
संवेदनशील त्वचा (सेंसिटिव स्किन) के लिए 8 सबसे अच्छे बॉडी वॉश के नाम – Best Body Wash For Sensitive Skin In Hindi
यूं तो लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से ब्यूटी प्रोडक्ट को खरीदते हैं, लेकिन कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे भी हैं, जो सभी की आवश्यकता बन जाते हैं। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है बॉडी वाश, जिसे अधिकतर लोग साबुन के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल में लाते हैं। साबुन के मुकाबले बॉडी वाश त्वचा पर अधिक सौम्य होते हैं और कोमलता से त्वचा पर जमी गंदगी को हटाने में मदद कर सकते हैं। इसके बावजूद संवेदनशील त्वचा के लिए सभी बॉडी वाश उपयुक्त नहीं हो सकते हैं। ऐसे में सेंसिटिव स्किन के लिए सबसे अच्छा बॉडी वॉश चुनने में यह लेख आपकी मदद कर सकता है। यहां हम सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट बॉडी वॉश में शामिल टॉप-8 नाम उनके गुण और अवगुणों के साथ बताने जा रहे हैं। तो आइए, लेख में आगे बढ़कर इनपर एक नजर डाल लेते हैं।
पढ़ते रहें लेख
आइए, अब हम सीधे संवेदनशील त्वचा के लिए बॉडी वॉश में शामिल टॉप-8 नामों के बारे में जानकारी हासिल कर लेते हैं।
विषय सूची
सेंसिटिव स्किन के लिए सबसे अच्छे बॉडी वॉश के नाम
लेख के इस भाग में हम संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट बॉडी वॉश में शामिल टॉप-8 ब्रांड के बारे में उनके गुण और अवगुणों के साथ विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे ताकि इनमें से किसी एक उपयुक्त का चुनाव आप आसानी से कर सकें।
1. पीयर्स प्योर एंड जेंटल बॉडी वाश
पीयर्स ने अपने इस बॉडी वाश को खासतौर पर 98 प्रतिशत ग्लिसरीन के साथ तैयार किया है। इसके साथ ही इसमें कई प्राकृतिक तेलों के मिश्रण को भी शामिल किया गया है। यही कारण है कि यह बॉडी वाश बड़ी ही कोमलता के साथ शरीर पर जमी गंदगी को हटाने में कारगर साबित हो सकता है। ऐसे में इसे सेंसिटिव स्किन के लिए सबसे अच्छा बॉडी वॉश माना जा सकता है।
गुण :
- त्वचा को नमी प्रदान कर उसे मॉइस्चराइज करने का काम कर सकता है।
- त्वचा में निखार और चमक पैदा करने में मदद कर सकता है।
- त्वचा को नर्म और मुलायम बनाने का काम कर सकता है।
- हल्की और मनमोहक खुशबू से युक्त है।
- त्वचा पर पनपने वाले हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट कर सकता है।
- सोप फ्री है और पैराबेंस का उपयोग शामिल नहीं है।
- डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।
अवगुण :
- महक लंबे समय तक नहीं टिकती है।
- एसएलएस (सोडियम लारेथ सल्फेट) जैसे रसायन का उपयोग शामिल है।
2. बायोटिक बेरी सेंसिटिव मोम्मी एंड बेबी बबल बाथ
बायोटिक ने अपने इस बॉडी वाश को 100 प्रतिशत शुद्ध प्राकृतिक उत्पादों का उपयोग कर तैयार किया है, ताकि यह त्वचा को सौम्यता के साथ गंदगी और हानिकारक बैक्टीरिया के प्रभाव से मुक्त कर सके। इसमें सक्रिय सामग्रियों के तौर पर ताजा बेरी, नीम, जंगली हल्दी और एलोवेरा को शामिल किया गया है। यही वजह है कि इसका नाम सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट बॉडी वॉश की लिस्ट में शामिल किया गया है।
गुण :
- कोमलता से त्वचा की सफाई कर सकता है।
- सोप फ्री फार्मूला के तहत तैयार किया गया है।
- त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखने में मदद कर सकता है।
- संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- त्वचा को नर्म और मुलायम बनाने में मदद कर सकता है।
- त्वचा को पोषण प्रदान करने का काम कर सकता है।
अवगुण :
- कोई ज्ञात अवगुण मौजूद नहीं हैं।
3. सिरोना नेचुरल थेराप्यूटिक बॉडी वाश
सिरोना के इस प्रोडक्ट को बतौर सेंसिटिव स्किन के लिए सबसे अच्छा बॉडी वॉश इस्तेमाल में लाया जा सकता है। बता दें, कई प्राकृतिक सामग्रियों के उपयोग से सिरोना के इस बॉडी वाश को तैयार किया गया है, जिसमें क्रैनबेरी, जोजोबा, व्हीटजर्म, सीबकथोर्न और तस्मानियन पीपर फ्रूट शामिल हैं। यही वजह है कि यह प्राकृतिक तरीके से त्वचा को स्वच्छ और सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है।
गुण :
- त्वचा पर जमी गंदगी को साफ करने में मदद कर सकता है।
- सन टैन और सन बर्न की समस्या से राहत दिला सकता है।
- त्वचा पर खुजली और चकत्तों की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है।
- तन की दुर्गंध को दूर रखने में मदद कर सकता है।
- एंटीऑक्सीडेंट (मुक्त कणों के प्रभाव को दूर करने वाला) और एंटीइन्फ्लामेट्री (सूजन कम करने वाला) गुणों से युक्त है।
- महिला और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल में ला सकते हैं।
- पैराबेंस और सल्फेट जैसे हानिकारक रसायन शामिल नहीं हैं।
अवगुण :
- कुछ विशेष प्राकृतिक उत्पादों से एलर्जी की स्थिति में जलन और चकत्तों की शिकायत हो सकती है। इसलिए, इस्तेमाल से पूर्व पैच टेस्ट जरूर कर लें।
4. सेटाफिल जेंटल स्किन क्लींजर फेस एंड बॉडी
सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट बॉडी वॉश की टॉप लिस्ट में सेटाफिल के इस बॉडी वाश का नाम भी शामिल है। कंपनी ने अपने इस बॉडी वाश को खास मेडिकल फार्मूला के तहत तैयार किया है, ताकि यह संवेदनशील त्वचा को बेहतरीन सुरक्षा प्रदान कर सके। वहीं, इसका लेदरिंग फार्मूला आसानी से झाग बनाकर एक स्वच्छ और निर्मल एहसास प्रदान करने का काम कर सकता है।
गुण :
- सौम्यता के साथ त्वचा को गहराई से साफ कर सकता है।
- त्वचा पर जलन या चुभन पैदा नहीं करता है।
- कोई महक शामिल नहीं की गई है।
- रोम छिद्रों को बंद नहीं करता है।
- त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखने में मदद कर सकता है।
अवगुण :
- कुछ लोगों को त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल को पूरी तरह से हटाने में उपयुक्त नहीं लग सकता है।
- पैराबेंस और एसएलएस जैसे रसायनों का उपयोग शामिल है।
जारी रखें पढ़ना
5. सेबामेड लिक्विड फेस एंड बॉडी वाश
संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट बॉडी वॉश में सेबामेड लिक्विड फेस एंड बॉडी वाश का नाम भी शामिल है। त्वचा से संबंधित कई आम समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सेबामेड ने अपने इस बॉडी वाश को तैयार किया है। खास यह है कि इस बॉडी वाश को डर्मेटोलॉजिस्ट के साथ मिलकर तैयार किया गया है।
गुण :
- त्वचा को गहराई से साफ करने में मदद कर सकता है।
- त्वचा को स्वस्थ और नर्म बनाए रखने में मदद कर सकता है।
- त्वचा को पुनर्जीवित करने का काम कर सकता है।
- त्वचा को नमी प्रदान करने का काम कर सकता है।
- सोप फ्री फार्मूला के साथ तैयार किया गया है।
- स्किन इन्फेक्शन, एक्जिमा और सोरायसिस जैसी समस्याओं में भी राहत पहुंचाने का काम कर सकता है।
अवगुण :
- एसएलएस जैसे रसायन का उपयोग शामिल है।
6. वाओ स्किन साइंस जैपनीज चेरीब्लॉसम फोमिंग बॉडी वाश
संवेदनशील त्वचा के लिए बॉडी वॉश के तौर पर आप वाओ स्किन साइंस का यह प्रोडक्ट भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। शिया बटर, ऑर्गन ऑयल और ग्लिसरीन के साथ एलोवेरा अर्क का उपयोग करके इस बॉडी वाश को तैयार किया गया है। इन सभी प्राकृतिक सामग्रियों को त्वचा की देखभाल के लिए उपयुक्त माना जाता है। इसलिए, इसे संवेदनशील त्वचा के लिए उपयोगी माना जा सकता है।
गुण :
- त्वचा को गहराई से साफ कर एक स्वच्छ एहसास दे सकता है।
- त्वचा को नर्म और मुलायम बनाने में मदद कर सकता है।
- मनमोहक महक से युक्त है।
- त्वचा को पोषण प्रदान करने का काम कर सकता है।
- चा को नमी प्रदान करने का कम कर सकता है।
- डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।
- सल्फेट, पैराबेंस, सिलिकॉन और मिनरल ऑयल्स का उपयोग शामिल नहीं है।
अवगुण :
- कुछ लोगों को इस्तेमाल के बाद त्वचा पर हल्का रूखापन महसूस हो सकता है।
- सर्दियों में इस्तेमाल के लिए कुछ लोगों को उपयुक्त नहीं लग सकता है।
7. टीएनडब्ल्यू – हनी मिल्क स्किन सॉफ्टनिंग शॉवर जेल
इस बॉडी वाश को बनाने के लिए कंपनी ने इसमें जोजोबा और बादाम तेल के बेस के साथ चंदन, मिल्क प्रोटीन और शहद का उपयोग किया है। यही वजह है कि प्राकृतिक तरीके से त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को हल करने के विकल्प के तौर पर इसे इस्तेमाल में लाया जा सकता है। यही वजह है कि टीएनडब्ल्यू के इस बॉडी वाश का नाम संवेदनशील त्वचा के लिए बॉडी वॉश की टॉप लिस्ट में शामिल है।
गुण :
- त्वचा को नमी प्रदान करने का काम कर सकता है।
- त्वचा को गहराई से साफ करने में मदद कर सकता है।
- त्वचा को नर्म और मुलायम बनाने का काम कर सकता है।
- त्वचा को पुनर्जीवित करने में सहायक हो सकता है।
- तन की दुर्गंध को दूर रखने में मदद कर सकता है।
- संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- पैराबेंस, सल्फेट और सिलिकॉन जैसे रसायनों का उपयोग शामिल नहीं है।
अवगुण :
- मुमकिन है कुछ लोगों को इसकी महक पसंद न आए।
8. अवीनो स्किन रिलीफ बॉडी वाश फॉर सेंसिटिव स्किन
संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट बॉडी वॉश के तौर पर आप अवीनो का यह बॉडी वाश भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसे मुख्य रूप से ओटमील के उपयोग से तैयार किया गया है। इसके अलावा, इस बॉडी वाश में कई प्राकृतिक तेलों को भी शामिल किया गया है। इस कारण यह त्वचा को गहराई से साफ करने के साथ ही उसे स्वच्छ बनाए रखने में मददगार साबित हो सकता है।
गुण :
- त्वचा को नमी प्रदान करने का काम कर सकता है।
- रूखेपन के कारण होने वाली खुजली और चुभन की समस्या में आराम दिला सकता है।
- त्वचा पर जमी गंदगी को सौम्यता के साथ हटाने का काम कर सकता है।
- कोई महक शामिल नहीं है।
- अत्यधिक रूखी और संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- सोप फ्री फार्मूला के तहत तैयार किया गया है।
- डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्ट किया गया है।
अवगुण :
- कुछ लोगों को उपयोग के बाद हल्की खुजली महसूस हो सकती है। इसलिए, इस्तेमाल से पूर्व पैच टेस्ट जरूर कर लें।
- एसएलएस (सोडियम लारेथ सल्फेट) जैसे हानिकारक रसायन का इस्तेमाल शामिल है।
अब तो आप टॉप-8 सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट बॉडी वॉश से अच्छी तरह परिचित हो गए होंगे। साथ ही आपको लेख के माध्यम से उनके गुण और अवगुणों के बारे में भी उचित जानकारी हासिल हो गई होगी। फिर अधिक क्या सोचना? लेख में शामिल संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट बॉडी वॉश में से किसी एक उपयुक्त का चुनाव करें। वहीं, प्रोडक्ट के नीचे दिए गए बाय नाऊ बटन पर क्लिक करके अभी ऑर्डर करें। उम्मीद है सेंसिटिव स्किन के लिए सबसे अच्छा बॉडी वॉश चुनने में यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हुआ होगा। सेहत, त्वचा और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए पढ़ते रहें स्टाइलक्रेज।

Latest posts by Ankit Rastogi (see all)
- जौ के 20 फायदे, उपयोग और नुकसान – 20 Amazing Benefits of Barley in Hindi - January 7, 2021
- साइनस के लिए डाइट चार्ट – Sinus Diet chart in Hindi - January 6, 2021
- एल्केलाइन पानी पीने के फायदे और नुकसान – Benefits of Alkaline Water and Side Effects in Hindi - January 6, 2021
- तांबे के बर्तन में पानी पीने के फायदे और नुकसान – Benefits of Drinking Water from Copper Vessels and Side Effects in Hindi - January 5, 2021
- दालचीनी और शहद के 15 फायदे – Amazing Benefits of Cinnamon and Honey in Hindi - January 5, 2021
