रोजाना हमारी त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों और धूल-मिट्टी का सामना करती है। ऐसे में त्वचा का पूरी तरह से ध्यान न रखना और अनियमित दिनचर्या व पोषक तत्वों की कमी स्किन को ढीला, झुर्रीदार और उम्रदराज बना देती है। इस समस्या से निपटने में आपकी मदद स्किन टाइटनिंग क्रीम कर सकती है, लेकिन इसके लिए सबसे अच्छी स्किन टाइटनिंग क्रीम का चुनाव करना बहुत जरूरी है। यह क्रीम त्वचा को जवां बनाए रखने में सहायक हो सकती है। इसी वजह से स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम लेकर आए हैं 8 बेस्ट स्किन टाइटनिंग क्रीम की लिस्ट। इस आर्टिकल में स्किन टाइटनिंग क्रीम चुनने और लगाने के लिए टिप्स भी दिए गए हैं।
आइए, सबसे पहले जानते हैं कि बेस्ट स्किन टाइटनिंग क्रीम का चुनाव करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
विषय सूची
बेस्ट स्किन टाइटनिंग क्रीम कैसे चुनें?
सबसे अच्छे स्किन टाइटनिंग क्रीम का चुनाव करना आसान है। बस इसके लिए कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें, जैसे:
सबसे अच्छे स्किन टाइटनिंग क्रीम चुनते समय अपने स्किन टाइप पर गौर करें।
ऑयली स्किन के लिए वाटर बेस्ड और ड्राई स्किन के लिए ऑयल बेस्ड फॉर्मूला बेहतर रहता है।
त्वचा को ढीला बनाने में सूरज की हानिकारक किरणें भी जिम्मेदार होती हैं, इसलिए बेस्ट स्किन टाइटनिंग क्रीम वही है, जिसमें SPF (सन प्रोटेक्शन फैक्टर) हो।
किसी भी उत्पाद के बुरे प्रभाव से बचने के लिए क्रीम में शामिल तत्वों की जानकारी भी जुटा लें।
स्किन टाइटनिंग क्रीम को विश्वसनीय विक्रेता से ही खरीदें।
स्किन टाइटनिंग क्रीम के लेबल पर किसी मानक संस्था का प्रमाण चिह्न देखें। इससे आप नकली उत्पाद खरीदने से बच सकते हैं।
अधिक जानकारी आगे है
आइए, लेख के अगले भाग में जानते हैं बेस्ट स्किन टाइटनिंग क्रीम कौन-कौन सी हैं।
सबसे अच्छे स्किन टाइटनिंग क्रीम के नाम
ऊपर दिए गए टिप्स को ध्यान में रखते हुए आप इस लिस्ट में से किसी एक स्किन टाइटनिंग क्रीम का चुनाव कर सकते हैं। युवा और चमकती त्वचा को बरकरार रखने का यह पहला कदम हो सकता है, तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं बेस्ट स्किन टाइटनिंग क्रीम के ब्रांड्स के बारे में।
न्यूट्रोगेना स्किन केयर इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। इसकी यह रिंकल रिपेयर क्रीम रेटिनॉल युक्त है। कंपनी दावा करती है कि यह झुर्रियों को हटाकर त्वचा की टोन को सुधारती है। इसे खासतौर पर रात को इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है, ताकि रातभर में त्वचा रिपेयर हो सके। त्वचा पर उम्र के साथ नजर आने वाले धब्बों को भी कम कर सकती है और आपकी त्वचा को सुंदर और कोमल बना सकती है।
गुण :
ग्लूकोज कॉम्प्लेक्स के साथ इसमें फास्ट-एक्टिंग रेटिनॉल है, जो त्वचा को जवां बनाने में सहायक हो सकता है।
यह क्रीम चेहरे पर फाइन लाइन्स, रिंकल्स और अनइवन स्किन को कम कर सकती है।
इसमें ह्यलुरोनिक एसिड है, जो चेहरे को हाइड्रेट कर सकता है।
यह तैलीय, रूखी, कॉम्बिनेशन स्किन सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
अवगुण :
अच्छा परिणाम दिखाने में यह क्रीम ज्यादा समय ले सकती है।
त्वचा पर हल्की लालिमा या चुभन हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह सामान्य बात है और ऐसा होने का मतलब है कि स्किन पर क्रीम काम कर रही है। वहीं, अगर लंबे समय तक ऐसा हो, तो इसका इस्तेमाल रोक दें।
Why We Think It's Worth Buying
A whopping 29,518 reviews on Amazon make it obvious that users genuinely love this product.
ओले टोटल इफेक्ट का नाम सभी ने सुना होगा, क्योंकि यह ओले का फेमस उत्पाद है। इस नाइट क्रीम का दावा है कि यह त्वचा को 7 तरह से फायदा पहुंचाती है। यह उत्पाद विटा नियासिन कॉम्प्लेक्स यानी एक तरह के विटामिन से युक्त है। इसका ऑयल फ्री फॉर्मूला त्वचा में जल्दी अवशोषित हो सकता है। यही कारण है कि इसकी वजह से चेहरे पर चिपचिपाहट महसूस नहीं होती और चेहरा खिला-खिला नजर आता है।
गुण :
यह क्रीम त्वचा को हाइड्रेट रख सकती है।
त्वचा की खोई चमक वापस ला सकती है।
यह स्किन टोन को सुधारने में मददगार हो सकती है।
बड़े पोर्स को छोटा कर सकती है।
इसमें विटामिन-बी3, प्रो विटामिन-बी5 और विटामिन-ई के गुण हैं।
इसकी पैकेजिंग अच्छी है।
एजिंग के प्रभाव जैसे झुर्रियों को कम करके चेहरे को टाइट करने का काम कर सकती है।
सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
अवगुण :
इसमें पॉलीथिलीन ग्लाइकॉल (PEG) और अल्कोहल जैसे तत्व हैं।
बायोटिक को अपने प्राकृतिक सौंदर्य उत्पादों के लिए जाना जाता है। कंपनी के मुताबिक इस स्किन टाइटनिंग क्रीम को व्हीट जर्म ऑयल, सूरजमुखी और बादाम के तेल, गाजर, विटामिन-ए, बी, सी और अदरक के अर्क से बनाया गया है। रात को इसका नियमित प्रयोग त्वचा को भरपूर नमी देकर स्वस्थ, लचीला और युवा बना सकता है।
गुण :
सामान्य से लेकर रूखी त्वचा के लिए उपयुक्त है।
आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकती है।
त्वचा को मुलायम और कोमल बनाने में मददगार हो सकती है।
सबसे अच्छी स्किन टाइटनिंग क्रीम की लिस्ट में अगला नाम आता है लैक्मे यूथ इन्फिनिटी स्किन स्कल्प्टिंग नाइट क्रीम का। यह क्रीम पर्ल एक्सट्रेक्ट के साथ आती है, जिससे त्वचा को तुरंत चमक मिल सकती है। इसमें कोलेजन बूस्टर पाया जाता है, जो त्वचा में कसावट लाकर चेहरे की सुंदरता कायम रख सकता है। कंपनी की मानें, तो यह नाइट क्रीम रातभर त्वचा को गहरा पोषण देती है। यह त्वचा कोशिकाओं की मरम्मत करके चेहरे को खिला-खिला और जवां दिखा सकती है।
गुण :
यह एक डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड उत्पाद है।
कील-मुंहासों से बचाव में सहायक है।
यह क्रीम त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकती है।
कंपनी के अनुसार, सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
यह क्रीम नॉन-कॉमेडोजेनिक हैं यानी स्किन पोर्स को बंद करके त्वचा में ऑक्सीजन प्रवाह को बाधित नहीं करती है।
यह उत्पाद महिलाओं और पुरुषों के लिए उपयुक्त है।
इसमें नियासिनामाइड (विटामिन-बी3 का एक रूप) होता है, इसलिए यह त्वचा को निखारने में सहायक हो सकती है।
अवगुण :
सर्दियों में यह क्रीम कठोर हो सकती है और त्वचा में अवशोषित होने में समय ले सकती है।
पाल्मर का कोको बटर फॉर्मूला विशेष रूप से त्वचा के स्वास्थ्य को दोबारा लौटाने में मदद कर सकता है। ब्रांड के मुताबिक इसका इस्तेमाल गर्भावस्था और वजन कम करने के बाद ढीली होने वाली स्किन को टाइट करने के लिए किया जा सकता है। इसमें मौजूद कोको बटर, कोलेजन, इलास्टिन और शीया बटर त्वचा की बनावट में सुधार कर सकते हैं। इसके अलावा, जिनसेंग और विटामिन-ई के गुण खिंची-खिंची त्वचा के लिए आरामदायक हो सकते हैं।
गुण :
पाल्मर के इस लोशन में कई सारे प्राकृतिक तत्व हैं।
इसमें मिनरल ऑयल, पैराबेंस और फ्थालेट्स जैसे केमिकल नहीं हैं।
यह एक डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड उत्पाद है।
इसमें को-एंजाइम क्यू-10 है। एक तरह का एंटीऑक्सीडेंट है, जो त्वचा को मुलायम बनाता है।
लोटस की इस क्रीम को प्राकृतिक अर्कों का शक्तिशाली संयोजन बताया जाता है। कंपनी के मुताबिक, यह फॉर्मूला नई कोशिकाओं के निर्माण में सहायक होता है। नई कोशिकाओं में आई वृद्धि फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम कर चेहरे में कसावट लाती हैं। कंपनी का कहना है कि इस क्रीम का प्रयोग करने से अधिक मात्रा में कोलेजन प्रोटीन बनता है, जिससे त्वचा जवां दिखती है।
गुण :
इसमें SPF – 25 है, जो त्वचा को सूरज के हानिकारक प्रभाव से बचाता है।
यह क्रीम त्वचा कोशिकाओं का स्वास्थ्य बरकरार रखने लिए नमी को सील कर सकती है।
इसमें बिलबेरी फल का अर्क है, जो एंटी-इन्फ्लामेट्री और एंटीसेप्टिक गुणों से युक्त है।
इसमें ग्रीन टी का अर्क है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है।
मेथी का अर्क त्वचा को जीवंत और नया बनाए रखने के लिए कोलेजन उत्पादन को बढ़ा सकता है।
सबसे अच्छे स्किन टाइटनिंग क्रीम में अगला नाम है नुरे नैचुरल्स का। इसकी यह वेगन नाइट क्रीम त्वचा के अच्छे माने जाने वाले प्राकृतिक तत्वों से युक्त है। खीरा, एलोवेरा, ह्यालुरोनिक एसिड और विटामिन-ई, सी के गुण इस क्रीम में मौजूद है। इसलिए, यह नाइट क्रीम त्वचा पर उम्र के साथ दिखने वाले नुकसानों की भरपाई कर सकती है।
गुण :
इसमें मौजूद फ्रूट एक्सट्रेक्ट, स्किन टाइटिनिंग और स्किन ग्लोइंग इफेक्ट दे सकते हैं।
यह क्रीम पैराबेंस, प्रिजर्वेटिव, सल्फेट्स, मिनरल ऑयल, सिंथेटिक सुगंध, कठोर डिटर्जेंट और पेट्रो केमिकल से मुक्त है।
खीरे के गुण त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज कर सकते हैं।
इसमें ह्यालुरोनिक एसिड है, जो क्षतिग्रस्त त्वचा को ठीक कर सकता है।
इसमें मौजूद विटामिन चेहरे में एंटी एजिंग की तरह काम कर सकते हैं।
त्वचा सुन्दर, कोमल और निखरी नजर आ सकती है।
कंपनी का दावा है कि यह संवेदनशील त्वचा के लिए भी उपयुक्त है।
अवगुण :
इस क्रीम का इस्तेमाल गर्मियों के मौसम में नहीं किया जा सकता है।
मॉम एंड वर्ल्ड की इस नाइट क्रीम को भी बेस्ट स्किन टाइटनिंग क्रीम माना जाता है। इसमें प्राकृतिक तेलों का मिश्रण है, जो त्वचा को क्षति से बचा सकते हैं। यह क्रीम शानदार एंटी एजिंग प्रभाव दे सकती है, क्योंकि इसमें रेटिनॉल, नियासिनमाइड के अलावा विटामिन-ई और सी भी है। यह क्रीम कोलेजन उत्पादन को बढ़ाकर त्वचा को कसावट और सुन्दरता दोनों प्रदान कर सकती है।
गुण :
इसमें प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग एजेंट जैसे – शीया बटर, एवोकैडो ऑयल, अंगूर के बीज का तेल, कोको बटर और व्हीट जर्म ऑयल है।
यह क्रीम त्वचा को खूबसूरत और जवां बनाने में मददगार हो सकती है।
इसमें ह्यालुरोनिक एसिड है, जो फाइन लाइन और झुर्रियों में कमी ला सकती है।
त्वचा की रंगत को चमकदार और हल्का बना सकती है।
इसकी खुशबू और पैकेजिंग शानदार है।
हानिकारक केमिकल से मुक्त है।
त्वचा की नमी को बनाए रखती है और इलास्टिसिटी बूस्ट कर सकती है, जिससे त्वचा टाइट नजर आ सकती है।
अवगुण :
त्वचा पर इस क्रीम की परत नजर आ सकती है।
संवेदनशील त्वचा वाले व्यक्तियों को पैच टेस्ट की सलाह दी जाती है।
इस लेख में आपने 8 सबसे अच्छी स्किन टाइटनिंग क्रीम के बारे में जाना। त्वचा के नूर को बरकरार रखने के लिए स्किन टाइटनिंग क्रीम को अपने स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए। हालांकि, किसी भी उत्पाद से चमत्कार की उम्मीद नहीं की जा सकती, इसलिए उपरोक्त उत्पादों का परिणाम देखने के लिए थोड़ा धैर्य रखें। उम्मीद करते हैं कि इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी। स्टाइलक्रेज के इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Dr. Suvina Attavar - I have a thirst for learning and a passion for Dermatology, Cosmetology and hair transplantation. I am well versed with lasers, chemical peels, and other minor dermatologic procedures. I have been doing hair transplants since 2018. I have written articles on dermatology topics for Residream during my residency as well as for practo and icliniq.more
अर्पिता ने पटना विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में स्नातक किया है। इन्होंने 2014 से अपने लेखन करियर की शुरुआत की थी। इनके अभी तक 1000 से भी ज्यादा आर्टिकल पब्लिश हो चुके हैं। अर्पिता को विभिन्न विषयों पर लिखना पसंद है, लेकिन इनकी विशेष रुचि बाजार में लॉन्च होने वाले तरह-तरह के प्रोडक्ट को रिव्यू करना है। कौन-सा प्रोडक्ट कैसे...more