थायराइड के लिए बेहद आसान और फायदेमंद योग – 15 Best Yoga for Thyroid in Hindi

Written by , MA (Mass Communication) Anuj Joshi MA (Mass Communication)
 • 
 

सरल, सहज और स्वास्थ्य से भरपूर जीवन जीने का एकमात्र तरीका योग है। भारतवर्ष में वर्षों से योग किया जा रहा है। योग करने से न सिर्फ शरीर स्वस्थ होता है, बल्कि मन भी शांत रहता है। हालांकि, इन दिनों योग करने के कई तरीके प्रचलित हो चुके हैं, लेकिन सभी का उद्देश्य स्वस्थ तन और मन से है। आजकल जिस तरह से हमारा जीवन अति व्यस्त और विभिन्न कठिनाइयों से भरा हुआ है, उसके मद्देनजर योग का महत्व और बढ़ जाता है। हमारी एक गलती कई तरह की शारीरिक परेशानियों को जन्म दे सकती है और थायराइड भी उन्हीं में से एक है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम हाइपोथायरायडिज्म के यौगिक उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। यहां हम बताएंगे कि किसी तरह के योग करने से इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है।

नीचे है जरूरी जानकारी

लेख के पहले भाग में हम बताएंगे कि थायराइड ग्रंथि क्या है और इसे योग से कैसे ठीक रखा जा सकता है।

क्या है थायराइड ग्रंथि और क्या योग थायराइड फंक्शन में सुधार कर सकता है? – What is Thyroid Glands & How Can Yoga Help to Improve Thyroid Function In Hindi

थायराइड कोई रोग न होकर गर्दन में पाई जाने वाली एक ग्रंथि का नाम है। यह ग्रंथि शरीर में मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करती है। हम जो कुछ भी खाते हैं, यह ग्रंथि उसे ऊर्जा में बदलने का काम करती है। साथ ही हृदय, हड्डियों, मांसपेशियों व कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित कर सकती है। इसके अलावा, यह ग्रंथि दो तरह के हॉर्मोन का भी निर्माण करती है। एक है टी3 यानी ट्राईआयोडोथायरोनिन और दूसरा टी4 यानी थायरॉक्सिन है। जब ये दोनों हॉर्मोन असंतुलित हो जाते हैं, तो वजन बढ़ने या कम होने लग सकता है, जिसे आम बोलचाल में थायराइड कहा जाता है। थायराइड की समस्या मुख्य रूप से दो तरह की होती है – हाइपो थायराइड व हाइपर थायराइड (1)

थायराइड की समस्या में सुधार करने के लिए योग प्रभावी साबित हो सकता है। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) की वेबसाइट पर पब्लिश एक मेडिकल रिसर्च में दिया हुआ है कि 6 महीने तक नियमित रूप से योग अभ्यास करने पर कोलेस्ट्रॉल के स्तर व सीरम थायराइड स्टिम्युलेशन हॉर्मोन (टीएसएच) में सुधार हो सकता है। साथ ही हाइपोथायरायडिज्म के रोगियों में थायरोक्सिन (एक प्रकार का थायराइड हॉर्मोन) की जरूरत को कम करने में भी मदद कर सकता है। इससे थायराइड फंक्शन में सुधार हो सकता है (2)

स्क्रॉल करें

चलिए, अब जानते हैं कि थायराइड व्यायाम में क्या-क्या शामिल है।

थायराइड के लिए योगासन – 15 Effective Yoga Asanas for Thyroid in Hindi

थायराइड में कौन सा योग करना चाहिए, बताने से पहले हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि योग का फायदा तभी होता है, जब उसे सही तरीके और मन से किया जाए। योग का प्रथम नियम यही है कि इसे बिना कष्ट व जोर लगाए करना चाहिए। यहां हम एक-एक करके थायराइड व्यायाम के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, जो थायराइड में लाभकारी हो सकते हैं।

1. उज्जायी प्राणायाम

Ujjayi pranayama
Image: Shutterstock

उज्जायी प्राणायाम फॉर थायराइड यानी थायराइड के लिए उज्जायी प्राणायाम जरूर करना चाहिए। इस योग का असर गले वाले हिस्से पर पड़ता है। इसके अलावा, जिन लोगों को थायराइड असंतुलन की समस्या होती है, उन पर इसका वार्मिंग प्रभाव मदद कर सकता है। इससे थायराइड की समस्या को नियंत्रण में लाया जा सकता है (3)। उज्जायी प्राणायाम करने से थायराइड ग्रंथी में कंपन होता है, जिससे ये ग्रंथी ठीक तरह से काम कर पाती है। साथ ही इस आसन को करने से शरीर में ऊर्ज का संचार भी होता है।

करने की प्रक्रिया:

  • इसके लिए सबसे पहले जमीन पर पद्मासन या फिर सुखासन में बैठ जाएं।
  • गले को टाइट करके शरीर के अंदर सांस भरें। इस तरह सांस भरते समय एक आवाज आती है।
  • सांस लेते समय सीने को फुलाने की कोशिश करें।
  • इसके बाद अगर चाहें तो जालंधर बंध भी लगा सकते हैं। इसमें ठोड़ी को छाती के साथ चिपका देते हैं।
  • अब जब तक संभव हो सांस को रोककर रखें।
  • फिर दाहिनी अंगुठे से दाईं नासिका को बंद करें और धीरे-धीरे बांईं नासिका से सांस को छोड़ें।
  • इसके अलावा, दाईं नासिका को बंद किए बिना दोनों नासिकाओं से भी सांस छोड़ सकते हैं।

सावधानी : जिनका रक्तचाप कम है, उन्हें यह प्राणायाम नहीं करना चाहिए।

2. मत्स्यासन

Matsyasan
Image: Shutterstock

जैसा कि नाम से पता चलता है कि इसे करते समय शरीर मछली के आकार का हो जाता है। इसे इंग्लिश में फिश पोज योग कहते हैं। इस योग को करने पर थायराइड ग्रंथि के रक्त संचार में सुधार हो सकता है। साथ ही यह गले के तनाव को कम कर थायराइड ग्रंथि को उत्तेजित करने का काम कर सकता है, जो थायराइड की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है (4)। लिहाजा, मत्स्यासन को थायराइड का योग माना जा सकता है।

करने की प्रक्रिया:

  • जमीन पर पद्मासन की मुद्रा में बैठ जाएं और हाथों का सहारा लेते हुए धीरे-धीरे पीछे की ओर झुकते हुए पीठ के बल लेट जाएं।
  • अब हाथों की मदद से शरीर को ऊपर उठाएं और पैरों व सिर के बल पर शरीर को संतुलित कर लें।
  • इसके बाद बाएं पैर को दाएं हाथ से और दाएं पैर को बाएं हाथ से पकड़ लें।
  • इस दौरान, कोहनियां और घुटने जमीन से सटे होने चाहिए।
  • इस स्थिति में रहते हुए ही धीरे-धीरे सांस लेते व छोड़ते रहें।
  • करीब 30 सेकंड से एक मिनट तक इसी अवस्था में रहें।
  • इसके बाद सांस छोड़ते हुए हाथों का सहार लेते हुए लेट जाएं और फिर उठते हुए प्रारंभिक अवस्था में आकर सीधे बैठ जाएं।
  • इस तरह के करीब तीन-चार चक्र करें।

सावधानी : अगर कोई रीढ़ की हड्डी के किसी गंभीर रोग से ग्रस्त हैं, घुटनों में दर्द है, हर्निया है या फिर अल्सर है, तो इस योगासन को बिल्कुल न करें।

3. विपरीत करनी

 Do the opposite
Image: Shutterstock

थायराइड के लिए योग के तहत यह आसन जरूर करना चाहिए। इस आसन को करने पर थायराइड को उत्तेजित करने में मदद मिल सकती है, जिस कारण इससे जुड़ी समस्या से निपटने में मदद मिल सकती है (5) साथ ही यह रक्त संचार को बेहतर करने का काम कर सकता है। इससे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है।

करने की प्रक्रिया:

  • सबसे पहले दीवार के पास योग मैट को बिछा लें और दीवार की तरफ मुंह करके बैठ जाएं।
  • इसके बाद हाथों का सहारा लेते हुए पीछे की ओर झुक जाएं और कूल्हों व पैरों को ऊपर उठाकर बिल्कुल सीधे दीवार के साथ सटा लें।
  • बांहों को शरीर से दूर फैला लें और हथेलियां ऊपर की ओर रहें।
  • इस मुद्रा में करीब 5-15 मिनट तक रहें।
  • फिर घुटनों को मोड़ते हुए दाईं ओर घूम जाएं और सामान्य अवस्था में बैठ जाएं।

सावधानी : अगर किसी के पीठ या गर्दन में अधिक दर्द है, तो इस आसन को न करें। मासिक धर्म के समय महिलाओं को यह आसन नहीं करना चाहिए।

4. सर्वांगासन

Sarvangasan
Image: Shutterstock

यह तीन शब्दों से बना है। ‘सर्व’ का अर्थ सभी, ‘अंग’ का शरीर और ‘आसन’ का अर्थ मुद्रा से है। नाम के अनुसार ही इस योगासन के फायदे भी अनेक हैं। यह पूरे शरीर में खिंचाव लाने का काम कर सकता है। साथ ही यह गर्दन वाले भाग में रक्त संचार को ठीक करने का काम कर सकता है, जिससे थायराइड ग्रंथि को उत्तेजित किया जा सकता है। इससे थायराइड को बेहतर तरीके से काम करने में मदद मिल सकती है (4)। ऐसे में थायराइड में योग करने वालों के लिए सर्वांगासन करना अच्छा साबित हो सकता है।

करने की प्रक्रिया:

  • सबसे पहले जमीन पर योग मैट बिछाकर पीठ के बल लेट जाएं। हाथों को शरीर के साथ सीधा सटाकर रखें।
  • फिर पैरों को धीरे-धीरे ऊपर की ओर उठाएं।
  • इसके बाद कूल्हों व कमर को भी ऊपर की ओर उठा लें।
  • इसके बाद कोहनियों को जमीन पर टिकाते हुए पीठ को हाथों के जरिए सहारा दें और पैरों व घुटनों को ऊपर की ओर बिल्कुल सीधा कर दें। घुटने व पैर आपस में मिले हुए होने चाहिए। इस दौरान, शरीर का पूरा भार कंधों, सिर व कोहनियों पर होना चाहिए। साथ ही ठोड़ी छाती पर लगे।
  • इसी मुद्रा में करीब एक-दो मिनट तक रहें और लंबी-गहरी सांस लेते रहें।
  • अब वापस पैरों को पीछे की ओर ले जाएं व हाथों को सीधा करते हुए कमर को जमीन से सटाएं और पैरों को धीरे-धीरे वापस जमीन पर ले आएं।

सावधानी : जिन्हें गंभीर थायराइड, उच्च रक्तचाप की समस्या, कमर में दर्द, हर्निया, कमजोरी या फिर गर्दन व कंधे में चोट लगी है, तो उन्हें किसी प्रशिक्षक की देखरेख में यह आसन करना चाहिए।

पढ़ना जारी रखें

5. सेतु बंधासन

Sethu Bandhasan
Image: Shutterstock

सेतु बंधासन थायराइड का योग है, जो इस स्थिति में लाभकारी हो सकता है (3)। इस योग के दौरान होने वाली क्रिया का असर गर्दन वाले भाग पर पढ़ता है, जो थायराइड को बेहतर तरीके से काम करने में मदद कर सकता है। अब यह थायराइड में किस प्रकार फायदेमंद है, इस पर और वैज्ञानिक रिसर्च की आवश्यकता है।

करने की प्रक्रिया:

  • सबसे पहले घर के साफ स्थान पर योग मैट बिछाकर पीठ के सहारे लेट जाएं। इस समय हाथ सीधे होने चाहिए।
  • फिर आराम से पैरों को घुटनों से मोड़ते हुए हिप्स तक ले आएं।
  • इसके बाद हल्की गहरी सांस लेते हुए हिप्स और कमर को ऊपर की ओर उठाएं। इस समय दोनों हाथ जमीन पर होनी चाहिए। कमर वाले भाग को ऊपर उठाने के लिए ज्यादा जोर न लगाएं।
  • कुछ सेकंड इसी अवस्था में रहें और सामान्य गति से सांस लेते रहें।
  • फिर धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए हिप्स को जमीन पर ले आएं और पैरों को वापस से सीधा कर पहले वाली अवस्था में आ जाएं।
  • 15-20 सेकंड के लिए शरीर को आराम दें और फिर से इस आसन को करना शुरू करें।
  • इस योग को 10 से 15 मिनट तक कर सकते हैं।

सावधानी: अगर किसी के कमर में चोट लगी है या कमर, गर्दन और कंधों में दर्द है, तो इस योग को करने से बचें।

6. मार्जरी आसन

Margarie seat
Image: Shutterstock

मार्जरी आसन को अंग्रेजी में कैट पोज के नाम से जाना जाता है। इस आसन को करते समय शरीर बिल्ली के आकार में आ जाता है। इस संबंध में प्रकाशित एक वैज्ञानिक शोध के मुताबिक, मार्जरी आसन के नियमित अभ्यास से थायराइड ग्रंथि में सुधार हो सकता है, जिस कारण इससे जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में कुछ हद तक मदद मिल सकती है (4)

करने की प्रक्रिया:

  • इस योग को करने के लिए एक चटाई बिछाकर वज्रासन की मुद्रा में बैठ जाएं।
  • इसके बाद हाथों को सामने की तरफ फैलाकर जमीन पर रख दें। इस अवस्था में पीठ सीधी होनी चाहिए।
  • इस मुद्रा में शरीर बिल्ली की आकार का दिखाई देना चाहिए।
  • इसके बाद सांस छोड़ते हुए गर्दन को झुककर ठोड़ी को छाती से टिका लें और पेट वाले हिस्से को ऊपर की ओर उठाएं।
  • फिर धीरे-धीरे सांस लेते हुए सिर को ऊपर की तरफ उठाए और पेट वाले हिस्से को नीचे की तरफ दबाएं।
  • इस अवस्था में आने पर पीठ और चेस्ट वाले भाग में तनाव महसूस होगा। इस आसन को जोर जबरदस्ती के साथ न करें।
  • इस योग को 10 से 15 मिनट तक कर सकते हैं।

सावधानी : अगर इस आसन को करते समय कमर, गर्दन या पैर में दर्द महसूस हो, तो इस आसन को न करें।

7. जानुशीर्षासन

Janushirasan
Image: Shutterstock

इस योगासन का नाम दो शब्दों जानु यानी घुटने और शीर्ष यानी सिर के संयोग से बना है। इस आसन को थायराइड स्टिमुलेटिंग हॉर्मोन के लिए किए जाने वाले योग में शामिल किया जाता है, जो थायराइड की समस्या को ठीक करने में मदद कर सकता है (5)

करने की प्रक्रिया:

  1. योग मैट पर आराम से बैठ जाएं और पैरों को सामने की ओर फैला लें। रीढ़ की हड्डी को बिल्कुल सीधा रखें।
  2. अब बाएं घुटने को मोड़ते हुए बाएं तलवे को दाहिने जंघा के पास रखें और बाएं घुटने को जमीन से सटा दें।
  3. इसके बाद सांस लेते हुए हाथों को सिर के ऊपर सीधा उठाएं और कमर को दाहिनी तरफ घुमाएं।
  4. फिर सांस छोड़ते हुए आगे की ओर झुके और दाएं पैर के अंगूठे को हाथ से पकड़ने की कोशिश करें। साथ ही कोहनियों को जमीन से और सिर को घुटने से लगाने का प्रयास करें।
  5. कुछ सेकंड इसी अवस्था में रहें और सामान्य गति से सांस लेते रहें।
  6. इसके बाद सांस लेते हुए धीरे-धीरे ऊपर उठें और जब बिल्कुल सीधे हो जाएं, तो हाथों को नीचे कर लें।
  7. इस प्रकार एक चक्र पूरा हो जाएगा और फिर पूरी प्रक्रिया को दूसरे पैर से दोहराएं।

सावधानी : जिन्हें पीठ के निचले हिस्से या घुटनों में दर्द है, वो यह आसन न करें। साथ ही दस्त होने पर भी इसे नहीं करना चाहिए।

8. हलासन

Hallasan
Image: Shutterstock

थायराइड के लिए योग की लिस्ट में हलासन का नाम भी शामिल है। इस संबंध में प्रकाशित एक मेडिकल रिसर्च में दिया हुआ है कि हलासन थायराइड की समस्या से निपटने के लिए सबसे अच्छा आसन हो सकता है। यह आसन थायराइड ग्रंथि के कार्य प्रणाली को बेहतर कर सकता है, जिससे इससे जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है (4)

करने की प्रक्रिया:

  • सबसे पहले तो योग मैट पर पीठ के बल सीधा लेट जाएं और हाथों को भी शरीर से सटाकर सीधा रखें।
  • अब पैरों को घुटने से मोड़े बिना धीरे-धीरे ऊपर की ओर उठाएं और फिर सांस छोड़ते हुए पीठ को उठाते हुए पैरों को पीछे की ओर ले जाएं। पैरों की उंगलियों को जमीन से स्पर्श करने का प्रयास करें। ध्यान रहे कि इस अवस्था में हाथ बिल्कुल सीधे रहने चाहिए।
  • इस मुद्रा को ही हलासन कहते हैं। कुछ सेकंड तक इस अवस्था में रहते हुए सामान्य गति से सांस लेते रहें और फिर धीरे-धीरे मूल अवस्था में आ जाएं।
  • इस तरह के करीब तीन-चार चक्र प्रतिदिन करें।

सावधानी: जिन्हें सर्वाइकल व उच्च रक्तचाप है, वो इसे न करें।

9. बालासन

Balasan
Image: Shutterstock

यह आसन दो शब्दों बाल और आसन का समावेश है। यहां बाल का अर्थ बच्चे और आसन का अर्थ मुद्रा से है। इस आसन की खास बात यही है कि इसमें बच्चे जैसी मुद्रा में जाने का प्रयास किया जाता है। इस आसन का उपयोग रक्त संचार को बेहतर करने और तनाव को ठीक करने के साथ-साथ कमर, पीठ और रीढ़ की हड्डी के लिए फायदेमंद माना जाता है। इससे थायराइड पर भी सकारात्मक असर हो सकता है। फिलहाल, इस संबंध में कोई वैज्ञानिक रिसर्च नहीं है।

करने की प्रक्रिया:

  • एक साफ स्थान पर योग मैट या चटाई बिछाकर वज्रासन मुद्रा में बैठ जाएं।
  • फिर गहरी सांस भरते हुए हाथों को एक सीध में सिर के ऊपर उठा लें।
  • इसके बाद धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए सामने की तरफ झुकें। सामने की ओर झुकते समय तनाव हिप्स के जोड़ों वाले भाग में होना चाहिए न कि कमर के जोड़ों पर।
  • पूरी तरह सामने झुकने पर हथेलियां, कोहनी और सिर जमीन पर रखें।
  • कुछ सेकंड इसी मुद्रा में बने रहने की कोशिश करें और सामान्य रूप से सांस लेते व छोड़ते रहें।
  • अब गहरी सांस भरते हुए उठें और हाथों को सिर के ऊपर ले आएं। फिर वज्रासन में आ जाएं।
  • इस योग को लगभग 10 मिनट तक कर सकते हैं।

सावधानी : इस योग को गर्भवती महिलाओं, दस्त के रोगियों, घुटने में दर्द या चोट और हाई ब्लड प्रेशर वाले व्यक्ति को नहीं करना चाहिए।

10. उष्ट्रासन

Ustrasana
Image: Shutterstock

उष्ट्र का अर्थ होता है ऊंट। जब हम यह आसन करते हैं, तो हमारी मुद्रा लगभग ऊंट जैसी होती है, इसलिए इसे उष्ट्रासन कहा जाता है। इससे जुड़े एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार, इसे करने से गर्दन पर खिंचाव महसूस होता है, जिस कारण यह थायराइड में लाभदायक हो सकता है (3)

करने की प्रक्रिया:

  • इस योगासन को करने से पहले वज्रासन की मुद्रा में बैठ जाएं।
  • इस मुद्रा में घुटनों व पैरों के बीच करीब एक फुट की दूरी होनी चाहिए।
  • अब घुटनों के बल खड़े हो जाएं और सांस लेते हुए पीछे की ओर झुकें।
  • दाईं हथेली को दाईं एड़ी पर और बाईं हथेली को बाईं एड़ी पर रख दें।
  • ध्यान रहे इस दौरान गर्दन में किसी तरह का झटका न आए।
  • इसके बाद जांघें फर्श से समकोण दिशा में होनी चाहिए और सिर पीछे की ओर झुका होना चाहिए। इस मुद्रा में शरीर का पूरा भार बांह व पैरों पर होना चाहिए।
  • इसी अवस्था में रहते हुए धीरे-धीरे सांस लें और छोड़ें।
  • करीब एक मिनट तक ऐसे ही रहने के बाद धीरे-धीरे सामान्य अवस्था में आ जाएं।

सावधानी : जिन्हें उच्च रक्तचाप है, हर्निया की समस्या है, अधिक कमर दर्द है, हृदय रोग से पीड़ित हैं, उन्हें यह योगासन नहीं करना चाहिए।

अंत तक पढ़ें

11. धनुरासन

Dhanurasana
Image: Shutterstock

जहां अभी तक हमने कमर के बल लेटकर या फिर पीठ के बल झुकने वाले आसन बताए, वहीं यह आसन पेट के बल लेटकर किया जाता है। इसे करने से शरीर धनुष के समान लगता है, इसलिए इसका नाम धनुरासन पड़ा है। एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार, धनुरासन हाइपोथायराइड के कारण होने वाले कब्ज और पाचन की समस्या से छुटकारा दिला सकता है। इससे कुछ हद तक थायराइड की समस्या कम हो सकती है (3)। यही वजह है कि थायराइड में इस योग को सहायक माना जा सकता है।

करने की प्रक्रिया:

  • जमीन पर योग मैट बिछाकर पेट के बल लेट जाएं।
  • इसके बाद सांस छोड़ते हुए घुटनों को मोड़ लें और दोनों हाथों से दोनों टखनों को कसकर पकड़ लें।
  • अब सांस लेते हुए सिर, छाती और जांघ को ऊपर उठाने की कोशिश करें। जितना संभव हो सके शरीर को उतना ही ऊपर उठाएं।
  • ऐसा करते समय अपनी दोनों टांगों के बीच कुछ दूरी आ जाएगी, जिसे इस अवस्था में पहुंचने के बाद थोड़ा कम करने का प्रयास करें।
  • कुछ देर इसी मुद्रा में रहते हुए आराम से सांस लेते और छोड़ते रहें।
  • फिर लंबी गहरी सांस लेते हुए धीरे-धीरे शरीर को नीचे लाएं और मूल स्थिति में आ जाएं।

सावधानी : जिन्हें पथरी की शिकायत हो या फिर हर्निया और अल्सर हो, उन्हें यह आसन नहीं करना चाहिए।

12. नावासन

Navasan
Image: Shutterstock

थायराइड के लिए आसन की लिस्ट में नावासन को भी जगह दी जा सकती है। इस आसन को करने पर पूरे शरीर के रक्त संचार में सुधार हो सकता है। साथ ही गर्दन वाले भाग में गर्माहट होने पर थायराइड ग्रंथि प्रभावित हो सकती है, जो इसे सही तरह से काम करने में मदद कर सकती है। फिलहाल, इस बात की पुष्टि करने के लिए कोई वैज्ञानिक शोध उपलब्ध नहीं है।

करने की प्रक्रिया:

  • इस आसन को करने के लिए सबसे पहले योग मैट बिछा लें और उस पर पीठ के बल लेट जाएं।
  • फिर सांस छोड़ते हुए पैरों को ऊपर की तरफ उठाएं।
  • इसके बाद हाथों को सामने की तरफ फैलाते हुए कमर तक शरीर को उठाएं। इस वक्त शरीर का पूरा संतुलित हिप्स पर रहेगा।
  • इस समय रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें और धीरे-धीरे सांसे छोड़ते व लेते रहें।
  • कुछ वक्त तक इसी स्थिति में बने रहें।
  • फिर शरीर को नीचे करते हुए जमीन पर ले आएं और पैरों को भी नीचे कर लें।
  • इस आसन को 10 से 15 मिनट तक कर सकते हैं।

सावधानी: अगर किसी ने पेट की सर्जरी कराई है, तो वो इस आसन को न करें।

13. भुजंगासन

Bhujangasana
Image: Shutterstock

भुजंगासन दो शब्दों से बना है, भुजंग यानी सांप व आसन यानी मुद्रा। इस आसन को अंग्रेजी में कोबरा पोज के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इस योग के दौरान शरीर की आकृति सांप जैसी हो जाती है। भुजंगासन थायराइड ग्रंथि में मसाज का काम कर सकता है, जिससे थायराइड से संबंधी समस्या को ठीक करने में मदद मिल सकती है। वहीं, इस आसन के दौरान होने वाले खिंचाव के कारण थायराइड ग्रंथि उत्तेजित हो सकती है, जो इसे अच्छी तरह काम करने में मदद कर सकता है (4)

करने की प्रक्रिया:

  • भुजंगासन को करने के लिए योग मैट या चटाई बिछाकर पेट के बल लेट जाएं और हाथों को सिर के दोनों तरफ रखकर माथे को जमीन पर रखें। पैर तने हुए और उनमें कुछ दूरी हो।
  • इसके बाद दोनों हथेलियों को कंधों के बराबर में ले आएं और लंबी सांस लेते हुए हाथों से जमीन पर दबाव डालें और शरीर को नाभि तक ऊपर उठाने की कोशिश करें। पहले मस्तक, उसके बाद छाती व आखिर में पेट वाला भाग उठाएं।
  • शरीर को ऊपर उठाने के बाद ऊपर की तरफ देखें और कुछ सेकंड के लिए उसी मुद्रा में बने रहें।
  • इस समय शरीर का पूरा भार दोनों हाथों पर एक समान होना चाहिए। साथ ही नियमित रूप से सांस लेते रहें।
  • फिर सांस छोड़ते हुए पहले वाली अवस्था में आ जाएं।
  • इस योग के तीन से पांच चक्र कर सकते हैं।

सावधानी: अगर किसी के हाथों व कमर में दर्द है, तो वो इस आसन को न करें।

14. कपालभाति

Kapalbhati
Image: Shutterstock

थायराइड की समस्या से राहत पाने के लिए कपालभाति सबसे अच्छा प्राणायाम साबित हो सकता है। एक वैज्ञानिक शोध की मानें, तो कपालभाति प्राणायाम करने पर थायराइड ग्रंथि को उत्तेजित करने और फैट को कम करने में मदद मिल सकती है। इससे थायराइड से संबंधित समस्याओं से राहत मिल सकती है (6)

करने की प्रक्रिया:

  • इसके लिए सुखासन में बैठ जाएं या फिर संभव हो सके, तो पद्मासन में भी बैठ सकते हैं।
  • अब पहले धीरे-धीरे सांस लें और धीरे-धीरे छोड़ दें।
  • फिर नाक से धीरे-धीरे सांस बाहर फेंके। ऐसा करते समय आपका पेट अंदर की तरफ जाएगा।
  • इस दौरान, मुंह को बंद रखें। मुंह से न तो सांस लेनी है और न ही छोड़नी है।
  • ध्यान रहे कि इस प्रक्रिया को धीरे-धीरे करें, किसी भी प्रकार का जोर लगाने की जरूर नहीं है। अन्यथा फायदा होने की जगह नुकसान हो सकता है।
  • जब तक संभव हो इसे करते रहें और जब थकने लगें, तो रुक जाएं। थोड़ी देर बाद फिर से करें।
  • इस तरह के चार-पांच चक्र कर सकते हैं।

सावधानी : अगर उच्च रक्तचाप, हर्निया, सांस संबंधी कोई बीमारी या फिर अल्सर है, तो इसे बिल्कुल न करें।

15. शवासन

Embalming
Image: Shutterstock

इसे शवासन इसलिए कहते हैं, क्योंकि इसे करते समय शरीर मृत व्यक्ति के समान होता है। सभी प्रकार के योगासन करने के बाद इसे अंत में किया जाता है। यह आसन पूरे शरीर को आराम देने के लिए सबसे अच्छा होता है। इससे थायराइड की समस्या में मदद मिल सकती है। फिलहाल, इस संबंध में कोई स्पष्ट शोध उपलब्ध नहीं है।

करने की प्रक्रिया:

  • योग मैट पर पीठ के बल लेट जाएं और हाथों को शरीर से कुछ दूरी पर रखें। हथेलियों की दिशा ऊपर की ओर होनी चाहिए।
  • पैरों के बीच करीब एक फुट की दूरी रखें।
  • सिर को सीधा रखें और आंखों को बंद कर लें।
  • अब धीरे-धीरे सांस लें और छोड़ें।
  • इस दौरान मस्तिष्क में आ रहे विचारों पर ध्यान न दें। इसकी जगह अपनी सांसों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें और खुद को तनाव मुक्त रखें।
  • जब तक चाहें इस अवस्था में रह सकते हैं।

सावधानी : यही एकमात्र आसन है, जिसे कोई भी कर सकता है।

नोट : अगर कोई पहली बार योगासन कर रहा है, तो हमारी सलाह यही है कि इसे प्रशिक्षित योग ट्रेनर की देखरेख में ही करें।

आगे है और जानकारी

थायराइड में कौन सा योग करना चाहिए, जानने के बाद योग से जुड़ी सावधानियों पर एक नजर डाल लीजिए।

थायराइड के लिए योग करते हुए रखें ये सावधानियां (Yoga Precautions)

थायराइड में योग करते समय कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए। इससे योग को प्रभावी तरीके से असर करने में मदद मिल सकता है। यह बातें कुछ इस प्रकार है:

  • योग करने के लिए खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करें।
  • इसे हमेशा सुबह खाली पेट ही करना चाहिए। अगर शाम को योग कर रहे हैं, तो उससे तीन घंटे पहले कुछ न खाएं।
  • शुरुआत में आसान योग को करें।
  • योग करने के बाद तुरंत स्नान न करें।
  • कोई भी योग को करने के लिए शरीर पर अधिक जोर न लगाएं।
  • योग करते समय शरीर के किसी भी भाग में तकलीफ होती है, तो उस योग को करना बंद कर दें।
  • शुरुआत में हमेशा विशेषज्ञ की देखरेख पर ही योग करें।

“करों योग रहों निरोग” यह बात एकदम सच है। योग की मदद से सभी तरह के बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके लिए प्रतिदिन योगाभ्यास करने आवश्यकता है। साथ ही आहार में अधिक मात्रा में तरल पदार्थ, फल और हरी सब्जियों को शामिल करें। इस प्रकार हाइपोथायरायडिज्म के यौगिक उपचार के तौर पर ऊपर बताए गए योग काफी हद तक फायदेमंद हो सकते हैं।

चलिए, अब जानते हैं कि थायराइड के लिए योग के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या थायराइड को योग द्वारा हमेशा के लिए ठीक किया जा सकता है?

थायराइड की समस्या को योग से हमेशा के लिए ठीक किया जा सकता है या नहीं, इस पर स्पष्ट शोध नहीं है। हां, इतना तय है कि प्रतिदिन नियमित रूप से योग करने से शरीर को कई लाभ हो सकते हैं।

क्या योग हाइपरथायराइडिज्म के लिए अच्छा है?

जी हां, योग करना हाइपरथायराइडिज्म के लिए अच्छा हो सकता है (7)

क्या थायराइड के लिए साइकिलिंग करना अच्छा है?

जी हां, थायराइड के लिए साइकिलिंग करना अच्छा हो सकता है (8)

थायराइड के लिए कौन सा योग सबसे अच्छा है?

थायराइड के लिए ऊपर बताए गए सभी योग अच्छे हो सकते हैं। फिर भी उज्जायी प्राणायाम फॉर थाइराइड यानी उज्जायी प्राणायाम को सबसे अच्छा कहा जा सकता है।

थायराइड के लिए कौन-सा व्यायाम सबसे अच्छा है?

थायराइड के लिए एरोबिक्स व्यायाम को सबसे अच्छा माना जा सकता है (9)

क्या प्राणायाम थायराइड को ठीक कर सकता है?

जी हां, थायराइड के लिए प्राणायाम करने पर इससे जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में मदद मिल सकती है (10)

क्या कपालभाति थायराइड को ठीक कर सकता है?

हां, कपालभाति थायराइड की समस्या से राहत पाने के लिए अच्छा माना जाता है (6)। लेख में हमने इस बारे में विस्तार से बताया है।

References

Articles on StyleCraze are backed by verified information from peer-reviewed and academic research papers, reputed organizations, research institutions, and medical associations to ensure accuracy and relevance. Read our editorial policy to learn more.

  1. Thyroid Diseases
    https://medlineplus.gov/thyroiddiseases.html
  2. Effect of 6 months intense Yoga practice on lipid profile, thyroxine medication and serum TSH level in women suffering from hypothyroidism: A pilot study
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/27054602/
  3. Hypothyroidism and Alternative Treatment: An Overview
    http://ijsrm.humanjournals.com/wp-content/uploads/2017/04/4.-Mr.-Suraj-Narayan-Mali-Dheeraj-Shivaji-Magar-Rahul-Ashok-Sachdeo-Miss-Tejaswini-Sanjay-Morbale.pdf
  4. Role of yoga in prevention of hypothyroidism
    https://jpsionline.com/admin/php/uploads/309_pdf.pdf
  5. The Effect of Yogic Practices on Thyroid Functions
    https://www.worldwidejournals.com/indian-journal-of-applied-research-(IJAR)/recent_issues_pdf/2014/July/July_2014_1404224915__165.pdf
  6. Yoga: a therapeutic approach
    http://citeseerx.ist.psu.edu/viewdoc/download?doi=10.1.1.564.4642&rep=rep1&type=pdf
  7. Effect of yogic practices on the level of thyroxine (T4) in the female patients of hyperthyroidism
    http://www.medicalsciencejournal.com/archives/2016/vol2/issue8/2-8-45
  8. Thyroid hormone levels during a 3-week professional road cycling competition
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/11910201/
  9. Exercise intensity and its effects on thyroid hormones
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/16380698/
  10. Effect of yoga on pulmonary function tests of hypothyroid patients
    https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/21046920/
Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख