश सेट को कवरिंग शॉर्ट्स के लिए उपयोग किया जा सकता है।
  • आई लाइनर, फाउंडेशन, आई शैडो, लिपस्टिक और पाउडर मेकअप के लिए उपयुक्त ब्रश सेट है।
  • इसके ब्रिसल्स मुलायम है।
  • यह ब्रश सेट अन्य के मुकाबले सस्ता है।

अवगुण :

  • ये मेकअप ब्रश साइज में छोटे हैं।

13. फूलजी ब्रश बुक

Best Makeup Brushes in Hindi
download button share button

फूलजी की यह मेकअप ब्रश किट शानदार गोल्डन कलर में उपलब्ध है। यह फाउंडेशन, ब्लश, ब्लेंडिंग, कॉन्टूरिंग, शेडिंग, हाइलाइटिंग, आई शैडो व लिप मेकअप जैसे दैनिक मेकअप के लिए एकदम सही ब्रश सेट है। यह मेकअप ब्रश सेट लेदर बैग के साथ आता है।

गुण :

  • यह मेकअप ब्रश सेट होम मेकअप और सैलून दोनों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • मेकअप प्रक्रिया को स्मूद बनाता है, क्योंकि इसके ब्रिसल्स मखमली हैं।
  • इसके ब्रिसल्स सिंथेटिक और नेचुरल फाइबर से मिलकर बने हैं।
  • इस ब्रश सेट को साफ करना आसान है।

अवगुण :

  • इन ब्रश के हैंडल कुछ लोगों को छोटे लग सकते हैं।

आगे है और जानकारी

लेख के अगले हिस्से में जानते हैं कि सही मेकअप ब्रश किट का चुनाव कैसे करें।

अपनी त्वचा के अनुसार बेस्‍ट मेकअप ब्रश कैसे चुनें?

मेकअप ब्रश चुनते समय अगर कुछ बातों का विशेष ख्याल रखा जाए, तो एक सही मेकअप लुक और अनुभव आपको मिल सकता है।

  • मेकअप ब्रश जितना भरा-भरा और फूला होगा मेकअप लगाना उतना आसान और स्पर्श उतना ही हल्का होगा। इसी वजह से हमेशा ऐसे ब्रश चुनें, जो मोटे हों।
  • सिंथेटिक फाइबर ब्रश मेकअप के लिक्विड उत्पाद जैसे फाउंडेशन और प्राइमर लगाने के लिए सही होते हैं, क्योंकि इन्हें धोना आसान होता है।
  • ब्रश के ब्रिसल्स हमेशा मुलायम होने चाहिए, अन्यथा चेहरे को नुकसान पहुंच सकते हैं।
  • पाउडर और ब्लशर के लिए नैचुरल फाइबर वाले ब्रश का चुनाव सही हो सकता है।
  • ब्रश किट का चुनाव करते समय अपनी जरूरत का ध्यान रखें। ऐसे ब्रश कलेक्शन चुनें, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकें।
  • ब्रश किट मजबूत होनी चाहिए।
  • ब्रश का हैंडल कठोर हो लचीला नहीं और फाइबर मुलायम हो कड़ा नहीं।
  • मेकअप ब्रश किट हमेशा विश्वसनीय विक्रेता से ही खरीदें।

लेख को अंत तक पढ़ें

आइए, अब जानते हैं कि मेकअप ब्रश को इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

मेकअप ब्रश को सही तरीके से इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स

एक सही मेकअप ब्रश किट का चुनाव करने के साथ सही तरीके से इस्तेमाल करना भी जरूरी है। चलिए, मेकअप ब्रश के इस्तेमाल करने के तरीके को नीचे क्रमवार जानते हैं।

  • सबसे पहले फाउंडेशन ब्रश का इस्तेमाल करें। इसमें बहुत सारे ब्रिसल्स होते हैं, जो गीले मेकअप को आसानी से चेहरे पर फैला सकते हैं।
  • इसके बाद चेहरे के दाग-धब्बे और आंखों के नीचे काले घेरे छुपाने के लिए कंसीलर ब्रश का इस्तेमाल करें। इसके टिप (ब्रिसल्स से बनी नोक) से छोटे से छोटे दाग को कवर किया जा सकता है।
  • इसके बाद पाउडर ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए, जो बहुत फ्लफी (फूले हुए) और आगे से गोल (राउंडेड शेप) के होते हैं।
  • इसके बाद हाइलाइटर लगाने के लिए कॉन्टूर ब्रश का इस्तेमाल करें, क्योंकि इसमें एक साइड छोटे और दूसरी ओर बड़े ब्रिसल्स होते हैं। यह चिकबोन्स के हिसाब से अच्छी तरह एडजस्ट हो जाता है।
  • आई शैडो लगाने के लिए आई शैडो स्पंज ब्रश के अलावा जरूरत के अनुसार दूसरे सॉफ्ट ब्रिसल्स वाले ब्रश का प्रयोग भी किया जा सकता है।
  • आई लाइनर लगाने के लिए हमेशा फ्लैट टिप वाले ब्रश का इस्तेमाल करें।
  • अब आई ब्रो ब्रश की मदद से भौंह को सही आकार दें।
  • अंत में बेस्ट लिपस्टिक को लिप ब्रश से फिनिशिंग टच दें। लिपस्टिक ब्रश एक बढ़िया टिप के साथ आता है, जो कलर को सावधानी से फैलाता है। इस ब्रश के ब्रिसल्स बहुत छोटे और मुलायम होते हैं।

इस लेख में आपने जाना कि सबसे अच्छे मेकअप ब्रश किट कौन-कौन से हैं। अच्छे मेकअप ब्रश खरीदना भी उतना ही जरूरी है, जितना सही मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव करना जरूरी है। अगर आपके मेकअप प्रोडक्ट अच्छे हैं, लेकिन मेकअप ब्रश का कलेक्शन सही नहीं है, तो परफेक्ट लुक पाना मुश्किल है। अब बिना देर किए इस लेख में शामिल अच्छे मेकअप ब्रश किट को चुनकर अमेजन लिंक्स से घर बैठे-बैठे ऑर्डर कर लें। आशा करते हैं कि स्टाइलक्रेज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख