
Shutterstock
जिससे आप सच्चा प्यार करते हैं, आपकी जिंदगी में उनकी क्या अहमियत है, उन्हें आप वक्त-वक्त पर इस बात का अहसास कराते रहते हैं। यदि आप अपने सच्चे प्यार को अपनी फीलिंग्स शेयर करने के लिए कुछ खास शब्द ढूंढ रहे हैं, तो स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम ट्रू लव शायरी और कोट्स लेकर आए हैं। इसमें दिए गए कलेक्शन से आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। रोमांटिक ट्रू लव शायरी को भेजकर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करा सकते हैं।
शुरू करते हैं लेख
लेख की शुरुआत करते हैं रोमांटिक ट्रू लव शायरी के साथ।
विषय सूची
50+ ट्रू लव शायरी : ट्रू लव शायरी हिंदी | True Love Shayari in hindi
अपने सच्चे प्यार को अपने दिल की बातों को शायराना अंदाज में बताना चाहते हैं, तो नीचे दी गई ट्रू लव शायरी को आजमा सकते हैं।
- मोहब्बत की तो उनकी आंखों में प्यार नजर आया,
तकलीफ हुई तो उनकी पलके भर आई,
दो लोगों के दिलों की धड़कन में बस एक बात नजर आई,
दिल उनका धड़का और आवाज इस दिल में फिर आई।
- मुझे नहीं पता जिन्दगी में तुम्हारे लिए कौन सा वो पल है,
जो मेरे लिए हो सिर्फ,
पर हर एक पल मेरी जिन्दगी का,
सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए ही है।
- एक झलक तेरी पाने को यूं तरस जाता है ये दिल,
वो लोग खुशनसीब हैं, जो तेरे घर के सामने ही रहते हैं…!!
- बार-बार जिंदगी में सहारा नही मिलता,
कोई प्यार से बार-बार प्यारा नही मिलता,
पास है जो उसे संभाल के यूं रखना,
एक बार जो खो जाए वो कभी दोबारा नही मिलता।
- दो ही वक्त पर सिर्फ तुम्हारा साथ चाहिए,
एक अभी और एक हमेशा के लिये बस…!!
- हमारी हर खुशी का अहसास तुम्हारा हो,
तुम्हारे हर गम का दर्द हमारा हो,
मर भी जाए तो भी हमें कोई गम नही
बस आखिरी वक्त साथ तुम्हारा हो।
- मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसो में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है।
- तेरे बिना दो पल भी नहीं रह सकते,
मेरी हर धड़कन की हर आवाज तेरी है।
- करता रहा रात भर तारीफ तेरी चांद से,
इतना जला की चांद सुबह तक ही सूरज हो गया।
- एक अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता।
- बात बस ये है कि तुम अच्छे लगते थे,
बात इतनी बढ़ गई है कि अब तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता।
- हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी जान को मोहब्बत पे निसार करेंगे,
हमे देख के ये दुनियां सारी जलेगी,
इस कदर बे-पनाह तुझसे प्यार करेंगे।
- चाहो तो किसी को इस अंदाज से चाहो,
वो मिले या ना मिले तुम्हे,
लेकिन जब भी मिले, जाते वक्त बस ये बोले,
कि तुम बहुत याद आओगे।
- उस पर बहुत प्यार आता है जब वो रोते हुए कहती है,
अगर छोड़कर गए तो बहुत मारुंगी तुम्हे….।
- जमीं महक रही है फूलों से,
लगता है खुदा किसी की मोहब्बत पे मुस्कुराया है।
- हर नशा उसने लाकर सामने रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी है,
मैने कहा कि तेरे प्यार की।
- वो एक पल जिसे तुम सपना कहते हो,
तुम्हें पाकर मुझे जिंदगी सा लगता है।
- इश्क वो नही, जो तुझे मेरा बना दे,
इश्क वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे।
- हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था क्या पता था कि तुमसे मोहब्बत हो जाएगी!
- न जाने तेरे चेहरे पर क्या मासूमियत है,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
छुपकर तुझे देखना अच्छा लगता है…!!
- उसने होठों से छूकर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी,
उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।
- जरुरी तो नहीं हर चाहत का मतलब इश्क हो,
कभी कभी अनजान रिश्तो के लिए भी दिल बेचैन हो जाता है।
- घर से बाहर वो नकाब में निकली,
सारी गली उनकी फिराक मे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से,
ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली।
- यूं तो पीने से कर चुके हैं तौबा,
पर तेरे होठों का रंग देखा और बदल नीयत गई…।
- न चांद की चाहत, न तारों की फरमाईश है,
तू मिले हर जन्म में बस यही मेरी ख्वाईश है।
- हमें सीने से लगाकर, सारे गम दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाए, इतना हमें मजबूर कर दो।
- तुम्हारी और हमारी मुस्कान में फर्क पता है क्या है?
खुश होकर तुम मुस्कुराते हो,
तुम्हे खुश देखकर हम मुस्कुराते हैं..।
- तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूं,
तुझे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूं,
मेरे प्यार में इतना दम है,
तेरी आंखों का आंसू मैं अपनी आंख से गिरा सकता हूं।
- अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब में बुलाया है तुझे,
क्यूं न करें याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए तुझे बनाया है।
- हवाएं सर्द चल रही हैं, कोई तूफान आने को है,
हुस्न बैठा है पास मेरे, हमे इश्क होने को है…।
- खर्च कर दिया है खुद को पूरा तुम पर,
और तुम अब भी कहते हो की हिसाब अधूरा है।
- प्यार के बाद प्यार मुमकिन तो है,
पर टूट कर चाहना सिर्फ एक ही बार होता है।
- कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो वहीं कुछ लोग पाने को प्यार कहते हैं,
पर सच तो ये है,
हम बस निभाने को प्यार कहते हैं।
- दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया न करो।
- हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे ,
हम वो नही जो तुझसे नाता तोड़ देंगे ,
हम वो है जो तुम्हारी सांस रुकी तो,
सांसे अपनी छोड़ देंगे…।
- मोहब्बत किससे और कब हो जाए अदांजा नहीं होता,
ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता…।
- करूंगा क्या जो हो गया मोहब्बत में नाकाम ,
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता इसके सिवा।
- आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।
- उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई, जब से वो पांव में पायल पहनने लगी है…।
- मिलने का वादा तो उनकी जुबां से यूं ही निकल गया,
हम ने पूछी जगह, तो हंसकर बोली ख्वाब में आ जाना…
ट्रू लव शायरी इन हिंदी आगे पढ़ते रहें
- तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात न सही, कोई शिकायत ही कर दे…।
- तेरे हुस्न को नकाब की जरुरत ही क्या है,
न जाने कौन रहता होगा होश में तुझको देखने के बाद।
- मेरा हर पल आज खूबसूरत है,
जो सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे ये दुनिया,
अब मुझे बस तेरी जरूरत है।
- पहली मुलाकात थी,
कुछ ऐसा असर हुआ…
वो जुल्फे संभाललते रहे,
और हम दिल…।
- सब कहते हैं जिंदगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए,
लेकिन तुमसे तो मुझे बार-बार प्यार करने का दिल चाहता है!
- दिल तो उनके सीने में भी मचलता होगा,
हुस्न भी सौ सौ रंग बदलता होगा,
उठती होंगी जब भी निगाहें उनकी,
खुदा भी गिर गिर के संभलता होगा।
- क्या लिखूं तेरे बारे में मेरी मोहब्बत…
कलम भी शरमा जाती है तेरी तारीफ में…।
- उनकी आंखों में लगा है सुरमा ऐसे जैसे,
लगायी चाकू पर लगाई हो धार किसी ने…।
- इश्क में जिसने भी बुरा हाल बना रखा है।
वही कहता है अजी इश्क में क्या रखा है।
- सरक गया जब उसके रुख से पर्दा अचानक,
फरिश्ते भी कहने लगे, काश हम इंसान होते।
- मुझे इस दुनिया से कोई मतलब नहीं,
मुझे तुम, तुम्हारा वक्त और तुम्हारा प्यार चाहिए…।
लेख में दी गई ट्रू लव शायरी में से अपने पसंदीदा मैसेज को बिना किसी देरी के अपने चाहने वाले को भेज सकते हैं। इन शायरी के जरिए आप उन्हें इस बात का एहसास दिला सकते हैं कि आप उनका कितना ख्याल रखते हैं। याद रखें कि ट्रू लव शायरी डेडिकेट करने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती है। जब भी आपको अपने पार्टनर को दो शब्द प्यार के डेडिकेट करने हो, तो आप लेख में दी गई रोमांटिक ट्रू लव शायरी की मदद ले सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें स्टाइलक्रेज के साथ।