
त्वचा का रंग साफ करने के लिए 10 बेस्ट स्क्रब के नाम – Best Skin Whitening Scrub Names In Hindi
जिस तरह त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए क्लींजिंग, टोनिंग और फेसवाश करने की जरूरत होती है, उसी तरह एक परफेक्ट ब्यूटी रूटीन में स्क्रबिंग भी जरूरी है। त्वचा का रंग साफ करने के लिए स्क्रब करना आवश्यक इसलिए है, क्योंकि स्क्रबिंग से त्वचा के डेड स्किन सेल्स निकल सकते हैं और त्वचा पर निखार आ सकता है। हालांकि, त्वचा के लिए सही स्क्रब का चुनाव करना भी जरूरी है। त्वचा का रंग साफ करने के लिए स्क्रब की बात करें, तो मार्केट में इसकी कमी नहीं है, इसलिए उलझन होना कि कौन सा स्क्रब अच्छा होगा, सामान्य है। यही कारण है कि हम स्टाइलक्रेज के इस लेख में एक या दो नहीं, बल्कि 10 सबसे अच्छे फेयरनेस स्क्रब के नाम लेकर आए हैं। तो तैयार हो जाइये सबसे अच्छे फेयरनेस स्क्रब के रिव्यू पढ़ने के लिए और उन्हें बस एक क्लिक के जरिये ऑर्डर करने के लिए।
पढ़ते रहिए
यहां हम न सिर्फ सबसे अच्छे फेयरनेस स्क्रब की जानकारी दे रहे हैं, बल्कि उनके रिव्यू भी बता रहे हैं। इससे आपको चेहरे का रंग साफ करने वाले स्क्रब का चुनाव करने में मदद मिलेगी।
विषय सूची
रंग साफ करने के लिए सबसे अच्छे स्क्रब के नाम
नीचे पढ़ें त्वचा का रंग साफ करने के लिए बेस्ट स्क्रब के नाम और साथ ही उनसे जुड़ी जरूरी जानकारियां:
1. लोटस हर्बल्स व्हाइट ग्लो ओटमील और योगर्ट स्किन व्हाइटनिंग स्क्रब
त्वचा का रंग साफ करने के लिए बेस्ट स्क्रब के लिस्ट में जाना-माना ब्रांड लोटस हर्बल्स का नाम शामिल है। यह स्क्रब त्वचा की गहराई में जाकर गंदगी को साफ कर सकता है और त्वचा पर प्राकृतिक निखार ला सकता है। इसमें ओटमील और दही मौजूद हैं, जो त्वचा को अच्छी तरह से एक्सफोलिएट करने में सहायक हो सकता है। सिर्फ गंदगी ही नहीं, बल्कि अधिक तेल, रोमछिद्रों से ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को भी निकालने में मददगार साबित हो सकता है। यह त्वचा का रंग साफ करने के लिए बेस्ट स्क्रब के तौर पर बखूबी उपयोग किया जा सकता है।
गुण :
- यह संवेदनशील त्वचा को छोड़कर बाकी हर की तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
- इसमें मौजूद ओटमील त्वचा को हायड्रेट रखने में सहायक हो सकता है।
- यह त्वचा के मॉइस्चर को लॉक कर सकता है।
- इसमें दही के गुण मौजूद हैं, जो त्वचा को टैनिंग और एजिंग के प्रभाव से बचा सकते हैं।
- यह त्वचा को कोमलता से एक्सफोलिएट कर सकता है।
- इसके उपयोग के बाद त्वचा फ्रेश और चमकदार हो सकती है।
- इस स्क्रब का टेक्सचर अच्छा है ।
- इसकी खुशबू अच्छी है।
- इसकी थोड़ी-सी मात्रा ही काफी है।
- इसकी ट्यूब पैकेजिंग हाइजीनिक है।
- यह बजट में है।
अवगुण :
- इसे लगाने के बाद त्वचा थोड़ी ड्राई हो सकती है, इसलिए मॉइस्चराइजर लगाना जरूरी है।
- इसमें पैराबेन और सल्फेट (एक प्रकार का केमिकल) है।
2. अरोमा मैजिक मिनरल ग्लो स्क्रब
ब्लॉसम कोचर का अरोमा मैजिक मिनरल ग्लो स्क्रब कई लोगों के लिए थोड़ा अनसुना प्रोडक्ट हो सकता है। एसेंशियल ऑइल युक्त यह प्रोडक्ट त्वचा का रंग साफ करने के लिए बेस्ट स्क्रबस में से एक है। यह न सिर्फ डेड स्किन सेल्स को हटाने में सहायक हो सकता है, बल्कि झुर्रियों को भी कम कर सकता है। यह फेस और बॉडी स्क्रब त्वचा के पोर्स से गंदगी को निकालने के साथ-साथ अधिक तेल, वाइटहेड्स व ब्लैकहेड्स को साफ करने में भी सहायक हो सकता है। बेहतर परिणाम के लिए इस स्क्रब को लगाने के कम से कम पांच से दस मिनट बाद चेहरे को धोएं।
गुण :
- यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
- इसका उपयोग पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं ।
- यह न सिर्फ फेस स्क्रब है, बल्कि कंपनी के अनुसार यह बॉडी स्क्रब भी है।
- सन डैमेज पर प्रभावकारी हो सकता है।
- त्वचा के टेक्सचर में सुधार कर सकता है।
- त्वचा की रंगत में निखार ला सकता है।
- इसके उपयोग के बाद त्वचा चमकदार बन सकती है।
- यह हाइजीनिक ट्यूब पैकेजिंग में है।
- यात्रा के दौरान आसानी से साथ ले जाया जा सकता है।
- इसकी थोड़ी-सी मात्रा ही काफी है।
- बाजार में उपलब्ध अन्य स्क्रब की तुलना में सस्ता है।
अवगुण :
- हो सकता है संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त न हो।
- बार-बार लगाने से त्वचा थोड़ी ड्राई हो सकती है।
3. पॉन्ड्स वाइट ब्यूटी सन डलनेस रिमूवल डेली फेशियल स्क्रब
रंग साफ करने के लिए स्क्रब के लिस्ट में इंडिया का जाना-माना ब्रांड पॉन्ड्स भी शामिल है। पॉन्ड्स वाइट ब्यूटी रेंज के कई प्रोडक्टस मार्केट में उपलब्ध हैं और उन्हीं में से एक है पॉन्ड्स वाइट ब्यूटी सन डलनेस रिमूवल डेली फेसिअल स्क्रब। इस स्क्रब की मदद से हर रोज के सन टैन से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है। त्वचा पर सौम्यता से और अशुद्धियों पर असरदार तरीके से काम करने वाला यह स्क्रब आपके ब्यूटी रेजिम में अहम् भूमिका निभा सकता है।
गुण :
- कंपनी का दावा है कि यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
- इसमें माइक्रोबीड्स हैं, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करने में सहायक हो सकते हैं।
- इसे हर रोज उपयोग किया जा सकता है।
- यह टैन रिमूवल बीड्स और ब्राइटनिंग क्रीम का कॉम्बिनेशन है।
- डेड स्किन सेल्स को हटाने के साथ-साथ दाग-धब्बों को भी कम कर सकता है।
- नियमित उपयोग से यह त्वचा की रंगत को भी निखारने में सहायक हो सकता है।
- त्वचा के प्राकृतिक मॉइस्चर को बरकरार रख सकता है।
- यह सस्ता और आसानी से उपलब्ध है।
- इसकी ट्यूब पैकेजिंग है और यात्रा के अनुकूल है।
- यह बजट फ्रेंडली है।
अवगुण :
- यह एक सामान्य एक्सफोलिएंट की तरह है, इसलिए जिद्दी डेड स्किन की परत पर ज्यादा असरदार न हो।
और जानिए
4. ग्रीनबेरी ऑर्गेनिक बायो एक्टिव टैन रिमूविंग एक्सफोलिएटिंग स्क्रब
ग्रीनबेरी के बायो एक्टिव टैन रिमूविंग एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का उपयोग करके अपने डेड स्किन सेल्स और त्वचा की डलनेस को कहें बाय-बाय। प्राकृतिक सामग्रियों से युक्त यह सबसे अच्छे फेयरनेस स्क्रब में से एक है। यह इंस्टेंट टैन रीमूवल की तरह काम कर सकता है और त्वचा का रंग साफ करने के लिए बेस्ट स्क्रब बन सकता है। विटामिन सी, विटामिन ई और शिया बटर के गुणों से युक्त यह स्क्रब त्वचा को स्वस्थ रखने में सहायक हो सकता है।
गुण :
- यह ऑल स्किन टाइप्स है।
- इसमें रास्पबेरी, एलोवेरा व नारियल एक्सट्रेक्ट के गुण शामिल हैं।
- इसे न सिर्फ चेहरे, बल्कि गर्दन, बांह और हाथों पर भी उपयोग किया जा सकता है।
- यह हाइपो एलर्जिक (hypoallergenic-जिससे एलर्जी न हो) प्रोडक्ट है।
- यह त्वचा को डिटॉक्स करने में सहायक हो सकता है।
- दाग-धब्बों, झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम कर सकता है।
- इसके उपयोग से ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स कम हो सकते हैं।
- त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकता है।
- त्वचा पर हानिकारक बैक्टीरिया और सूरज की यूवी किरणों के प्रभाव को कम कर सकता है।
अवगुण :
- इससे त्वचा पर हल्की जलन या इर्रिटेशन हो सकती है।
5. हिमालया हर्बल क्लियर कॉम्प्लैक्शन व्हाइटनिंग फेस स्क्रब
ब्यूटी प्रोडक्ट्स के प्रसिद्ध ब्रांड्स की बात करें तो ‘हिमालया’ भी इसमें शामिल है। हिमालया का हर्बल क्लियर कॉम्प्लेक्शन व्हाइटनिंग फेस स्क्रब सौम्य एक्सफोलिएंट स्क्रब है, जो त्वचा की नैचुरल फेयरनेस को उभारकर, त्वचा को चमकदार बनाने में सहायक हो सकता है। हर्बल सामग्रियां जैसे – खुबानी, सफेद डैमर और मुलेठी युक्त यह स्क्रब त्वचा को मॉइस्चराइज करने में भी सहायता कर सकता है। अगर कोई हर दूसरे दिन उपयोग करने वाले किसी स्क्रब की तलाश में है, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
गुण :
- यह त्वचा में छिपी अशुद्धियों को बाहर निकाल सकता है।
- यह एक हर्बल और माइल्ड स्क्रब है।
- इसके उपयोग से त्वचा कोमल और मुलायम हो सकती है।
- यह त्वचा को हाइड्रेट रख सकता है।
- इसे लगाने के बाद त्वचा में खिंचाव या रूखापन महसूस नहीं हो सकता है।
अवगुण :
- यह ऑइली त्वचा और एक्ने प्रोन त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं है।
- त्वचा के कॉम्प्लेक्शन में कुछ खास बदलाव नहीं कर सकता है।
6. सेंट बॉटेनिका विटामिन सी, ई और ह्यालूरोनिक एसिड ब्राइटनिंग फेस स्क्रब
सेंट बॉटेनिका का विटामिन सी, ई और ह्यालूरोनिक एसिड युक्त यह स्क्रब कोमलता से त्वचा के डेड स्किन सेल्स को निकालने में सहायता कर सकता है। यह स्क्रब त्वचा को रेशमी और मखमली एहसास देकर उसे बार-बार छूने के लिए मजबूर कर देगा। इसमें मौजूद ह्यलूरोनिक एसिड फाइन लाइन्स को कम करने में सहायक हो सकता है। इसमें कई प्राकृतिक तेल जैसे – बादाम, ऑलिव व वीट जर्म मौजूद हैं, जो स्किन को हेल्दी बनाने में सहायक हो सकते हैं। वहीं, विटामिन-सी त्वचा के कोलाजन उत्पादन में सुधार कर त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार कर सकता है। कंपनी का दावा है कि यह एक ब्राइटनिंग फेशियल स्क्रब है।
गुण :
- यह स्क्रब त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद कर सकता है।
- त्वचा में निखार ला सकता है।
- सिल्क प्रोटीन और शिया बटर त्वचा पर फ्री रैडिकल्स से हुए डैमेज के प्रभाव को कम कर सकता है।
- दाग-धब्बों और फाइन लाइन्स को हल्का कर सकता है।
- त्वचा की नमी को बनाए रखने में और मॉइस्चराइज करने में सहायक हो सकता है ।
- यह एंटी-एजिंग की तरह भी काम कर सकता है।
अवगुण :
- हो सकता संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त न हो, इसलिए पैच टेस्ट जरूर करें।
- इसकी जार पैकेजिंग है (इसमें स्पैटुला भी नहीं है), इसलिए अनहाइजीनिक हो सकता है।
- कुछ लोगों को यह महंगा लग सकता है, क्योंकि इसकी कीमती अन्य स्क्रब की तुलना में अधिक है।
7. कामा आयुर्वेद कुंकुमादि ब्राइटनिंग आयुर्वेदिक फेस स्क्रब
त्वचा का रंग साफ करने के लिए बेस्ट स्क्रब के इस लिस्ट में कामा आयुर्वेद के प्रोडक्ट ने भी अपनी जगह बनाई है। कंपनी के अनुसार यह एक अवॉर्ड विनिंग प्रोडक्ट है। इसमें कुंकुमादि तैलम मौजूद है, जो त्वचा की रंगत को निखार सकता है। साथ ही इसमें केसर, हरी इलायची व बादाम के गुण भी हैं, जो त्वचा को स्वस्थ रखने में सहायता कर सकता है। यह लग्जरी स्किन केयर प्रोडक्ट्स में से एक है।
गुण :
- कंपनी का दावा है कि यह 99.5% प्राकृतिक तत्व युक्त प्रोडक्ट है।
- रंगत को निखारने में सहायक हो सकता है।
- दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन को कम कर सकता है।
- इसके उपयोग से फाइन लाइन्स और एजिंग का असर हल्का हो सकता है।
- त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ मॉइस्चराइज भी कर सकता है।
- टैन को कम करने में मदद कर सकता है।
- इसके उपयोग के बाद त्वचा ड्राई नहीं होती है।
- त्वचा कोमल और मुलायम हो सकती है।
- टब पैकेजिंग होने के बावजूद इसमें स्पैटुला दिया है, जिस कारण इसे निकालना आसान हो सकता है।
अवगुण :
- अन्य रंग साफ करने के लिए स्क्रब की तुलना में इसका दाम अधिक है।
- ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स पर कुछ खास असरदार नहीं हो सकता है।
8. दी इंक (EnQ) अरेबिका कॉफ़ी डी-टैन फेस स्क्रब
घरेलू उपाय में कॉफी एक अच्छे स्क्रब की तरह काम कर सकता है। हालांकि, इस तेज रफ्तार जिंदगी में हर किसी के पास घरेलू उपाय करने का वक्त हो यह जरूरी नहीं है। ऐसे में दी इंक का अरेबिका कॉफी डी-टैन फेस स्क्रब किसी रक्षक से कम नहीं हो सकता है। यह ब्रांड भी कुछ लोगों के लिए थोड़ा नया हो सकता है। हालांकि, यह एक प्रभावकारी स्क्रब हो सकता है। रोमछिद्रों को अनक्लॉग करने में और त्वचा की मृत कोशिकाओं को निकालकर चेहरे की छिपी हुई खूबसूरती को उजागर करने में मदद कर सकता है।
गुण :
- यह कोमलता से त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकता है।
- कंपनी का दावा है कि यह पैराबेन और सल्फेट फ्री है।
- यह वीगन प्रोडक्ट है।
- यह हाइपोएलर्जेनिक है।
- यह मुंहासों को कम करने वाले फेशियल स्क्रब की तरह काम कर सकता है।
- त्वचा को नमी देने के साथ-साथ त्वचा पर एजिंग के प्रभाव और फाइन लाइन्स को भी हल्का कर सकता है।
- इसके उपयोग से त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार हो सकता है।
- टैन को कम कर रंगत को निखार सकता है।
अवगुण :
- उपलब्ध नहीं है।
अभी बाकी है
9. बेला वीटा एक्सफोलिएटिंग एंड ब्राइटनिंग फेस ग्लो स्क्रब
बेला वीटा का यह एक्सफोलिएटिंग एंड ब्राइटनिंग फेस ग्लो स्क्रब एक जेल स्क्रब है। यह बहुत ही कोमलता से त्वचा को स्क्रब कर सकता है। गुलाब, पपीता, केसर, कैमोमाइल, एलोवेरा और ऐसे ही अन्य प्राकृतिक तत्वों से युक्त यह स्क्रब त्वचा को पोषण प्रदान कर सकता है। यह एक ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है और कंपनी के अनुसार यह त्वचा के लिए सुरक्षित प्रोडक्ट है। इसके अन्य गुण नीचे पढ़ें-
गुण :
- यह स्क्रब महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त है।
- इसमें एसएलएस/एसएलइएस, पैराबेन व सिलिकॉन जैसे हानिकारक केमिकल नहीं है।
- स्किन टोन को सुधार सकता है।
- त्वचा में मौजूद टॉक्सिन और अशुद्धियों को निकाल सकता है।
- दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन को हल्का कर सकता है।
- एंटी-रिंकल ब्यूटी प्रोडक्ट की तरह काम कर सकता है।
- त्वचा को गहराई से एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ पोषण भी प्रदान कर सकता है।
अवगुण :
- संवेदनशील त्वचा वालों में कील-मुंहासो की समस्या हो सकती है।
नोट : नकली प्रोडक्ट से सावधान रहें।
10. वादी हर्बल्स पपाया फेयरनेस स्क्रब जेल
त्वचा का रंग साफ करने के लिए स्क्रब की बात की जाए, तो वादी हर्बल्स का पपाया फेयरनेस स्क्रब जेल भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। स्किन फ्रेंडली होने के साथ-साथ यह स्क्रब बजट फ्रेंडली भी है। इसमें सिर्फ पपीता ही नहीं, बल्कि शहद और केसर के गुण भी मौजूद हैं, जो त्वचा को लंबे वक्त तक निखरा हुआ बनाए रख सकते हैं।
गुण :
- यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है।
- त्वचा के टेक्सचर को मुलायम बना सकता है।
- जहां पपीता त्वचा को पोषण प्रदान कर सकता है, वहीं केसर चेहरे के निखार को बरकरार रख सकता है।
- इसमें मौजूद शहद त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट रख सकता है।
- त्वचा के अधिक तेल को कम कर सकता है और कोमलता से एक्सफोलिएट कर सकता है।
अवगुण :
- हो सकता है इसकी खुशबू हर किसी को पसंद न आए।
- एक नॉर्मल स्क्रब है।
स्क्रॉल करें
त्वचा का रंग साफ करने के लिए या चेहरे के लिए बेस्ट स्क्रब का अच्छा असर तभी हो सकता है, जब उसका उपयोग सही तरीके से किया जाए।
रंग साफ करने वाले स्क्रब को सही तरीके से इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स
त्वचा का रंग साफ करने के लिए बेस्ट स्क्रब को उपयोग करने के कुछ टिप्स इस प्रकार हैं :
- त्वचा का रंग साफ करने के लिए बेस्ट स्क्रब के बेस्ट रिजल्ट के लिए सबसे पहले त्वचा के अनुसार स्क्रब का चुनाव करें।
- फिर चेहरे का रंग साफ करने वाले स्क्रब के उपयोग से पहले चेहरे को पानी से भिगो लें।
- उसके बाद आवश्यकतानुसार त्वचा का रंग साफ करने के लिए स्क्रब लें और अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में हल्की-हल्की मालिश करें।
- ध्यान रहे कभी भी जोर से स्क्रब न करें, वरना त्वचा छिल सकती है या रैशेज हो सकते हैं।
- कुछ मिनट तक रंग साफ करने के लिए स्क्रब का मसाज करने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें।
- उसके बाद साफ-नर्म तौलिये से चेहरे को हल्के हाथों से थपथपाकर चेहरा सूखा लें।
- अब चेहरे पर अपनी त्वचा के अनुसार उपयुक्त मॉइस्चराइजर लगा लें।
नोट : ध्यान रहे स्क्रबिंग हर रोज न करें, बल्कि हफ्ते में एक या दो बार ही करें। अगर कोई सौम्य डेली उपयोग वाला स्क्रब हो, तो हफ्ते में दो से तीन बार उपयोग कर सकते हैं।
तो ये थे त्वचा का रंग साफ करने के लिए बेस्ट स्क्रब। आशा करते हैं कि सबसे अच्छे फेयरनेस स्क्रब के नाम और रिव्यू पढ़ने के बाद आपको अपनी त्वचा के अनुसार इनका चुनाव करने में आसानी होगी। सबसे अच्छी बात तो यह है कि त्वचा का रंग साफ करने के लिए स्क्रब को खरीदने के लिए आपको मार्केट जाने की जरूरत नहीं है। इस लेख में दिए गए अमेजन लिंक पर क्लिक करके आप चुटकी में बेस्ट फेयरनेस स्क्रब की खरीददारी कर सकते हैं। तो बिना देर करते हुए इसमें से त्वचा का रंग साफ करने के लिए बेस्ट स्क्रब का चुनाव कर आज ही ऑर्डर करें। त्वचा का रंग साफ करने के लिए बेस्ट स्क्रब के उपयोग के साथ-साथ त्वचा को निखारने के लिए हेल्दी डाइट को भी अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।

Latest posts by Arpita Biswas (see all)
- पति को बर्थडे सरप्राइज देने के 15 यूनिक आइडिया | Birthday Surprise For Husband In Hindi - January 13, 2021
- अंकुरित अनाज (स्प्राउट) के 10 फायदे और नुकसान – Sprouts Benefits and Side Effects in Hindi - January 11, 2021
- जोंक थेरेपी के 8 फायदे और नुकसान – Leech Therapy Benefits and Side Effects in Hindi - January 5, 2021
- स्लीप पैरालिसिस (नींद पक्षाघात) के कारण, लक्षण और इलाज – Sleep Paralysis in Hindi - January 5, 2021
- रागी के फायदे, उपयोग और नुकसान – Ragi (Finger Millet) Benefits and Side Effects in Hindi - January 4, 2021
