Medically Reviewed By Dr. Suvina Attavar, MBBS, DVD
Written by , (शिक्षा- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन)

शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे सर्दियों का मौसम पसंद न आता हो, लेकिन यह सुहाना मौसम हमारी त्वचा को इतना रास नहीं आता। यही वजह है कि इस दौरान कई लोगों को शुष्क और बेजान त्वचा की समस्या हो जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए बॉडी लोशन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। बॉडी लोशन का उपयोग त्वचा को मॉइस्चराइज कर उसे पुनर्जीवित करने में मददगार साबित हो सकता है। अब सवाल यह उठता है कि सर्दियों में त्वचा के लिए बेस्ट बॉडी लोशन कौन-सा है? बिना जानकारी यह तय कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। यही वजह है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम टॉप-13 सर्दियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं।

पढ़ते रहें लेख

आइए, सबसे पहले हम जानते हैं कि सर्दियों के लिए सबसे अच्छा बॉडी लोशन के लिस्ट में शामिल टॉप-13 नामों के बारे में।

सर्दियों में त्वचा के लिए बेस्ट बॉडी लोशन के नाम

सर्दियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन में शामिल टॉप-13 नाम कुछ इस प्रकार हैं, इनकी जानकारी हम रिव्यूज के साथ दे रहे हैं।

1. निविया नरिशिंग लोशन बॉडी मिल्क

निविया का यह बॉडी लोशन डीप नरिशिंग फॉर्मूला के तहत तैयार किया गया है। यह त्वचा में गहराई तक जाकर रूखी और बेजान त्वचा की समस्या को ठीक करने में मदद कर सकता है। वहीं, इसमें बादाम तेल को भी शामिल किया गया है, जो त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ नमी प्रदान करने का भी काम कर सकता है।

गुण :

  • रूखी त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त है।
  • त्वचा में लंबे समय तक नमी को बनाए रखने में मदद कर सकता है
  • त्वचा को पुनर्जीवित करने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा को नर्म और मुलायम बनाए रखने में सहायक हो सकता है।

अवगुण :

  • इसमें पैराबेंस और एल्कोहल शामिल है।
  • हो सकता है बच्चों के लिए उपयुक्त न हो।
Price at the time of publication: ₹299

2. वैसलीन इंटेंसिव केयर डीप रिस्टोर बॉडी लोशन

सर्दियों और वैसलीन का काफी पुराना नाता है। फटे होंठ हों या फटी एड़ियां वैसलीन कई सालों से उपयोग किया जाने वाला ब्रांड है। इसी वैसलीन ने निर्माण किया है इंटेंसिव केयर डीप रिस्टोर बॉडी लोशन का। वैसलीन निर्माताओं ने अपने इस बॉडी लोशन को खास फॉर्मूला के तहत रूखी-सूखी त्वचा वाले लोगों के लिए तैयार किया है। वहीं, इसमें ओट्स के अर्क को भी शामिल किया गया है, जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।

गुण :

  • त्वचा में नमी को लॉक कर, लंबे समय तक मॉइस्चराइज रख सकता है।
  • त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है।
  • त्वचा पर चिपचिपाहट पैदा नहीं करता है।
  • त्वचा को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।
  • यह बोतल पैकेजिंग में पंप लॉक के साथ आता है।
  • नमी प्रदान करने के मामलें में क्लिनिकली प्रमाणित है।

अवगुण :

  • गर्मियों में इस्तेमाल के लिए कुछ लोगों को उपयुक्त नहीं लग सकती है।
  • पैराबेंस और एल्कोहल का उपयोग शामिल है।
Price at the time of publication: ₹180

3. पॉन्ड्स ट्रिपल विटामिन मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन

पॉन्ड्स पुराना और चर्चित ब्रांड है। इसके कई प्रोडक्ट्स में से एक है, यह पॉन्ड्स ट्रिपल विटामिन मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन। यह बॉडी लोशन ट्रिपल विटामिन फॉर्मूला के साथ तैयार किया गया है। इसमें मुख्य रूप से विटामिन बी-3, ई और सी शामिल हैं। इस कारण यह त्वचा में गहराई तक समा कर नमी प्रदान करने के साथ तीन गुना सुरक्षा भी प्रदान कर सकता है।

गुण :

  • त्वचा को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा को पोषण प्रदान करने का काम कर सकता है।
  • रूखेपन की समस्या को दूर करने में सहायक साबित हो सकता है।
  • त्वचा में आसानी से अवशोषित हो सकता है।
  • त्वचा पर सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव को कम करने में भी सहायक साबित हो सकता है।

अवगुण :

  • कुछ लोगों को सन प्रोटेक्शन और नमी प्रदान करने के मामले में उतना प्रभावी नहीं लग सकता है।
  • त्वचा पर हल्की चिपचिपाहट महसूस हो सकती है।
  • इसमें पैराबेन है।
  • हो सकता है अत्यधिक रूखी त्वचा के लिए उपयोगी न हो।
Price at the time of publication: ₹299

4. पैराशूट एडवांस्ड बॉडी लोशन

सर्दियों के लिए सबसे अच्छे बॉडी लोशन के तौर पर पैराशूट का यह प्रोडक्ट काफी उपयोगी साबित हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने कोकोनट मिल्क को इसमें सक्रीय घटक के तौर पर इस्तेमाल किया है। वहीं, इसमें 100 प्रतिशत प्राकृतिक मॉइस्चराइजर शामिल किए गए हैं। इस कारण यह सर्दियों में होने वाली रूखेपन की समस्या से राहत दिलाने में काफी हद तक सहायक साबित हो सकता है।

गुण :

  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • त्वचा में आसानी से अवशोषित हो सकता है।
  • त्वचा की प्राकृतिक चमक को बनाए रखने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ नमी को त्वचा में लॉक भी कर सकता है
  • त्वचा को पोषण प्रदान कर उसे नर्म और मुलायम बनाने का काम कर सकता है।
  • रूखी त्वचा की समस्या से राहत दिला सकता है।

अवगुण :

  • इसमें पैराबेंस शामिल है।
  • मुमकिन है ऑयली स्किन वालों को गर्मियों के लिए उपयुक्त न लगे।
Price at the time of publication: ₹180

5. वैसलीन इंटेंसिव केयर कोको ग्लो बॉडी लोशन

वैसलीन का एक और बॉडी लोशन इस लिस्ट में शामिल हो चुका है। जैसा कि इस बॉडी लोशन के नाम से जाहिर होता कि इसे मुख्य रूप से कोको बीन्स का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। वहीं, इस बॉडी लोशन का दूसरा मुख्य तत्व शिया बटर है। इन प्राकृतिक उत्पादों की मौजूदगी के कारण, यह त्वचा को सर्दियों के दिनों में पूर्ण सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

गुण :

  • त्वचा को नमी प्रदान कर सकता है।
  • त्वचा में आसानी से अवशोषित हो सकता है।
  • त्वचा पर चिपचिपाहट पैदा नहीं करता है।
  • त्वचा को प्राकृतिक चमक प्रदान करने में सहायक साबित हो सकता है।
  • रूखी-सूखी और बेजान त्वचा के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
  • स्मार्ट पंप के साथ आता है, जिसे आसानी से लॉक किया जा सकता है।

अवगुण :

  • ऑयली स्किन वाले कुछ लोगों को इस्तेमाल के बाद चिपचिपाहट महसूस हो सकती है।
  • हो सकता है कि त्वचा को चमकदार बनाने में कुछ खास असरदार न हो।
  • इसमें पैराबेन है।
Price at the time of publication: ₹248

6. हिमालया कोको बटर इंटेंसिव बॉडी लोशन

हिमालया के इस बॉडी लोशन को तैयार करने के लिए मुख्य रूप से कोको बटर और व्हीट जर्म ऑयल को इस्तेमाल में लाया गया है। इन दोनों प्राकृतिक उत्पाद की मौजूदगी के कारण, यह बॉडी लोशन त्वचा को लंबे समय तक नमी प्रदान करने में सहायक साबित हो सकता है। इसके अन्य गुण कुछ इस प्रकार हैं :

गुण :

  • महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त है।
  • त्वचा की नमी को लंबे समय तक लॉक रखने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा को नर्म बनाने के साथ-साथ प्राकृतिक लोच को भी बनाए रख सकता है।
  • रूखी त्वचा की समस्या वालों के लिए उपयुक्त साबित हो सकता है
  • त्वचा को पुनर्जीवित करने का काम कर सकता है।
  • त्वचा को पोषण और सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

अवगुण :

  • पैराबेंस का उपयोग किया गया है।
  • दावे के विपरीत हो सकता है कि अधिक रूखी त्वचा पर कुछ खास असरदार न हो।
Price at the time of publication: ₹186

7. सेंट डी’वेंस विंटर एडिशन बॉडी लोशन

शिया बटर के साथ बादाम, जैतून और टी ट्री ऑयल का उपयोग कर इस बॉडी लोशन को तैयार किया गया है। खासतौर पर सर्दियों में होने वाली रूखेपन की समस्या से राहत दिलाने के लिए इसमें विटामिन-ए, बी और ई भी शामिल किया गया है। यही वजह है कि यह हमारे टॉप-13 सर्दियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन के लिस्ट में शामिल है।

गुण :

  • त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है।
  • त्वचा को पोषण प्रदान करने का काम कर सकता है।
  • रूखी और मृत त्वचा को पुनर्जीवित करने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा को कोमल और ग्लोइंग बना सकता है।
  • बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में मददगार साबित हो सकता है।
  • रूखेपन के कारण होने वाली खुजली की समस्या से भी राहत पहुंचा सकता है।

अवगुण :

  • संभव है कि कुछ लोगों को इसकी गंध पसंद न आए।
  • अधिक रूखी त्वचा वाले लोगों को इसे ज्यादा मात्रा में उपयोग करना पड़ सकता है।
Price at the time of publication: ₹299

8. बोरो प्लस दूध केसर बॉडी लोशन

बोरो प्लस एक चर्चित ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी है, जिसका उपयोग सालों से करते आ रहे हैं। बोरो प्लस की क्रीम और पाउडर तो मार्केट में है ही, अब इसके कई तरह के बॉडी लोशन भी बाजार में उपलब्ध हैं। उन्हीं में से एक है बोरो प्लस का दूध केसर बॉडी लोशन। कंपनी का दावा है कि इसे मुख्य रूप से दूध और केसर का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। वहीं, इसमें एंटीसेप्टिक (हानिकारक बैक्टीरिया के प्रभाव को नष्ट करने वाला) गुण वाली कुछ जड़ी बूटियों को भी शामिल किया गया है। यही वजह है कि यह त्वचा पर रूखेपन की समस्या को दूर करने के साथ-साथ त्वचा को सुरक्षा प्रदान करने में भी सहायक साबित हो सकता है।

गुण :

  • सर्दियों के दिनों में त्वचा को पोषण प्रदान करने का काम कर सकता है।
  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • त्वचा पर जलन और चुभन की समस्या को दूर करने में भी मदद कर सकता है।
  • त्वचा को नमी प्रदान कर सकता है।
  • त्वचा को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।

अवगुण :

  • इस्तेमाल के बाद कुछ लोगों को त्वचा पर हल्की चिपचिपाहट का एहसास हो सकता है।
  • इसमें पैराबेंस का उपयोग किया गया है।
  • कुछ लोगों को इसकी खुशबू तीव्र लग सकती है।
Price at the time of publication: ₹187

9. निविया ऑयल इन लोशन

निविया ने अपने इस खास लोशन को रूखी त्वचा के लिए तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि यह लोशन त्वचा को मॉइस्चराइज कर करीब 24 घंटे तक नमी को लॉक कर सकता है। इस लोशन को बनाने के लिए सक्रिय घटक के रूप में आर्गन और रोज ऑयल का इस्तेमाल हुआ है। इसके अन्य गुण कुछ इस प्रकार है :

गुण :

  • गुलाब की मनमोहक खुशबू से युक्त है।
  • त्वचा में आसानी से अवशोषित हो सकता है।
  • रूखी और बेजान त्वचा को पुनर्जीवित करने में मदद कर सकता है।
  • त्वचा पर चिपचिपाहट पैदा नहीं करता है।
  • डर्मेटोलॉजिकली अप्रूव किया गया है।

अवगुण :

  • अधिक रूखी त्वचा वाले कुछ लोगों को उतना प्रभावी नहीं लग सकता है।

10. बायोटीक बायो विंटर चेरी लाइटनिंग एंड रिजूवनेटिंग बॉडी नरिशर

सर्दियों के मौसम में रूखी और बेजान त्वचा के लिए बायोटीक का यह बॉडी लोशन काफी उपयोगी साबित हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने इसे तैयार करने के लिए मुख्य रूप से सूरजमुखी, कुसुम्बी, सरसों और बादाम तेल का उपयोग किया है। वहीं, इसमें जटामांसी और अश्वगंधा की जड़ भी शामिल है। यह बॉडी लोशन त्वचा को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।

गुण :

  • सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त हो सकता है।
  • इसका असर काफी देर तक रह सकता है।
  • त्वचा को पोषण प्रदान कर पुनर्जीवित करने का काम कर सकता है।
  • त्वचा में आसानी से अवशोषित हो सकता है।

अवगुण :

  • हो सकता है कि संवेदनशील नाक वाले लोगों को इसकी तीव्र महक पसंद न आए।
  • अधिक ऑयली स्किन वाले लोगों को इस्तेमाल के बाद हल्की चिपचिपाहट महसूस हो सकती है।
  • हो सकता है त्वचा में आसानी से अवशोषित न हो सकता है।
Price at the time of publication: ₹209

11. वाओ स्किन साइंस एलोवेरा बॉडी लोशन

वाओ स्किन के इस बॉडी लोशन को मुख्य रूप से एलोवेरा अर्क के साथ आर्गन और बादाम तेल के उपयोग से तैयार किया गया है। इसके अलावा, इसमें शिया और कोको बटर भी शामिल है, जो त्वचा की सुरक्षा के लिए इसे एक बेहतरीन लोशन बनाते हैं।

गुण :

  • यह हल्का बॉडी लोशन है, इस कारण त्वचा में आसानी से अवशोषित हो सकता है।
  • त्वचा पर चिपचिपाहट पैदा नहीं करता है।
  • त्वचा को नमी प्रदान कर सकता है।
  • त्वचा को पुनर्जीवित करने में सहायक साबित हो सकता है।
  • खुजली, सूजन और चकत्तों की समस्या को कम करने में सहायक साबित हो सकता है।
  • सर्दी और गर्मी दोनों के लिए उपयुक्त है।
  • त्वचा की प्राकृतिक लोच को बनाए रखने में मदद कर सकता है।
  • पैराबेंस और सिलिकॉन जैसे हानिकारक रसायन शामिल नहीं हैं।
  • मिनरल ऑयल्स का उपयोग शामिल नहीं है।

अवगुण :

  • यह कुछ खास हाइड्रेटिंग नहीं है।
  • इसे बार-बार लगाने की जरूरत पड़ सकती है।
Price at the time of publication: ₹399

12. मामाअर्थ स्किन रिपेयर बॉडी लोशन

सर्दियों के लिए मामाअर्थ का यह बॉडी लोशन काफी लाभदायक साबित हो सकता है। कंपनी का दवा है कि इस लोशन को बनाने के लिए मुख्य रूप से मैंगो, कोकम और शिया बटर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसमें दूध के साथ लैवेंडर ऑयल भी शामिल है।

गुण :

  • रूखी और संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त है।
  • त्वचा को पोषण दे सकता है।
  • रूखी त्वचा के कारण होने वाली खुजली और जलन की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है
  • त्वचा को नमी प्रदान कर उसे लंबे समय तक लॉक कर सकता है।
  • सल्फेट, एसएलएस और पैराबेंस जैसे रसायन शामिल नहीं हैं।
  • मिनरल ऑयल्स का उपयोग नहीं किया गया है।
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है और विषाक्तता से मुक्त है।

अवगुण :

  • सामान्य त्वचा वाले लोगों को दावे के विपरीत उतना प्रभावी नहीं लग सकता है।
  • कुछ लोगों की त्वचा रूखी और पपड़ीदार हो सकती है।

13. एमकैफीन नेकेड एंड रिच चॉको बॉडी लोशन

एमकैफीन का यह बॉडी लोशन खास इसलिए हैं, क्योंकि इसमें कोको बटर के साथ शिया बटर, कैफीन और कैरामेल का उपयोग किया गया है। इन प्राकृतिक उत्पादों की मौजूदगी के कारण यह त्वचा को गहराई से सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

गुण :

  • महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त है।
  • त्वचा को कोमल बना सकता है।
  • त्वचा की बनावट में सुधार कर सकता है।
  • त्वचा को नमी प्रदान कर सकता है।
  • त्वचा को पोषित कर सकता है।
  • पैराबेंस और मिनरल ऑयल्स का उपयोग नहीं किया गया है
  • एफडीए (FDA) द्वारा अप्रूव किया गया है।
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।

अवगुण :

  • त्वचा में अवशोषित होने में वक्त लग सकता है।
  • हो सकता है कि कुछ लोगों की त्वचा पर इसका असर ज्यादा देर तक न रहे।
Price at the time of publication: ₹299

आगे पढ़ें लेख

लेख के अगले भाग में अब हम सर्दियों के लिए सबसे अच्छा बॉडी लोशन लगाने का सही तरीका बताएंगे।

सर्दियों में बेस्ट बॉडी लोशन लगाने का सही तरीका

नीचे बताए गए टिप्स के माध्यम से सर्दियों में त्वचा के लिए बेस्ट बॉडी लोशन लगाने का तरीका आसानी से समझा जा सकता है।

  • सबसे पहले हथेली पर आवश्यकतानुसार थोड़ा बॉडी लोशन निकाल लें।
  • अब उंगलियों से लोशन को त्वचा पर डॉट-डॉट के रूप में लगाएं।
  • अब हल्के हाथों से पूरे हिस्से पर फैलाते हुए मसाज करें।
  • इससे तब तक मसाज करें, जब तक लोशन पूरी तरह से त्वचा में अवशोषित न हो जाए।

लेख में दी गई टॉप-13 सर्दियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन की लिस्ट के माध्यम से आपने बॉडी लोशन से जुड़ी कई जरूरी बातें जानी और समझी। वहीं, इनके गुण और अवगुण को पढ़ने के बाद आप यह भी समझ गए होंगे कि सर्दियों में त्वचा के लिए बेस्ट बॉडी लोशन कैसा होना चाहिए। फिर देर किस बात की लेख में दिए नामों में से अपने लिए उपयुक्त सर्दियों के लिए सबसे अच्छा बॉडी लोशन चुनें। साथ ही प्रोडक्ट के नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से उसे घर बैठे अभी ऑर्डर करें। उम्मीद है कि इस काम में यह लेख आपके लिए काफी हद तक उपयोगी साबित हुआ होगा।

The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख