
Shutterstock
कुछ लोगों की मुस्कान इतनी प्यारी होती है कि उसे देखते ही कुछ देर के लिए लोग अपनी परेशानियों और दुख-दर्द को भूल जाते हैं। बेशक, ऐसी मुस्कान के लोग कायल हो जाते हैं, लेकिन उसकी तारीफ करने के लिए शब्दों को बुन नहीं पाते हैं। कोई बात नहीं, इसमें आपकी मदद स्टाइलक्रेज का यह लेख करेगा। हम उन सभी भावनाओं को शब्दों में पिरोकर यहां चेहरे पर मुस्कान शायरी और कोट्स के रूप में लेकर आए हैं। मुस्कान पर आधारित इन कोट्स, मैसेज और बच्चे की मुस्कान शायरी की मदद से आप उस स्माइल की तारीफ कर सकते हैं, जिस पर आप फिदा हो गए हैं।
स्क्रॉल करें
आर्टिकल के पहले भाग में हम खास आपके लिए लेकर आए हैं, क्यूट स्माइल कोट्स।
विषय सूची
क्यूट स्माइल कोट्स- Cute Smile Quotes in Hindi
कुछ लोगों की मुस्कराहट बहुत क्यूट होती है। उनकी इस मुस्कराहट की तारीफ शायराना अंदाज में करने के लिए हम नीचे कुछ बेहतरीन चेहरे पर मुस्कान शायरी दे रहे हैं।
- तुम्हारी मुस्कान एक ऐसा वरदान है,
जो हर गम को भूला देती है,
रोते हुए व्यक्ति भी देख लें,
तो उसके चेहरे पर हंसी ला देती है।
- आप यूं ही मुस्कुराते रहें,
खुशियों के लम्हे सजाते रहें,
गम आए न कभी जीवन में,
आप इतनी दुआएं पाते रहें।
- तुम्हारी मुस्कान ही,
तुम्हारी पहचान बन जाएगी,
देख लेना एक दिन तुम्हारी मुस्कान,
तुम्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।
- तुम्हें मुस्कुराते देख फूल खिल जाते हैं,
रूठे हुए दिल भी मिल जाते हैं,
कभी दूर हो जाओगे आप,
यहीं सोचकर हम भी डर जाते हैं।
- फूलों की तरह जिंदगी मुस्कुराएगी,
तुम्हें हंसता देख हर ख़लिश मिट जाएगी,
जश्न मनाना हर पल का,
जीवन में तुम्हारे इतनी खुशियां आएंगी।
- राह में जब भी मिलना,
हंसते हुए मिलना,
तेरे मुस्कान की वजह से ही होता है,
हमारा मिलना जुलना।
- गुलजार भी लिखते होंगे,
तेरे मुस्कान पर शायरी,
इतनी हसीन है मुस्कान तुम्हारी,
भर गई होंगी उनकी कई डायरी।
- रेगिस्तान में बरसात ला दे, ऐसी है आपकी मुस्कान,
क्या करें, आप अभी भी है इस बात से अनजान।
- सारा जहां जीत लेता है, वो जो मुस्कुराना जानता है,
दूसरों की गलतियों को भुलाकर अपनाना जनता है।
- तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं।
- तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है।
- हार कर भी मुस्कुराना ही तेरी जीत है,
बीते लम्हों को भूल जाना ही दुनिया की रीत है।
- आपकी मुस्कान थकान में विश्राम है,
अंधकार में उजाला है,
गम में खुशियों की प्याली है,
आपकी तो बात ही निराली है।
- तेरी मुस्कराहट में कमी नहीं होगी,
आंखों में कभी नमी नहीं होगी,
मिलेगी खुशियां तुम्हें बेमिसाल,
ऐसी हमारी हर दुआ होगी।
- चेहरे पर हमेशा मुस्कान सजाकर रखना,
सबसे हमेशा ऐसे ही अच्छा व्यवहार बनाकर रखना।
- मौसम बदल जाते हैं, तेरे मुस्कुराने पर,
प्यारा-सा एहसास होता है तेरे आने पर।
- हर रोग-दोष दूर हो जाएगा,
जब व्यक्ति खुलकर मुस्कुराएगा,
अपनी मुस्कुराहट से ही वह,
अपनों के चेहरे पर भी खुशियां लाएगा।
- दूसरों को हंसाने में जो आनंद है,
वो कहीं और नहीं आएगा,
गम मेरे यार को छू नहीं पाएगा।
- पानी की शीतलता की तरह मुस्कान है तेरी,
देखकर इसे बूझ जाती है बेचैनी की प्यास मेरी।
- तुम्हारी मुस्कान से हसीं दुनिया में कुछ नहीं,
कभी भी जिंदगी में तुम उदास होना नहीं,
सबको हमेशा हंसाती रहना,
मुझे बस इतना ही है तुमसे कहना।
- क्यूट इस्माइल है तेरी,
ये जान ले रही है मेरी,
हो गया हूं फना मैं तुझ पर,
चाहता हूं कर दूं जिंदगी न्योछावर तुझ पर।
लेख को पढ़ते रहें
आगे हम ब्यूटीफुल स्माइल कोट्स और मुस्कान पर शायरी लेकर आए हैं।
ब्यूटीफुल स्माइल कोट्स- Beautiful Smile Quotes in Hindi
Image: Shutterstock
किसी की मुस्कान पर दिल फिदा हो गया है, तो इन ब्यूटीफुल स्माइल कोट्स और हंसी पर शायरी की मदद से आप उसकी तारीफ कर सकते हैं। चलिए, नीचे इन्हें पढ़ते हैं:
- तेरी मुस्कराहट ही है तेरा गहना,
इस गहने ने हमेशा है संग तेरे रहना,
जब-जब तुमने है अपनी मुस्कान को बिखेरा,
दुनिया का हर रंग उसके सामने लगा फीका।
- तुम्हारी सुंदरता और भी बढ़ जाती है,
जब तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
- चंद लम्हों के लिए ही सही
किसी की मुस्कान बन जाना,
बहुत सुना है तुम्हारी मुस्कान के बारे में,
किसी दिन हमें भी मुस्कुरा कर दिखाना।
- जिंदगी हो जाएगी बहुत आसान,
अगर जान लो इसे जीने का सही ज्ञान,
बस मुस्कुराते रहना हमेशा,
क्योंकि यही है एक वरदान।
- एक मुस्कान कठोर दिल को भी पिघला सकती है,
बैरियों से हंसकर बात करने पर उन्हें भी अपना बना सकती है।
- अपनी हसीन मुस्कान को यूं ही रहने देना,
कभी इन आंखों से आंसूओं को बहने न देना।
- जीवन में तुम्हें खुशियां मिले अपार,
पूरी दुनिया करे तुमसे प्यार,
कोई न रखे बैर भाव
ऐसा हो तुम्हारा संसार।
- मुसीबत की घड़ी में भी मुस्कुराना चाहिए,
खुशियों को अपनों के साथ बांटना चाहिए।
- मुस्कुराने पर एक नई ताजगी का एहसास होता है,
दूसरों को भी अपनेपन का एहसास होता है,
छोटी-से-छोटी बात को मुस्कुराने की वजह बना लेना,
चेहरे पर कभी गम की परछाई न पड़ने देना।
- मुस्कुराना सबसे अच्छा मेकअप होता है,
इसे जो लगा ले वह सबसे सुंदर होता है।
- किसी के चेहरे की प्यारी-सी मुस्कान,
दूसरे की मायूसी को हटा सकती है,
कुछ पल में ही उसके दुख को मिटा सकती है।
- दूसरों को देखकर हमेशा मुस्कुरा देना,
कितनी खूबसूरत है आपकी जिंदगी उन्हें भी बता देना।
- जिंदगी से कभी शिकायत न करना,
हर मुसीबत की लड़ाई को हंसकर लड़ना,
जीत होगी हर लड़ाई में तुम्हारी,
बस चेहरे पर रखनी होगी मुस्कुराहट पुरानी।
- तुम्हारे चेहरे पर हो सुबह-शाम मुस्कान,
दर्द क्या होता है इससे तुम रहो अनजान,
हर पल अच्छे कर्म करते रहना,
इससे ही तुम बन पाओगे महान।
- हंसते और हंसाते जाओ,
प्यार के लम्हे सजाते जाओ,
गीत कैसा भी क्यों न हो,
खुलकर गुनगुनाते जाओ।
- अरमानों से भरा आशियाना हो तुम्हारा,
खुशियों से भरा कल हो तुम्हारा,
गम न आए कभी जीवन में,
ऐसा आने वाला हर पल हो तुम्हारा।
- तेरा रास्ता हो जाएगा आसान,
जब जुबां पर हो मुस्कान,
मिलेगी तरक्की इतनी,
कि पूरे हो जाएंगे सारे अरमान।
- हमेशा के लिए तुम्हारी मुस्कान बनी रहे,
कामयाबी तुम्हारी शान बनी रहे,
रब इतनी महर करे तुम पर,
बड़े लोगों में तुम्हारी पहचान बनी रहे।
- गिर कर उठना सीखना है तुम्हें,
मुस्कुरा कर नसीब लिखना है तुम्हें।
- आपकी मुस्कान से राह के कांटे फूल बन जाएंगे,
आपकी सफलता के परचम हर जगह लहराएंगे।
- तेरी मुस्कान से ही चलती हैं सांसें मेरी,
जल्दी आ जा मिलने अब न कर देरी।
स्क्रॉल करें
चलिए, अब जानते हैं कुछ बेहतरीन बेबी स्माइल कोट्स और बच्चे की मुस्कान शायरी।
बेबी स्माइल कोट्स – Baby Smile Quotes in Hindi
Image: Shutterstock
बच्चों की मुस्कान बहुत ही प्यारी होती है, जिसे देखते ही दिल खुश हो जाता है। अगर आपको भी किसी बच्चे की स्माइल पसंद है और उसकी तारीफ शायराना अंदाज में करना चाह रहे हैं, तो नीचे दिए बेबी स्माइल कोट्स और हंसी पर शायरी को पढ़ें।
- क्यूट स्माइल है और नादान-सा चेहरा,
हो रहा है इसका असर दिल पर गहरा।
- डिम्पल भी आते हैं, जब मुस्कुराते हो तुम,
यूं ही रहना कभी अपनी मुस्कान को न होने देना गुम।
- भोलापन तेरे चेहरे से झलकता है,
फूलों की खुशबू-सा तू महकता है,
जब भी तू अपनी मुस्कान बिखेरता है,
तब-तब बादल भी खुशी में बरसता है।
- ईश्वर का स्वरूप होते हैं बच्चे,
दिल के होते हैं बहुत सच्चे,
अपनों से दूर हो कर रो देते हैं बच्चे,
प्यार-दुलार करने पर मुस्कुरा देते हैं बच्चे।
- मासूमियत तेरे चेहरे से झलकती है,
तेरी मुस्कान कुछ तो कहती है,
सच कहूं तो इसे देखे बिना,
मेरी शाम नहीं गुजरती है।
- तेरी मुस्कान को देखने का सुरूर ऐसा चढ़ा,
पूरे दिन देखते रहे फिर भी समय कम पड़ा।
- चेहरे का नूर और भी बढ़ जाता है,
मुस्कान तेरी देखे बिना मुझसे रहा नहीं जाता है,
तेरा हंसी से ज्यादा मुझे कुछ नहीं भाता है।
- कितनी दिलकश है हंसी तेरी, यह कह रहा है दिल मेरा,
मन करता है इसे देखने के लिए, डाल लूं तेरे घर पर डेरा।
- तेरी हंसी, अपनों को खुश रखती है,
तेरी मुस्कान अपनों को सुकून देती है,
कुछ तो खास है तेरी हंसी में,
जो ये हर पल मेरे आंखों में रहती है।
- तेरी मुस्कान कभी कम न हो खुदा से यह फरियाद करते हैं हम,
हर दिन सुबह उठकर सबसे पहले तुम्हें याद करते हैं हम।
- चांद-तारे भी करते हैं तेरी मुस्कान की बातें,
वो भी रोज इसे देखने के लिए आसमान में हैं छातें।
- इस मुस्कान को कभी खो न देना,
थोड़ी-सी तकलीफ होने पर रो न देना,
मिले खुशियां तुम्हें बेमिसाल,
बस मेरा रब से है यही कहना।
- कोमल-सा शरीर है,
प्यारी-सी मुस्कान है,
दिखने में नन्ही है,
पर यह सबकी जान है।
- खुदा जमी पर तुम्हें भेजकर खुद रोया होगा,
तेरी मुस्कान देखे बिना वो कैसे सोया होगा।
- तुम नन्ही-सी जान,
तुम हो अपनों की शान,
देखकर तुम्हें लगा पूरे हुए सारे अरमान,
बहुत हसीन है बेटी तुम्हारी ये मुस्कान।
- आईना भी तुम्हें देखने के लिए मजबूर है,
उन्हें भी तेरे मुस्कान का चढ़ा सुरूर है।
- मुस्कुराने की कला हमने तुमसे सीख ली,
इस मुस्कान पर लिखकर हमने डायरियां भर लीं।
- गम आए, तो उसे मुस्कान से छुपा देना,
रोज यूं ही बेवहज मुस्कुरा देना।
- हर दिन सुबह उठकर मुस्कुराना,
सूरज को भी अपनी मुस्कान दिखाना।
- लफ्ज कम पड़ जाएंगे तेरी मुस्कान के लिए,
हम भी आतुर है फिर से तुझे देखने के लिए।
अब लोगों की मुस्कान की तारीफ करने के लिए आपके पास 60 से भी ज्यादा शायरियों का स्टॉक है। ये सभी शायरियां खास आपके लिए लिखी गई हैं, जिनकी मदद से आप अपनों की मुस्कुराहट की तारीफ कर सकते हैं। बस अब बिना देर किए अपने एहसास को शब्दों का लिबास पहनाकर उस हसीन मुस्कान वाले या वाली के पास भेज दीजिए। आखिर तारीफ किसे पसंद नहीं होती। यह तारीफ उस हंसी मुस्कान वाले को मुस्कुराने का एक और मौका दे देगी। हम उम्मीद करते हैं कि यहां दी गईं मुस्कान पर शायरी आपको पसंद आई होंगी। इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते हैं।