50 + Best Wedding Shayari in Hindi – शादी पर शायरी | Marriage Shayari Hindi

Written by , MA (Mass Communication) Aviriti Gautam MA (Mass Communication)
 • 
 

शादी हर किसी के जीवन का सबसे यादगार पल होता है। इस दिन दूल्हा-दुल्हन को उनके दोस्तों और रिश्तेदारों की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं मिलती हैं। ये बधाई संदेश अगर शायरी के रूप में हो तो क्या ही कहने। ऐसी ही कुछ शादी पर शायरी और शादी की शुभकामनाएं लेकर आए हैं। स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में आप पढ़ सकते हैं कुछ अनोखे और खास शादी के मैसेज। इनके जरिए आप अपने खास को शादी मुबारक कर सकते हैं।
चलिए शुरू करें

यहां आप 50 से भी ज्यादा बेहतरीन शायरियां और मैसेज पढ़ेंगे।

50+ बेहतरीन शादी शायरी –  Shadi Shayari | Marriage Anniversary Shayari In Hindi

शादी मुबारक Shayari | Shadi Mubarak Shayari Hindi

अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शादी मुबारक कहने के लिए हम आपके लिए लाए हैं शादी शायरी। इन शायरी संदेश से आप अपने खास लोगों को अपने मन से दुआएं दे सकते हैं और उन्हें खुश कर सकते हैं। शुरुआत करते हैं शुभ विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश के साथ।

  1. मुबारक दिन है आज,
    दोस्तों की शादी है आज,
    बने हैं हम भी बराती,
    सजी है बहारों की डोली आज,
    शादी मुबारक दोस्त।
  1. ये जोड़ी सदा बनी रहे,
    दुआओं की डोली यूं ही सजी रहे,
    मिले तुमको सारे जहां की खुशियां,
    आए हजारों सौगातें तुम्हारे अंगना।
    शादी मुबारक
  1. प्यार ही प्यार तुमको मिले,
    जोड़ी सदा बनी रहे,
    रहो एक दूसरे के बनकर तुम सारी उम्र,
    हसरतों की मंजिल दोनों को मिले,
    शादी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  1. बधाइयों का लगा रहे अम्बार,
    आज का दिन बने जैसे कोई त्यौहार,
    बरसे मेरे दोस्त पर साथी का प्यार,
    शादी मुबारक हो तुझे मेरे यार।
  1. जोड़ी ये प्यारी कभी न टूटे,
    एक-दूसरे से दोनों कभी न रूठें,
    लगे न नजर दोनों के इस प्यार को,
    हमेशा खुशी तुम्हारे दरवाजे ढूंढे।
  1. राम जी ने जोड़ी बनाई ये कमाल,
    मचाना जिंदगी भर संग में धमाल,
    जी लो ये दिन आज जी भर के दोनों,
    फिर रह न जाए कोई दिल में मलाल।
  1. चांद-तारों-सी जोड़ी तुम्हारी,
    फैली है चमक घर में तुम्हारी,
    दोनों को मिले संसार का सारा सुख,
    बस यही कमाना है ईश्वर से हमारी।
    शादी की बधाई
  1. बड़ी मुद्दतों के बाद आया है यह समां,
    दोस्तों के आंगन में बिछा रहे यह जहां,
    दुआओं से भरा रहे दामन तुम्हारा,
    मेरे यार ऐसा नजारा फिर कहां।
    शादी मुबारक दोस्त
  1. खुशियां बांटना एक-दूजे के संग,
    अपनाना एक-दूसरे के सारे रंग,
    रखना न कभी गलतफहमी दरमियां,
    न पड़ने देना कभी रिश्तों में कड़वाहट की भंग।
  1. रास आएं तुमकों शादी के रंग,
    रहो तुम हमेशा अपने साथी के संग,
    रहना दोनों एक दूसरे के पूरक बन कर,
    बना लेना खुदको परिवार का अहम अंग,

आगे अभी और भी शादी मुबारक शायरियां हैं, पढ़ते रहिए।

  1. बधाई तुझको मेरे यार,
    खुशियां हैं आईं तेरे घर-बार,
    बांहों में भरकर देते हैं हम बधाई,
    शादी मुबारक हो तुझे मेरे भाई।
  1. दूर देस से संदेसा आया है,
    महका है गुलाब गेंदा भी मुस्काया है,
    बजते हैं ढोल-नगाड़े और शहनाइयां,
    शादी की तुमको लाखों बधाइयां।
  1. शादी की इस शुभ घड़ी में,
    तुमको मिले ईश्वर का आशीर्वाद,
    जिंदगी तुम्हारी खुशियों से भर जाए,
    यही है ऊपर वाले से हमारी फरियाद।
  1. तुम्हें मिले सागर जितना प्यार,
    बड़ों का झोली भर कर आशीर्वाद,
    साथी का जीवनभर का साथ,
    और हमारी तरफ से मुबारकबाद।
  1. खुशियों का गीत है शादी,
    दो लोगों के प्यार का संगीत है शादी,
    ये पल लाया है मौका खुशी का,
    जी लो इसे अनमोल दिन है शादी।
  1. जीवन में बेशुमार रहे दोनों में प्यार,
    मिले दोनों को मुस्कुराता परिवार,
    देश-विदेश जहां भी रहो यार,
    रहना खुशी से बांटना खुशियां हजार।
  1. प्यार ही प्यार मिले तुम्हें,
    न मिले कोई गम,
    खुशियों से भर जाए दामन तुम्हारा,
    कभी याद भी न आए गम।

आगे आपके लिए है दूल्हा शायरी, तो स्क्रॉल करते रहिए।

दूल्हा शायरी | Dulha Shayari Hindi

Image: Shutterstock

अगर आप दूल्हे राजा को शादी की शुभकामनाएं देने के लिए कुछ शायरी लिखना चाहते हैं, तो लीजिए हम आपका काम आसान कर देते हैं। यहां आपको अपने दूल्हे दोस्त को भेजने के लिए शादी मुबारक शायरियां दी जा रही हैं। आप इनमें से कोई भी चुन लीजिए।

  1. यार बना है दूल्हा आज,
    सजा है उसका सहरा,
    लगा है खुशियों का अम्बार,
    खुश रहे तू मेरे यार।
  1. बनकर दूल्हा सजा है यार,
    घर लाएगा अपना प्यार,
    मिले तुझे दुनिया की सारी खुशियां,
    बनकर रहना तुम सजनी के वफादार।
  1. दूल्हे का सहरा बड़ा निराला,
    बांधी उसमें मोतियों की माला,
    दूल्हे की ले रही हैं बुआ बलाएं,
    सज रहा दूल्हा दिखा रहा अदाएं,
  1. दूल्हा सजा है सूट-बूट में,
    निकला लेकर घोड़े संग बरात,
    मिलेगी उसको चांद-सी दुल्हन,
    महकी फूलों-सी ये रात।
  1. रिश्तों के बंधन में,
    दूल्हा आज बंध जाएगा,
    मिलेगी संगनी की जिम्मेदारी,
    अपनी उम्मीदों का जहां बसाएगा।
  1. ब्याहने चला है दूल्हा,
    अपनी दुल्हनियां लाएगा,
    विवाह का यह अटूट बंधन,
    अपनों का साथ दिलाएगा।
  1. सांसों में बस जाना तुम खुशबू की तरह,
    दिल में उतर जाना सुकून की तरह,
    दूल्हा बना है आज तू मेरे यार,
    भाभी संग भी निभाना ये रिश्ता हमारी तरह।
  1. दूल्हा बड़ा है मतवाला,
    गले में पहने फूलों की माला,
    दुल्हन को लेने निकला,
    बनकर बड़ा ही हिम्मतवाला।
  1. दूल्हे को शादी की बधाई,
    बंटेगी अब खुशियों की मिठाई,
    आएगी घर में सपनों की रानी,
    गुजरेगी अब सुनहरी जिंदगानी।
  1. आज का दिन है दूल्हे का,
    सजा है सहरा फूलों का,
    होगी दुल्हन से जब मुलाकात,
    दूल्हे के बदल जाएंगे दिन और रात।
  1. शुरू हो रहा है नया सफर,
    मिलने वाला है दूल्हे को हमसफर,
    होंगी खुशियां चारों ओर फैली हुई,
    आएगी दुल्हन महकी हुई।
  1. नए जीवन की शुरुआत होगी आज,
    दूल्हा बनोगे होगी शादी आज,
    सिर पर सजेगा जिम्मेदारियों का ताज,
    मिलेगी सुख-दुःख बांटने को संगिनी आज।
  1. धूप में छांव बन जाना,
    अंधेरे में रोशनी बन जाना,
    बन जाना आज दूल्हे से पति,
    भाभी के तुम दोस्त बन जाना।

आगे अभी बाकीं हैं दूल्हा शायरी, तो पढ़ते रहिए।

  1. खुशियां मिलें तुम्हें अपार,
    झूमें नाचे गाए परिवार,
    दूल्हा बनकर जल्दी जाना,
    दुल्हनियां को साथ ही लाना।
  1. तुम्हें नया परिवार मिले,
    संगिनी का सदा साथ मिले,
    मिले तुम्हें बीवी का प्यार,
    दूल्हे राजा तुम्हें खुशियों का संसार मिले।
  1. मिलकर नया जीवन सजा लेना,
    संग सजनी के घर भी बना लेना,
    दूल्हे बने हो आज कल पति भी बनोगे,
    जिम्मेदारी अपनी मिलकर उठा लेना।
  1. दूल्हे तेरी शादी है आज,
    नए जीवन की शुरुआत है आज,
    मिलेगी तुझको तेरी दुल्हनियां,
    सपनों की सजी है बारात आज।

दुल्हन शायरी I Dulhan Shayari In Hindi

Image: Shutterstock

शादी मुबारक कहने के लिए दुल्हन के रिश्तेदार और दोस्त अक्सर कुछ खास लाइन्स ढूढते रहते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम खास आपके लिए लाए हैं दुल्हन को शादी की शुभकामनाएं देने वाली शायरी। आइए शुरुआत करते हैं।

  1. घर की रोनक बढ़ जाएगी,
    खुशियां संग तेरे आएंगी,
    भर जाएगा घर का हर कोना,
    बनकर दुल्हन जब तू ससुराल जाएगी।
  1. हाथों की मेहंदी क्या कहना,
    दुल्हन का जोड़ा क्या कहना,
    शादी के दिन हमें और क्या कहना,
    बनी रहे जोड़ी सदा सुख से रहना।
  1. दूल्हन की राह देख रहा दूल्हा,
    पहली खीर को तरसे ससुराल का चूल्हा,
    दिल दे रहा सास-ससुर को ये दुआएं,
    दुल्हन के रूप में वो बेटी पाएं।
  1. दुल्हन का टीका चांद बना है,
    चुनरी से लिपटे सितारे,
    हाथों में सजी है प्यार की मेहंदी,
    दुल्हन के आगे फीके सारे नजारे,
  1. बनकर दुल्हन तू आज विदा हो जाएगी,
    अपने पीछे तू यादों का तूफान छोड़ जाएगी,
    खुश रहना तू यही दुआ हम करेंगे,
    हर दिन ही नहीं, हर पल तेरी याद आएगी।
  1. दरवाजे पर आ गई दुल्हन की बारात,
    चुनरी में लिपटी है सितारों की रात,
    चांद बनकर बिंदियां भी चमकी,
    खन-खन करती चूड़ियां भी हैं खनकी।

आगे अभी और भी दुल्हन शायरी बाकी हैं, पढ़ते रहिए।

  1. दुल्हन को ये दिन मुबारक,
    आने वाला हर पल मुबारक,
    मुबारक नए जीवन की शुरुआत,
    नए रिश्ते की हर बात मुबारक।
  1. शुरू हो गया नया सफर,
    दुल्हनियां को मिल गया हमसफर,
    कदमों में होंगी खुशियां जहान की,
    बनी रहे जोड़ी चंदा और रात की।
  1. दुल्हन के गले में मोतियों की माला,
    पड़ेगी अब जल्दी ही वरमाला,
    दूल्हे संग होंगे सात फेरे,
    फिर विदा हो जाएगी हमारी मधुबाला।
  1. दुल्हन-सी सुंदर कोई नहीं देखी,
    तारों के जैसी बारात नहीं देखी,
    नहीं देखी हमने ऐसी निराली जोड़ी,
    प्रेम भरी बातों की ये रात नहीं देखी।
  1. दुल्हन को मिले सुखों का खजाना,
    दिल जुड़ें ऐसे रिश्ते तुम निभाना,
    मिले सम्मान और अधिकार,
    मिलें तुम्हें खुशियां खूब अपार।
  1. दुल्हन के जोड़े में मोती हजार,
    खरीद लिया जैसे सारा बाजार,
    जोड़े की चमक क्या खूब खिले है,
    जैसे दुल्हन की आंखों में दूल्हे का इंतजार दिखे है।
  1. दूल्हा-दुल्हन को मिले खूब प्यार,
    घर में बस जाएं खुशियां अपार,
    मिले दुनियाभर से दुआएं ऐसे,
    सागर में मिले हर नदी जैसे।
  1. चमकें दूल्हा-दुल्हन ऐसे,
    आसमां में चांद-तारे जैसे,
    दोनों की जोड़ी बड़ी निराली,
    जैसे चाय की भरी प्याली।
  1. दिन मुबारक ये पल मुबारक,
    दुल्हन को उसकी शादी मुबारक,
    मुबारक हो उसे नए जीवन की शुरुआत,
    आगे जीवन के हर साल मुबारक।
  1. सुर्ख जोड़े में बैठी है दुल्हन,
    सर झुकाए मुस्कुराती है,
    दिल में उसके उथल-पुथल-सी,
    आंखों में चमक निराली है।
  1. बेटी बनी है आज दुल्हन,
    कल वो बहु हो जाएगी,
    मायके से भरकर खुशियां,
    अपने घर वो ले जाएगी।
  1. दूल्हा-दुल्हन को खुशियां मिलें,
    गम का न उनसे कोई नाता रहे,
    रहें दोनों एक-दूसरे में गुम होकर,
    हर वक्त दोनों साथ-साथ रहें।

उम्मीद करते हैं आपको शादी की शुभकामनाएं देने वाली शायरियां पसंद आई होंगी। आप शादी मुबारक शायरी, दूल्हा शायरी व दुल्हन शायरी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर उन तक अपने मन की बात पहुंचा सकते हैं। इन शायरियों से आपको अपने ख्यालों को व्यक्त करने में मदद मिलेगी। हम ऐसी ही दिलचस्प और मजेदार शायरियां आगे भी आपके लिए लाते रहेंगे। हमसे जुड़े रहें और इन मजेदार शादी मुबारक शायरी को शेयर करना न भूलें।

और पढ़े:

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

ताज़े आलेख