Best 65+ Brother In Law shayari in Hindi – ब्रदर इन लॉ पर शायरी का सबसे बड़ा संग्रह

Written by , MA (Mass Communication) Aviriti Gautam MA (Mass Communication)
 • 
 

शादी के बाद कई सारे रिश्ते जुड़ जाते हैं। उन्हीं रिश्तों में से एक है ब्रदर इन लॉ यानी साढू भाई, बहनोई, देवर, जीजा और पत्नी का भाई। इन रिश्तों में प्यार, तकरार और इज्जत तीनों ही चीजों का मिश्रण होता है। इन्हीं भावनाओं को जाहिर करने वाली कुछ शायरियां हम खास आपके ब्रदर इन लॉ के लिए लेकर आए हैं। इन शायरी फॉर ब्रदर इन लॉ की मदद से आप उन्हें अपनेपन के साथ ही यह भी एहसास दिला सकते हैं कि वो आपके लिए क्या मायने रखते हैं। चलिए, पढ़ते हैं ब्रदर इन लॉ कोट्स और शायरियां।

आगे पढ़ें शायरियां

लेख में सीधे शायरी फॉर ब्रदर इन लॉ का कलेक्शन पढ़ते हैं।

ब्रदर इन लॉ पर बेहतरीन शायरी – Brother In Law Quotes In Hindi | Shayari for Brother In Law

ब्रदर इन लॉ एक ऐसी कड़ी होती है, जो दोनों परिवार को जोड़े रखता है। इस रिश्ते में हंसी-मजाक, प्यार-सम्मान और समय-समय पर मार्गदर्शन करने जैसे सारे रंग होते हैं। इतने खास रिश्ते की तारीफ करने और उन्हें स्पेशल महसूस कराने के लिए कुछ शायरियां तो बनती हैं। बस पेश हैं आपके ब्रदर इन लॉ के लिए दिल को छू जाने वाली शायरियां

1. आपको हमारे रिश्ते का वास्ता,
रब पर हमेशा रखना आस्था,
कितनी ही मुश्किल क्यों न हो राहें,
जरूर निकल आएगा कोई रास्ता।

2. हमारा परिवार है प्यारा-सा गुलिस्तां,
ब्रदर इन लॉ तुमसे बना है दिल का रिश्ता।

3. तुम्हारे बिना गायब हैं रौनकें सारी,
हर महफिल लगती है खाली-खाली।

4. एक फोन कॉल की दूरी है, बातें बहुत जरूरी हैं,
हर बात तुम्हारी मानें हम, ये कैसी जी हुजूरी है,
चलो मान लिया कहना हमने, चलो सोच लिया अब जो तुमने,
ये मान-मनौव्वल की पटरी है, ये अपनी रिश्तेदारी है।

5. हर कठिनाई में हिम्मत मिले,
आपको हर कदम में जन्नत मिले।

6. रब से दुआ है हमारे बीच न रहे कोई गिले,
आपको हर मुश्किल में अपनों का सहारा मिले,

7. मेरा साला मुझे भाई जैसा प्यारा है,
परेशानियों में मदद के लिए आगे आता है,
सभी जिम्मेदारियों को हमेशा निभाता है,
इसलिए ही तो दोनों परिवार का दुलारा है।

8. चेहरे पर हमेशा बनी रहे मुस्कान,
आपके कदम चूमे ये सारा जहान।

9. हर दम यही रब से दिल मेरा कहे,
मेरी बीबी का भाई सलामत रहे।

10. अलग है मेरे साढू भाई की शान,
इन्हें है हर चीज का खूब सारा ज्ञान,
दोनों परिवार को है उनपर अभिमान,
मेरे दिल में भी इनके लिए है खूब सम्मान।

11. लोग रिश्तेदारों से दूर भागते हैं,
मैं रिश्तों के लिए दूर से भागकर आता हूं,
जब भी मैं मुसीबत में होता हूं,
अपने साढू भाई को साथ पाता हूं।

12. शादी के बाद कुछ अनोखे रिश्ते मिल गए,
वीरान जिंदगी में प्यार के फूल खिल गए,
अब तो अकेलापन महसूस नहीं होता है,
पत्नी के साथ ही तुम जैसे साढू भाई जो मिल गए।

13. रिश्ते के मोल को कभी पैसे से नहीं तोला,
मेरा साढू भाई है बहुत ज्यादा भोला,
लोग आज पीठ पीछे एक दूसरे की बुराई करते हैं,
पर मेरे साढू भाई ने कभी मेरे बारे में बुरा नहीं बोला।

14. देखता हूं उसे तो मेरा सीना तन जाता है,
मुझे नहीं पता था कि साला भी दोस्त बन जाता है।

15. उसमें मुझे मेरा अक्स नजर आता है,
साला नहीं तू मेरा भाई कहलाता है।

16. मुसीबत में हर कहीं वो मेरे साथ होता है,
साला है वो मेरा, देख कर उसे फर्क होता है।

Best 65+ Brother In Law shayari in Hindi
Image: Shutterstock

17. वो मेरे साथ होता है, तो दुश्मन में कोई दम नहीं,
मेरा साला लाजवाब है, वो किसी से कम नहीं।

18. खुदा ने मुझे एक तोहफा लाजवाब दिया,
साले को तौहफे से मुझे नवाज दिया।

19. बेहतरीन है वो, सबसे वो ही तो दिलवाला है,
डरता नहीं मुसीबत से ऐसा मेरा साला है।

20. लंबा चौड़ा हट्टा कट्टा वो तो अजब निराला है,
साथ में रहता हरदम मेरा प्यारा मेरा साला है।

पढ़ना जारी रखें

21. गोरा चेहरा, चौड़ा सीना, बालों का रंग काला है,
हीरो जैसा लगता है, सुंदर मेरा साला है।

22. भीड़ में भी पहचान जाता हूं उसे, व्यक्तित्व उसका निराला है,
दुख का साया छू न पाए साले को, वो बड़ा ही किस्मत वाला है।

23. उसके रहने से होता पूरा मेरा परिवार है,
साला नहीं है वो मेरा, वो तो मेरा यार है।

24. बुरी नजरों से रब बचाए रखे आपको,
कभी कोई गम न सताए आपको,
दुआ है कभी नम न हो आंखे आपकी,
जिंदगी सितारों से सजी रहे आपकी।

25. नई जिंदगी की शुरुआत आपको मुबारक,
दुआ है आपके जीवन का हर लम्हा बना रहे मुबारक।

26. हमारे प्यारे जीजा जी हैं आप,
हमारे लिए जरूरी भी हैं आप,
रब करे हमेशा हंसते रहें आप,
खुशी से इसी तरह चमकते रहें आप।

27. आपके जीवन में छाई रहे खुशियों की बहार,
बना रहे जीवन में इसी तरह अपनों का प्यार।

28. दो परिवारों से जुड़ा हमारा ये रिश्ता बहुत खास है,
हम दोनों दूर होकर भी एक-दूसरे के पास हैं।

29. आधे तुम हो आधे हम हैं, आधी-सी उम्र हमारी है,
आधी दुनिया आधी उलझन, आधी-सी शर्त हमारी है,
बातों में सुलझे तुमसे दुनिया, यादों की फिक्र तुम्हारी है,
तुमसे मिलकर अच्छा लगता है, ये ऐसी रिश्तेदारी है।

30. आपने इस रिश्ते को अच्छे से निभाया है,
इसलिए, मैं कहती हूं मैंने देवर में भाई पाया है।

31. जीजा जी आपके जीवन में रोशनी इसी तरह छाई रहे,
जवां दिखने के लिए ऐसे ही बालों पर डाई करते रहें।

32. मेरे देवर को रब ने खूब हुस्न दिया,
बस भगवान दिमाग देना भूल गया।

33. हाथों की आपकी लकीरें काफी खास हैं,
इसलिए ही मुझ जैसा रिश्ता आपके पास है।

34. हमारी दुआओं का इतना असर हो,
हरदम आपके चेहरे पर मुस्कुराहट हो,
आपकी किस्मत इतनी अच्छी हो,
आपका जीवन सिर्फ खुशियों से भरा हो।

35. आपने हर जिम्मेदारी अच्छे से निभाई,
हमेशा मुझे आप में दिखा अपना भाई।

36. आपकी खुशियां कोई चुरा ले, ऐसा हम होने देंगे नहीं,
हमारे रिश्ते को कोई फीका कर दे, ऐसा कभी होगा नहीं।

37. ब्रदर इन लॉ संग कुछ ऐसा खास है रिश्ता,
जब भी हो कोई दुख बनकर आ जाता है फरिश्ता।

38. ये रिश्ता कभी-कभी उलझता भी है,
लेकिन, ये भी सच है कि हर कोई,
एक दूसरे को समझता भी है।

Best 65+ Brother In Law shayari in Hindi
Image: Shutterstock

39. बिताए हुए लम्हों से बनता है एहसास,
इस एहसास से ही बढ़ता है विश्वास,
विश्वास से ही रिश्ता बनता है खास,
ठीक वैसे ही बेहनोई जैसे हैं आप।

40. आपके जीवन में खुशियों ही खुशियों का पहरा हो,
हर दम मुस्कान से खिला हुआ आपका चेहरा हो।

पढ़ते रहें शायरी

41. हरदम लबों पर आपके मुस्कान हो,
गम से भरी दुनिया से आप अंजान हों।

42. मेरा देवर ऐसा है जिसकी इस पूरे शहर में चलती है,
उसका स्टाइल देख हर एक लड़की उसपर मरती है।

43. मेरे प्यारे देवर के हैं,
मई-जून महीने के जैसे तेवर।

44. आप जैसा बहनोई जिसके साथ होता है,
उसके पास से गम छू मंतर हो जाता है।

45. रूठना-मनाना और ख्याल रखना व नजरअंदाज करना,
इन सभी रंगों से भरपूर ब्रदर इन लॉ का रिश्ता होता है,
तभी तो कभी डांटना और कभी प्यार जताना,
ये सभी इस रिश्ते का हक होता है।

46. तुमसे मिलती मेरी बातें, बातों में हिस्सेदारी है,
एक दौर है सच्चा हम दोनों का, एक उम्र की ऐसी यारी है,
हम यूं ही लड़ते-हंसते रहें सदा ही, ये गजब ही रिश्तेदारी है।

47. एक रस्म निभाई एक रीत चली, फिर मेरी पत्नी-मीत मिली,
उसके संग फिर जुड़ा जो मैं, रिश्तों की डोरी खूब जुड़ी,
वो आई तुम आए हो, उसके लगते तुम जीजा जी हो,
पर तुम्हारा मेरा अलग है नाता, मेरे तुम साढू भाई हो।

48. किसी खास मौके पर गर मिला है कोई,
किसी खास से जुड़ा एहसास है कोई,
वो जो हर कदम पर तुम्हारे साथ खड़ा है,
गौर से देखो, रिश्तेदार है कोई।

49. तुम रिश्ते में आए हमारे, हमारी शादी के बाद,
बातें हमारी बढ़ीं एक गुजरी हुई कहानी के बाद,
तुमसे मिला, बातें की और फिर समझा तुम्हें,
तुम जैसा साढू मिला है बड़ी किस्मत के बाद।

50. वो अलग बैठा है मुझसे, थोड़ी दूरी पर,
इधर देखता है, तो नजरें चुरा लेता है,
मैं पास जाने की कोशिश करूं भी तो कैसे,
वो होता है भी और नहीं भी होता है।

51. रिश्तों की तासीर ऐसी होती है,
जैसे कोई शराब खुमारी के साथ चढ़े,
शराब जितनी पुरानी होती है उतनी गहरी चढ़ती है,
रिश्तों की तासीर शराब जितनी होती है।

52. कसकर पकड़ना होता है हथेलियों को,
किसी गिरते को संभालने के लिए,
ऐसे ही कसकर पकड़ने को होते हैं दिलों के जज्बात,
किसी रिश्ते को संभालने के लिए।

53. एक उम्र गुजर जाती है लोगों को समझने में,
गुजरी उम्र का एहसास पुरानी हड्डियों में रह जाता है,
कहीं किसी मोड़ पर जो संभाले न गए रिश्ते,
उसकी टीस का नमक कहीं दिलों में रह जाता है।

54. कोई है चलाता है इस दुनिया को, उसने जादुई छड़ी को छिपा रखा है,
ढलती शाम के बादलों को देखो, उसने जलता सूरज छिपा रखा है,
हर इंसान ने अच्छे रिश्तों के पीछे एक राज छिपा रखा है।

Best 65+ Brother In Law shayari in Hindi,
Image: Shutterstock

55. तुम जरा बदले-बदले से हो, कोई बात है क्या,
कुछ हो तो कह दो कोई राज है क्या,
तुम्हारा है जो वो तुम्हारा ही रहेगा,
अच्छा सुनो,
किसी बात को मन में दफना रखा है क्या?

56. सांसों की जितनी कीमत है, उतना ही तुम जरूरी हो,
आंखों में जैसे पलकें हैं, उतना तुम पास हमारे हो,
जब सब रूठे, तो तुमसे मिलकर हर गम पुराना लगता है,
ऐसे वैसे जैसे भी हो, तुम रिश्तेदार हमारे हो।

57. पत्नी से जुड़े कुछ रिश्ते गहरे ही नहीं अजीब भी होते हैं,
ये जुड़ते हैं क्योंकि ये लिखे नसीब में होते हैं,
जो भी हो सारे ही रिश्तेदार दिल के अजीज होते हैं,
लेकिन देखा है मैंने मुश्किलातों में सिर्फ आप करीब होते हैं।

58. कुछ ऐसा रिश्ता है हमारे बीच,
हाथ हम मिलाते नहीं लोगों के बीच,
चाहे जितना भी मनमुटाव क्यों न हों,
लेकिन, खूब प्यार भी है हम दोनों के बीच।

59. हमारे रिश्ते की खासियत यही है जनाब,
एक सिर्फ पूछता है हर दम सवाल,
और दूसरा ढूंढता रहता है उनका जवाब।

60. आपका रिश्ता पाया है मैंने पत्नी के रिश्ते से,
शायद इसलिए लगते हैं आप मुझे फरिश्ते से।

61. हम शोर नहीं मचाते,
हम ढोल नहीं बजाते,
अपनेपन और रिश्ते का,
हम सरेबाजार मखौल नहीं उड़ाते,
क्योंकि हम जानते हैं कैसे रिश्ते हैं निभाए जाते।

62. पति से जुड़े हर रिश्ते का सम्मान हम करते हैं,
हरदम सभी की सलामती की दुआ हम करते हैं,
कच्चे होते हैं रिश्तों के धागे, ऐसा लोग कहते हैं,
कोई हमसे पूछे, तो हम कहें कि ये कच्चे नहीं सच्चे होते हैं।

63. दिल के जज्बात को दबाकर,
उम्मीदों को दफनाकर,
सबको बेगाना बनाकर,
कहां जाओगे आप अपनों को भुलाकर?

64. चाहे जो हो, हर दम खुद का ख्याल रखना,
जीवन में किसी चीज का मलाल न रखना।

65. हमें हर हाल में हर रिश्तों को निभाना है,
चाहे जो भी हो स्थिति उसका सामना करना है।

66. रिश्ता वो लोग ही अच्छे से निभाते हैं,
जो वक्त-वक्त पर अपने रिश्ते के लिए झुक जाते हैं।

शायरी फॉर ब्रदर इन लॉ और ब्रदर इन लॉ कोट्स की मदद से आप अपने इस प्यारे रिश्ते को और भी मजबूत बना सकते हैं। इन शायरियों को हमने खास ब्रदर इन लॉ के साथ आपके रिश्ते को ध्यान में रखते हुए लिखा है। भावनाओं से भरे इन कोट्स और शायरियों को आप अपने ब्रदर इन लॉ को भेजकर अपने रिश्ते में मिठास को बढ़ा सकते हैं। ये शायरियां चाशनी की तरह इस रिश्ते की खटास को काटकर इसे और मजबूत बना सकती हैं। इसी तरह शायरी पाने के लिए जुड़े रहें स्टाइलक्रेज के साथ।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख