
संवेदनशील त्वचा (सेंसिटिव स्किन) के लिए 7 बेस्ट प्राइमर – Best Primer For Sensitive Skin In Hindi
संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट प्राइमर चुनना आसान नहीं है। इसका कारण है बाजार में मौजूद एक से एक ब्रांड, जो अपने प्रोडक्ट को बेस्ट बताते हैं। बात जब सेंसिटिव स्किन की हो, तो एक्स्ट्रा केयर की जरूरत पड़ती है। इसी वजह से संवेदनशील त्वचा के लिए खास किस्म के प्राइमर को खरीदना होता है, सामान्य उत्पाद से साइड इफेक्ट हो सकता है। इसी वजह से स्टाइलक्रेज लाया है संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट प्राइमर की लिस्ट, जिसमें 7 बेहतरीन उत्पाद हैं। इस आर्टिकल के अंत में बेस्ट प्राइमर के चुनाव और इस्तेमाल के टिप्स भी दिए गए हैं।
- सेंसिटिव स्किन के लिए प्राइमर के नाम
- सेंसिटिव स्किन के लिए प्राइमर कैसे चुनें?
- सेंसिटिव स्किन पर प्राइमर लगाने का सही तरीका क्या है?
स्क्रॉल करें
आइए, जानते हैं कि संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट प्राइमर की लिस्ट में कौन-कौन से उत्पाद शामिल हैं।
विषय सूची
सेंसिटिव स्किन के लिए प्राइमर के नाम
नीचे बेस्ट प्राइमर उत्पाद के बारे में दी गई सभी जानकारियां कंपनी के दावों और यूजर्स के अनुभवों पर आधारित हैं। इस लेख में अमेजन के लिंक भी दिए गए हैं, जिस पर क्लिक करके आप घर बैठे अपना मनपसंद प्राइमर ऑर्डर सकते हैं। चलिए, सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट प्राइमर की लिस्ट की शुरुआत करते हैं।
1. मेबेलिन न्यू यॉर्क मास्टर प्राइम मैटिफाइंग प्राइमर
मेबेलिन न्यू यॉर्क का यह प्राइमर सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट प्राइमर की लिस्ट में शामिल है। यह प्राइमर मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करता है। साथ ही चेहरे के निशान और धब्बों को कवर करता है। कंपनी का कहना है कि यह त्वचा विशेषज्ञ द्वारा टेस्टेड और एलर्जी चेक्ड प्रोडक्ट है यानी इससे एलर्जी नहीं होती है।
गुण:
- रोमछिद्रों को बंद नहीं करता है।
- लाइट वेट प्राइमर है।
- यह प्राइमर चिपचिपा नहीं लगता है।
- ट्रैवल फ्रेंडली ट्यूब पैकेजिंग में आता है।
- मेकअप के लिए एक अच्छा बेस तैयार करता है।
- संवेदनशील त्वचा के साथ ही अन्य सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त बताया गया है।
अवगुण:
- अधिक पसीना आने वाले चेहरे पर ज्यादा देर तक नहीं टिकता है।
- चेहरे से साफ करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
2. कलरबार न्यू परफेक्ट मैच प्राइमर
संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट प्राइमर की लिस्ट में कलरबार भी शामिल है। इस प्राइमर की खासियत है कि यह चेहरे पर फाइन लाइन्स और लालिमा को कम कर सकता है। यह संवेदनशील त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करने में मदद करता है।
गुण:
- यह ऑयल-फ्री जेल बेस्ड फॉर्मूला से बना प्राइमर है।
- इसमें विटामिन-ई के गुण हैं।
- डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा प्रमाणित है।
- यह त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकता है।
- पोर्स और फाइन लाइन्स को छुपा सकता है।
- आर्टिफिशियल खुशबू, एलर्जेन्स और पैराबेंस फ्री है।
- त्वचा को दाग-धब्बों से रहित और निखरा हुआ दिखा सकता है।
- नॉन-कॉमेडॉजेनिक है यानी स्किन पोर्स को ब्लॉक नहीं होने देता है।
अवगुण:
- रूखी त्वचा वालों को इसके साथ मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना पड़ सकता है।
- इसके नाम से बाजार में नकली प्रोडक्ट मौजूद हैं, इसलिए हमेशा विश्वसनीय विक्रेता से ही इसे खरीदें।
3. बेलेज्जा सीक्रेटो प्रीमियम मेकअप प्राइमर
यह संयुक्त राज्य अमेरिका से इम्पोर्टेड प्राइमर है, जो स्मूदली त्वचा पर समा जाता है। इसे लगाने से चेहरे पर भारीपन का एहसास नहीं होता। यह न तो चिपचिपा है और न ही इस पर गंदगी जमती है। इसी वजह से यह संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट प्राइमर हो सकता है।
गुण:
- पोर्स मिनिमाइज यानी रोमछिद्रों को छोटा कर सकता है।
- फाइन लाइन्स छुपाने में कारगर हो सकता है।
- इसमें एंटी एजिंग और झुर्रियों को कम करने वाले तत्व हैं।
- विटामिन-ई और विटामिन-ए के गुणों से समृद्ध है।
- पैराबेंस फ्री उत्पाद है।
अवगुण:
- अन्य प्राइमर के मुकाबले यह महंगा है।
4. लोटस मेकअप इकोस्टे इंस्टा स्मूद परफेक्टिंग प्राइमर
सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट प्राइमर की लिस्ट में लोटस का इकोस्टे प्राइमर भी शामिल है। यह एक ऑयल-फ्री जेल बेस्ड मेकअप प्राइमर है, जो चेहरे को चिपचिपा नहीं बनाता है। लोटस प्राइमर लंबे समय तक मेकअप को टिकाए रखने का काम सकता है। त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोखने में भी मददगार हो सकता है।
गुण:
- संवेदनशील, ऑयली और मुंहासों वाली त्वचा के लिए उपयुक्त और सुरक्षित बताया गया है।
- पोर्स को ब्लॉक नहीं करता है और उन्हें कसने में मदद कर सकता है।
- स्किन टोन में सुधार लाकर दाग-धब्बों को छुपाने में मदद कर सकता है।
- इसमें विटामिन-ई के गुण हैं, जो सन डैमेज से बचा सकते हैं।
- यह प्राइमर त्वचा को कोमल और मुलायम बना सकता है।
- त्वचा को हाइड्रेट रख सकता है।
- 100% शाकाहारी सामग्रियों से बना है।
अवगुण:
- स्किन ऑयल को एब्जोर्ब करता है, लेकिन लंबे समय तक रोकने में प्रभावी नहीं है।
- बहुत अधिक रूखी त्वचा को हाइड्रेट रखने में कारगर नहीं है।
5. मिस क्लेयर स्टूडियो परफेक्ट प्रोफेशनल मेकअप प्राइमर
संवेदनशील त्वचा के लिए प्राइमर ऐसा चाहिए, जो प्रोफेशनल लुक दे, तो मिस क्लेयर के इस प्रोडक्ट पर एक नजर डाल सकते हैं। यह त्वचा की खामियों, जैसे – काले धब्बे, झुर्रियां व काले घेरों को छुपा सकता है। यह प्राइमर मेकअप के लिए अच्छा बेस बना सकता है।
गुण:
- यह प्राइमर एयरब्रश मेकअप जैसा प्रभाव देने का दावा करता है।
- स्किन को तुरंत निखार दे सकता है।
- रोमछिद्रों का दिखना बंद कर सकता है।
- चेहरे को नरम एहसास देने में सहायक हो सकता है।
- त्वचा की लालिमा को कम कर सकता है।
- सभी प्रकार के स्किन के लिए उपयुक्त बताया गया है।
अवगुण:
- यह प्राइमर एक समय बाद चेहरे पर दरारें दिखा सकता है।
6. बेल्लिना ऑयल फ्री फेस प्राइमर
बेल्लिना ऑयल फ्री फेस प्राइमर को भी संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट प्राइमर कहा जा सकता है। यह फेस प्राइमर त्वचा को तुरंत मैट फिनिश देने का वादा करता है। हाई डेफिनेशन मेकअप के लिए भी यह शानदार बेस तैयार करता है।
गुण:
- इस प्राइमर में पैराबेंस और सल्फेट जैसे केमिकल नहीं हैं।
- स्किन टोन के साथ आसानी से मैच हो जाता है।
- डार्क सर्कल छुपाने में कारगर हो सकता है।
- मेकअप बेस के रूप में इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
- यह जेल बेस्ड प्राइमर है, जो चेहरे को रेशमी लुक दे सकता है।
- नॉन-कॉमेडॉजेनिक है, जो मुंहासों को रोक सकता है।
- इसकी पैकेजिंग अच्छी है।
अवगुण:
- कुछ चेहरों पर भारीपन का एहसास दे सकता है।
7. टू फेस्ड प्राइम्ड एंड पोरलेस प्योर ऑयल-फ्री स्किन स्मूदिंग फेस प्राइमर
सेंसिटिव स्किन के लिए प्राइमर की तलाश इस उत्पाद पर खत्म हो सकती है, क्योंकि इस प्राइमर को विशेष रूप से संवेदनशील त्वचा के लिए तैयार किया गया है। इसका संवेदनशील फॉर्मूला ऑयल कंट्रोल में लाभकारी हो सकता है। साथ ही यह एक लाइटवेट प्राइमर है, जो चेहरे की खामियों को अच्छी तरह से कवर कर सकता है।
गुण:
- मेकअप को लंबे समय तक कायम रख सकता है।
- यह रंग हीन प्राइमर है, जिसे सभी स्किन टोन वाले इस्तेमाल कर सकते हैं।
- चेहरे से अतिरिक्त तेल को सोख सकता है।
- लालिमा को कम करने में सहायक हो सकता है।
- महीन रेखाओं का दिखना कम कर सकता है।
- त्वचा पर आसानी से समा जाता है।
अवगुण:
- ज्यादा रूखी त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं है।
- कुछ यूजर्स ने इसकी गंध को लेकर शिकायत की है।
पढ़ते रहें
आगे जानिए, संवेदनशील त्वचा के लिए प्राइमर का चुनाव करते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
सेंसिटिव स्किन के लिए प्राइमर कैसे चुनें?
सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट प्राइमर चुनते समय अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो सही उत्पाद चुनने में मदद मिल सकती है। नीचे पढ़ें प्राइमर के चुनाव के कुछ टिप्स।
- महिलाओं की त्वचा अगर सेंसिटिव होने के साथ ऑयली भी है, तो उन्हें मैट प्राइमर का चुनाव करना चाहिए।
- चेहरे पर कील-मुंहासे हैं, तो एंटी-एक्ने प्राइमर का चुनाव करें। प्राइमर में एंटी-एक्ने सामग्री है या नहीं यह भी जांच लें।
- अगर किसी की त्वचा रूखी है, तो उसे मॉइस्चराइजिंग गुणों से युक्त प्राइमर का चुनाव करना चाहिए।
- संवेदनशील त्वचा वालों को कम से कम केमिकल युक्त कॉस्मेटिक्स का चुनाव करना चाहिए। हर्बल प्रोडक्ट एक अच्छा विकल्प है।
- प्राइमर का चुनाव करते समय स्किन टोन का भी खास ख्याल रखें। नेचुरल लुक पाने के लिए स्किन टोन से मिलते-जुलते प्राइमर ही खरीदें।
- अगर आप चाहती हैं कि प्राइमर सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षा भी प्रदान करे, तो एक ऐसे उत्पाद को चुनें, जिसमें SPF (सन प्रोटेक्शन फैक्टर) हो
- प्राइमर हमेशा विश्वसनीय विक्रेता से ही खरीदें।
- नकली प्रोडक्ट से बचने के लिए ब्रांडेड प्राइमर का चुनाव उस पर लगी मुहर को देखकर करें।
लेख को अंत तक पढ़ें
अब जानते हैं कि प्राइमर इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या होना चाहिए।
सेंसिटिव स्किन पर प्राइमर लगाने का सही तरीका क्या है?
आप कितना भी अच्छा मेकअप खरीद लें, जब तक उसके इस्तेमाल का सही तरीका न पता हो, तब तक परफेक्ट लुक पाना मुश्किल है। इसी वजह से प्राइमर के इस्तेमाल का सही तरीका नीचे बताया जा रहा है।
- प्राइमर लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धोना जरूरी है।
- सबसे पहले संवेदनशील त्वचा वाले फेसवाश से अपना चेहरा धो लें।
- इसके बाद एक मुलायम तौलिये से चेहरा पोंछें।
- अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो एक अच्छे मॉइस्चराइजर का उपयोग करें।
- फिर अपनी हथेली पर आवश्यकतानुसार प्राइमर निकालें।
- अब उंगलियों की मदद से डॉट-डॉट करके चेहरे पर प्राइमर लगाएं।
- एक अच्छे मेकअप ब्रश से प्राइमर को त्वचा पर मिक्स करें।
- ब्रश से प्राइमर को तब तक सेट करें, जब तक यह एक समान रूप से चेहरे पर न लग जाए।
- अब आगे की मेकअप प्रक्रिया शुरू करें।
- ध्यान दें कि अगर उत्पाद के साइड इफेक्ट नजर आएं, तो उसे तुरंत पानी से धोकर त्वचा रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए।
संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट प्राइमर मार्केट में कौन से हैं इसकी डिटेल हम आपको दे चुके हैं। अब आप स्टाइलक्रेज के इस लेख से पसंदीदा प्राइमर चुनकर ‘बाय नाउ’ पर क्लिक करे उसे ऑर्डर कर सकते हैं। हां, प्राइमर की खरीददारी से पहले ऊपर लेख में दिए गए संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट प्राइमर के चुनाव संबंधी टिप्स जरूर पढ़ें। इससे आप समय और पैसे को वेस्ट करने से बच सकते हैं। बस अब बिना देर किए बेस्ट फेस प्राइमर खरीदकर अपनी त्वचा संबंधी टेंशन को भूल जाएं।

Latest posts by Auli Tyagi (see all)
- गले में खराश के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार – All About Sore Throat in Hindi - January 18, 2021
- चेहरे की झाइयां हटाने के लिए 15 सबसे अच्छी क्रीम – Best Pigmentation Removal Creams in Hindi - January 13, 2021
- झुर्रियों के लिए नारियल के तेल के फायदे और उपयोग – Coconut Oil for Wrinkles in Hindi - January 1, 2021
- आपकी त्वचा के लिए 16 सबसे अच्छी फेस क्रीम – Best Creams for Face in Hindi - January 1, 2021
- ग्लिसरीन के फायदे और नुकसान – Glycerin Benefits and Side Effects in Hindi - December 31, 2020
