
जानिए 11 सबसे अच्छे वाटरप्रूफ आईलाइनर कौन से हैं – Best Waterproof Eyeliners in Hindi
मान लीजिए कि आप अपनी परफेक्ट डेट के लिए परफेक्ट तरीके से तैयार हुई हैं। खूबसूरत ड्रेस, गुलाबी गाल, लाल लिपस्टिक, स्मोकी आई लुक और विंग आईलाइनर। जैसे ही आप डेट पर जाने के लिए बाहर निकलती हैं, तेज बारिश होने लगती है और आपका सारा मेकअप खराब हो जाता है। ऐसे में बाकी का मेकअप तो सिर्फ एक लिपस्टिक से सेट हो सकता है, लेकिन जो सबसे ज्यादा दुःख देता है, वो है दोबारा परफेक्ट विंग आईलाइनर लगाना। बारिश ही नहीं, साधारण लाइनर और भी कई चीजों से खराब हो सकते हैं जैसे आंसू, पसीना, मुंह धोना, आदि। तो सलूशन क्या है? सलूशन है एक वॉटरप्रूफ आईलाइनर, जिनके बारे में हम स्टाइलक्रेज के इस लेख में आपको बताने वाले हैं। यहां जानिए भारत में मिलने वाले बेस्ट वॉटरप्रूफ आईलाइनर के ब्रांड्स के नाम और उससे जुड़ी अन्य जानकारी।
आइए पढ़े विस्तार से
लेख के इस भाग में जानिए सबसे अच्छे वॉटरप्रूफ आईलाइनर के नाम।
विषय सूची
बेस्ट वॉटरप्रूफ आईलाइनर के नाम
नीचे हमने कुछ बेहतरीन वॉटरप्रूफ आईलाइनर के नाम और उनसे जुड़ी अन्य जानकारी बताई है। इसे पढ़कर आप अपनी जरूरत के अनुसार सबसे अच्छा वॉटरप्रूफ आईलाइनर चुन सकती हैं। वहीं, अगर आपको कोई प्रोडक्ट पसंद आता है तो उसके नीचे दिए गए बाय नाउ के बटन को क्लिक करके उसे खरीद सकते हैं।
1. मेबेलिन हाइपर ग्लॉसी लिक्विड लाइनर
गहरे काले रंग में आने वाला मेबेलिन का हाइपर ग्लॉसी लिक्विड लाइनर बेस्ट वॉटरप्रूफ आईलाइनर में हमारी पहली पसंद है। इसके ब्रश बहुत ही पतला है, जिससे आसानी से आप अपनी जरूरत के अनुसार पतला या मोटा लाइनर लगा सकती हैं। वहीं, बताया जाता है कि यह आंखों पर बहुत ही आसानी से स्लाइड होता है और आपको परफेक्ट फिनिश देता है। वहीं, यह आंखों को मेट नहीं बल्कि ग्लॉसी लुक देता है।
2. रिममेल एक्जाजरेट आई डिफाइनर
रिममेल एक्जाजरेट आई डिफाइनर एक पेंसिल लाइनर है, जिसे आसानी से उपयोग किया जा सकता है। गहरा रंग देने के साथ, यह मेटलिक लुक भी देता है। वहीं, इस कंपनी का दावा है कि वॉटरप्रूफ होने के साथ यह लाइनर आंखों पर 10 घंटों तक टिका रहता है। इसकी सबसे खास बात है कि इसके साथ एक शार्पनर मुफ्त आता है और इसके दूसरे छोर पर स्मोकी लुक पाने के लिए स्मजर लगा है। वहीं, यह लाइनर आपको ब्लैक के अलावा भी विभिन्न शेड्स में मिल जाएगा।
3. लक्मे एब्सोल्यूट शाइन लिक्विड आई लाइनर
बात जब मेकअप की हो तो लक्मे का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता और इस कारण लक्मे के एब्सोल्यूट शाइन लिक्विड आई लाइनर को भी हमने बेस्ट वॉटरप्रूफ आईलाइनर की इस लिस्ट में शामिल किया है। बताया जाता है कि यह एक स्ट्रोक में आंखों पर गहरा काला रंग पाने में मदद कर सकता है, जो आंखों पर लंबे समय तक टिका रह सकता है। वहीं इसकी मदद से आंखों पर विभिन्न तरीकों से लाइनर लगाया जा सकता है, जिससे आंखों को एक बोल्ड लुक मिल सकता है।
4. एडीएस (ADS) जेट ब्लैक 2 इन 1 लॉन्ग लास्टिंग / वॉटरप्रूफ ब्लैक कलर आईलाइनर
एडीएस द्वारा बनाया गया यह एक वॉटरप्रूफ लाइनर है, जिसका उपयोग दो तरह से किया जा सकता है। यह एक जेल आईलाइनर तो है ही पर साथ ही, इसमें पाउडर भी है जिससे आप आई शैडो की तरह भी उपयोग कर सकते हैं। इसका मतलब यह कि इस एक ही प्रोडक्ट से आप पूरा स्मोकी लुक पा सकती हैं। वहीं मेकअप करने के लिए इसके साथ ब्रश भी आता है। यह लाइनर लंबे समय तक टिके रहने का भी दावा करता है।
5. यानकिना प्रिसिजन लिक्विड वॉटरप्रूफ लैश आईलाइनर
बेस्ट वॉटरप्रूफ आईलाइनर की इस लिस्ट में अगला नाम है यानकिना प्रिसिजन लिक्विड वॉटरप्रूफ लैश आईलाइनर का। पेन के शेप में आने वाला यह आईलाइनर आंखों पर 36 घंटों तक टिके रहने का दावा करता है। अगर आपने अभी अभी लाइनर लगाया शुरू किया है तो यह पेन एक शार्प टिप के साथ आता है, जिससे आसानी से, बिना फैलाए लाइनर लगाया जा सकता है। इसके कस्टमर रिव्यु को देखें तो कई लोगों का कहना है कि वॉटरप्रूफके साथ यह एक स्मजप्रूफ प्रोडक्ट भी है।
6. मेबेलिन न्यू यॉर्क कोलोसल बोल्ड आईलाइनर
मेबेलिन न्यू यार्क द्वारा बनाया गया यह कोलोसल बोल्ड आईलाइनर भी आपके लिए सबसे अच्छा वॉटरप्रूफ आईलाइनर साबित हो सकता है। इसे एक भरोसेमंद प्रोडक्ट माना जाता है। बताया जाता है कि यह लाइनर आंखों पर 24 घंटो तक बिना स्मज हुए टिका रह सकता है। यह आंखों को गहरा काला रंग देता है और आपकी आंखों को बोल्ड ब्लैक लुक पाने में मदद कर सकता है। इसका उपयोग हर रोज या विशेष अवसरों किया जा सकता है।
7. कलरबार वॉटरप्रूफ लिक्विड आईलाइनर
रोजमर्रा के मेकअप के लिए आप कलरबार के इस वॉटरप्रूफ लिक्विड आईलाइनर का उपयोग है। इसमें आने वाले पतले ब्रश के कारण इससे आसानी से, अपनी जरूरत के अनुसार पतला या मोटा लाइनर लगाया जा सकता है। वहीं, इस दावा है कि यह लंबे समय तक टिका रहता है और बिना निकाले आंखों के बीच से छूटना शुरू नहीं होता। इसकी खास बात यह है कि ये सेंसिटिव आंखों और लेंस पहनने वालों के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
8. लोरियल पेरिस टेलीस्कोपिक प्रेसिजन लिक्विड वॉटरप्रूफआईलाइनर
अगर आप पेंसिल या जेल लाइनर का उपयोग करना ज्यादा पसंद नहीं करते तो लोरियल पेरिस टेलीस्कोपिक प्रेसिजन लिक्विड वॉटरप्रूफ आईलाइनर का इस्टेमाल कर सकते हैं। यह आंखों पर बिल्कुल मक्कन की तरह लगता है और लंबे समय तक टिके रहने का दावा करता है। कंपनी के अनुसार यह आंखों के विशेषज्ञों द्वारा जांचा गया है और किसी तरह की एलर्जी का कारण नहीं बनता। वहीं यह संवेदनशील और लेंस वाली आंखों के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
9. स्विस ब्यूटी प्रो सुपर ब्लैक आईलाइनर
बेस्ट वॉटरप्रूफ आईलाइनर की हमारी इस लिस्ट में स्विस ब्यूटी का प्रो सुपर ब्लैक आईलाइनर भी शामिल है। यह एक स्मजप्रूफ और लंबे समय तक टिके रहने वाला आईलाइनर माना जाता है। वहीं इसे उपयोग करने वाले लोगों का कहना है कि गहरा काला रंग देता है। इसकी खास बात यह है कि पेन के शेप में आने के कारण इससे आंखों पर किसी भी शेप में लाइनर लगाया जा सकता है। इसके साथ यह आसानी से सूख जाता है, जिसके कारण यह बारबार फैलता नही है।
10. शुगर टोल्ड यू सो! स्मजप्रूफ आईलाइनर
शुगर को भी कॉस्मेटिक का एक विश्वसनीय ब्रांड माना जाता है। यह एक सिल्क मेट फिनिश देता है और आंखों पर लंबे समय तक टिके रहने का दावा करता है। यह आसानी से स्मज नहीं होता और लगाने के बाद जल्द ही सूख जाता है। पतला ब्रश होने के कारण इससे कोई भी शेप बनाना बहुत आसान है। वहीं निर्माता कंपनी के अनुसार संवेदनशील आंखों के लिए उपयोग किया जा सकता है, 100 प्रतिशत वीगन है और जानवरों पर टेस्ट नहीं किया गया है।
11. इनसाइट मैट वॉटर प्रूफ आईलाइनर
बात जब सबसे अच्छा वॉटरप्रूफ आईलाइनर खरीदने की हो, तो इनसाइट मैट वॉटर प्रूफ आईलाइनर को भी मौका दिया जा सकता है। लिक्विड होने के बाद भी इसे लगाना आसन है और 30 सेकंड में ही सूख जाने का दावा करता हैं। यह गहरा काला मेट रंग देता है और लंबे समय तक आंखों को खूबसूरत बनाए रखता है। वहीं यह प्रोडक्ट जानवरों पर टेस्ट नहीं गया है। इसका उपयोग आप रोजमर्रा के जीवन में कर सकते हैं।
तो ये थे बेस्ट वॉटरप्रूफ आईलाइनर जो आपकी आंखों को एक बोल्ड और खूबसूरत लुक दे सकते हैं। यह बात तो है कि एक आईलाइनर आपका पूरा लुक बना या बिगाड़ सकता है, जिस कारण इस लेख में हमने 11 विभिन्न आईलाइनर इसलिए दिए हैं ताकि इनके डिस्क्रिप्शन को पढ़कर आप अपनी जरूरत के अनुसार सबसे अच्छा वॉटरप्रूफ आईलाइनर खरीद सकते हैं। हम आशा करते हैं कि यह लेख आपके लिए फायदेमंद रहा होगा। यह पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

Latest posts by Soumya Vyas (see all)
- रंग साफ करने के 20 आसान घरेलू उपाय – Skin Lightening Tips and Remedies in Hindi - January 5, 2021
- चेहरे का रंग साफ करने की 15 सबसे अच्छी क्रीम – Best Skin Lightening Creams in Hindi - January 5, 2021
- गाजर के 16 फायदे, उपयोग और नुकसान – All About Carrots (Gajar) in Hindi - January 4, 2021
- घर पर बनाये एंटी एजिंग फेस पैक – Homemade Anti-Aging Face Masks in Hindi - January 1, 2021
- हैप्पी न्यू ईयर 2021 – Happy New Year Wishes and Shayari in Hindi - December 31, 2020
