
50+ Teachers Day Quotes and Shayari in Hindi – शिक्षक दिवस (टीचर्स डे) पर शायरी और कोट्स
‘गुरुर ब्रह्मा गुरु र विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरु वे नमः’ संस्कृत का यह श्लोक गुरु के महत्व को बहुत अच्छी तरह से समझाता है। गुरु एक निर्माता, रक्षक, प्रगति में मदद करने वाला और दुखों को दूर करने वाला माना जाता है। शिक्षक भी हमारे गुरु हैं, जो हमें जीवन में कुछ अच्छा करने और आगे बढ़ने में हमारी मदद करते हैं। यही वजह है कि इनके सम्मान में प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस मनाया जाता है। अगर आप इस टीचर्स डे अपने अध्यापक को खास महसूस करवाना चाहते हैं, तो स्टाइलक्रेज के इस लेख में दिए गए टीचर्स डे कोट्स उन्हे भेज सकते हैं। अपने गुरु को हैप्पी टीचर्स डे बोलने के लिए यहां दी गईं टीचर्स के लिए शायरी मददगार साबित होंगी। तो आइए, नजर डालते हैं इन टीचर्स डे कोट्स पर।
जानें विस्तार से
टीचर्स के लिए शायरी पढ़ने से पहले जानते हैं कि टीचर्स डे कब है।
विषय सूची
टीचर्स डे (शिक्षक दिवस) कब है?
टीचर्स डे कब है, अगर आपको नहीं पता, तो हम बता दें कि भारत में प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को टीचर्स डे मनाया जाता है। यह भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। हालांकि, अलग-अलग देशों में टीचर्स डे अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है।
आगे पढ़ें
यहां पढ़ें कुछ बेहतरीन टीचर्स डे कोट्स इन हिंदी।
टीचर्स के लिए शायरी – Teachers Quotes in Hindi
नीचे पढ़ें 50 से भी ज्यादा शिक्षक दिवस पर सुविचार।
1. मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए शुक्रिया,
मुझे सही-गलत बताने के लिए शुक्रिया,
मुझे आसमान छूने की ताकत देने के लिए शुक्रिया,
मेरे गुरू, मुझे अलग पहचान देने के लिए शुक्रिया।
हैप्पी टीचर्स डे!
2. सच-झूठ को पहचानने की ताकत देते हैं आप,
सही-गलत में फर्क सिखाते हैं आप,
जब कुछ भी समझ नहीं आता है,
हाथ पकड़कर राह दिखाते हैं आप।
3. जो बनाए हमें अच्छा इंसान,
जो दे हमें नई पहचान,
जिनकी राह पर चलकर हमें मिले मान,
इस टीचर्स डे, हमारा उनको प्रणाम।
4. किताबी ज्ञान के अलावा, जीवन जीने का तरीका,
और व्यक्तित्व निखारने का ज्ञान भी देते हैं टीचर्स।
हैप्पी टीचर्स डे।
5. शून्य व्यक्ति को शून्य का ज्ञान देते हैं टीचर्स,
किसी अंक में शून्य जुड़ जाने का महत्व बताते हैं टीचर्स।
6. गुरु ने शान्ति का पाठ पढ़ाया,
अज्ञान का अंधकार मिटाया,
अच्छे-बुरे में फर्क सिखाया,
हर वक्त सही रास्ता दिखाया।
7. अच्छे शिक्षक से ही हो सकता है, सफल राष्ट्र का निर्माण,
क्योंकि, एक अच्छा शिक्षक ही बना सकता है, आपको सही इंसान।
8. अक्षर लिखना-पढ़ना हमें सिखाते,
हर शब्द का मतलब हमें बताते,
कभी प्यार करते, कभी डांटते,
लेकिन, सही ढंग से जीवन जीना सिखाते।
Shutterstock
9. माता-पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के शिक्षक भी गुरु हैं,
हमारे जीवन का अनुभव भी गुरु है,
जो दे सही ज्ञान हमें,
हर वो इंसान और घटना भी गुरु है।
स्क्रॉल करें
10. जो दे ज्ञान का भंडार,
जो दे खुशियां अपार,
जो दे प्यार भरमार,
खेल-खेल में भी जो शिक्षक पढ़ाए पाठ,
विद्यार्थी के लिए वो शिक्षक है संसार।
11. गुरु आपके उपकारों का कैसे हम चुकाएं मोल,
हम छात्रों के लिए आप जैसा गुरु है सबसे अनमोल।
12. क्या गुरु-दक्षिणा दूं,
हर वक्त मैं यही सोचूं,
आपके ज्ञान का ऋण न दे सकूं,
अगर अपना जीवन भी आपके नाम कर दूं।
13. शिक्षक वो कलाकार है, जो मिट्टी को आकार दे सकता है,
यह वो कलाकार है, जो हर बच्चे का सपना साकार कर सकता है।
14. ले गए अपने छात्रों को उस मुकाम पर,
कि गर्व से ऊपर उठ गया सबका सिर,
आपके कारण ही यह स्कूल बना विद्या का घर,
आप हो हम सबके लिए हमारे प्यारे सर।
हैप्पी टीचर्स डे!
Shutterstock
और पढ़ें
15. माता-पिता भी होते हैं गुरु, क्योंकि
उन्हीं के सहारे हम करते हैं सीखना शुरू।
16. अनपढ़ को पढ़ना सिखाये,
ना समझ को समझ सिखाये,
भटकों को सही रास्ता दिखाये,
यह गुरु ही तो है जो,
अनजान छात्र को अपना बनाये।
17. अज्ञानता का अंधकार करे दूर,
हमारे ऐसे गुरु पर हमें है गुरुर।
18. गुरु बच्चों को पढातें हैं,
गुरु बच्चों को समझाते हैं,
गुरु ज्ञान का पाठ सिखाते हैं,
गुरु ही किसी को अच्छा इंसान बनाते हैं।
19. जीवन जीना सिखाये शिक्षक,
ज्ञान की कीमत सिखाये शिक्षक,
सही रास्ता दिखाये शिक्षक,
सिर्फ किताबें होने से कुछ नहीं होता,
अगर सही मेहनत से न पढ़ाये शिक्षक।
20. ज्ञान की ज्योत जलाई आपने,
सही शिक्षा दी आपने,
जब भी कभी भटके हम,
सही राह दिखाई आपने।
21. आपने न सिर्फ हमें ज्ञान दिया,
आपने हमें प्रेरित भी किया।
हैप्पी टीचर्स डे !
22. आपने हमें इतना जागरूक बनाया,
आप ही की वजह से हमने इतना नाम कमाया।
हैप्पी टीचर्स डे !
23. आपने शिक्षा का महत्व सिखाया,
हमें सच्चा और अच्छा इंसान बनाया।
हैप्पी टीचर्स डे !
Shutterstock
24. गणित के सवालों को आपने सुलझाया,
भूगोल में अटके तो रास्ता दिखाया,
विज्ञान का ज्ञान आपने समझाया,
शिक्षक होने का हर फर्ज आपने निभाया।
पढ़ते रहिये
25. आपकी वजह से हमने इतनी शोहरत कमाई,
हमारे प्यारे टीचर, आपको शिक्षक दिवस की बधाई।
26. शिक्षक जीवन को प्रेरित करने और ज्ञान बढ़ाने का मूल हैं,
हर छात्र के लिए शिक्षक ही तो अनमोल होते हैं।
27. जो अंधेरे से उजाले में लाए,
जो ज्ञान का दीपक जलाये,
वो ही शिक्षक कहलाए।
28. जो बुद्धिहीन को बनाए बुद्धिमान,
जो अज्ञानी को दे ज्ञान,
ऐसे ही शिक्षक से होगा हमारा देश महान।
29. आपने हमें पढ़ना-लिखना सिखाया,
आपने ज्ञान दिया, अनुशासन सिखाया,
आपने ही हमें सफल इंसान बनाया।
30. माता-पिता ही हैं हमारे प्रथम गुरु, ,
उन्हीं के वजह से हमने किया लिखना-पढ़ना शुरू।
31. सहनशीलता का प्रतीक,
छात्रों के करीब,
हर दिल अजीज,
हमारे प्यारे गुरु जी।
32. अपने छात्र की सफलता के लिए जो करे कामना,
उस शिक्षक को शिक्षक दिवस की शुभकामना।
33. वक्त भी किसी गुरु से कम नहीं,
फर्क बस इतना है गुरु सिखाकर परीक्षा लेता है,
वक्त परीक्षा लेकर सिखाता है।
वक्त को हैप्पी टीचर्स डे!
34. एक शिक्षक ही किसी की सफलता की सीढ़ी होता है और आप उन्हीं शिक्षकों में से एक हैं।
हैप्पी टीचर्स डे!
35. जो खेल-खेल में पाठ पढ़ाए,
जो हर वक्त सही राह दिखाए,
जो सही-गलत समझाए,
उन्हें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
36. हर शिक्षक चाहता है कि उसका विद्यार्थी बहुत आगे बढ़े और सफल हो,
क्योंकि, विद्यार्थी की सफलता में ही शिक्षक का मान-सम्मान छिपा है।
37. भले ही इंटरनेट पर है बहुत ज्ञान,
पर गुरु कराता है अच्छ-बुरे की पहचान।
38. जितनी उन्नति करें हम,
गुरु का महत्व होगा न कम।
जुड़े रहिये
39. बिना तेरे सहारे के नहीं हो सकते हम आगे,
तेरे ही ज्ञान से तो सारा संसार जागे।
40. हम आगे गुरु हमारे पीछे,
विद्यार्थी की जीत से ही एक गुरु जीते।
41. कलम चलाना जिसने सिखाया,
वो गुरु ही है जिसने मार्ग सही दिखाया।
42. गुरु शिष्य को हमेशा कुछ न कुछ सिखाते हैं,
गुरु के ज्ञान हमेशा शिष्य को मुसीबत से बचाते हैं।
43. गुरु के त्याग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता,
आपके इस त्याग के लिए हम विद्यार्थियों का आपको धन्यवाद।
Shutterstock
44. आप शिक्षकों से मुझे मिला ढेर सारा ज्ञान,
आप सभी को मेरा आदर भरा प्रणाम।
45. सभी शिक्षकों को हम विद्यार्थियों का प्रणाम,
आप लोगों से ही हमें मिला ढेर सारा ज्ञान।
जारी रखें पढ़ना
46. जीवन को सफल बनाने में एक सही शिक्षक ही मदद कर सकता है।
हमारे जीवन में आप ही हैं वो शिक्षक।
हैप्पी टीचर्स डे!
47. माता-पिता जीवन दान देते हैं।
जीने की कला शिक्षक सिखाते हैं।
48. छात्रों के लिए त्याग करने वाला शिक्षक कहलाता है,
ऐसे टीचर्स के लिए टीचर्स डे साल में एक बार आता है,
ये दिन टीचर्स के महत्व को दर्शाता है,
हर वो छात्र भाग्यशाली है, जो आपके जैसे शिक्षक पाता है।
49. आप जैसा शिक्षक देता है शिक्षा का वरदान,
हम छात्र करते हैं दिल से आपका सम्मान।
हैप्पी टीचर्स डे!
50. अक्षर लिखना हमें सिखाते,
शब्दों का ज्ञान बढ़ाते,
सही-बुरे का पाठ पढ़ाते,
कभी प्यार से, कभी डांट के समझाते,
वो ही सच्चे शिक्षक कहलाते।
51. जब अध्यापक सच्चे दिल से पढ़ाते हैं,
छात्र उस सीख और ज्ञान को कभी भूल नहीं पाते हैं।
हैप्पी टीचर्स डे!
तो ये थे कुछ बेहतरीन टीचर्स डे कोट्स। इनमें से अपने पसंदीदा टीचर्स डे कोट्स इन हिंदी का चुनाव कर अपने प्यारे टीचर को भेजें और उन्हें एहसास दिलाएं कि वो आपके लिए कितने खास हैं। शिक्षक दिवस में सिर्फ शिक्षक को ही नहीं बल्कि हर उस व्यक्ति को हैप्पी टीचर्स डे विश करें, जिन्होंने आपको आगे बढ़ना सिखाया। आप चाहें, तो ये टीचर्स डे शायरी किसी गिफ्ट के साथ भी लिखकर अपने स्पेशल टीचर को दे सकते हैं।

Latest posts by Arpita Biswas (see all)
- अंकुरित अनाज (स्प्राउट) के 10 फायदे और नुकसान – Sprouts Benefits and Side Effects in Hindi - January 11, 2021
- जोंक थेरेपी के 8 फायदे और नुकसान – Leech Therapy Benefits and Side Effects in Hindi - January 5, 2021
- स्लीप पैरालिसिस (नींद पक्षाघात) के कारण, लक्षण और इलाज – Sleep Paralysis in Hindi - January 5, 2021
- रागी के फायदे, उपयोग और नुकसान – Ragi (Finger Millet) Benefits and Side Effects in Hindi - January 4, 2021
- सिर दर्द के कारण, लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार – Home Remedies for Headache (Sir Dard) in Hindi - December 31, 2020
