दिवाली स्पेशल : कोरोना में बदलें शॉपिंग का अंदाज

Written by , BA (Mass Communication) Arpita Biswas BA (Mass Communication)
 • 
 

इस साल कोरोना वायरस ने अपने पांव ऐसे पसारे कि भारत में हर त्योहार की रंगत फीकी-सी पड़ गई। साल के कुछ पर्व लॉकडाउन में मनाए जा चुके हैं। अब बारी आती है, रोशनी के त्योहार दिवाली की। हालांकि, इन दिनों कई जगह पर लॉकडाउन को हटाने के बाद जिंदगी धीरे-धीर पटरी पर लौट रही है। ऐसे में कई लोगों ने दिवाली की तैयारियां भी शुरू कर दी है। घरों की साफ-सफाई हो या डेकोरेटिव चीजों की शॉपिंग, हर कोई अपने-अपने तरीके से दिवाली मनाने की प्लानिंग शुरू कर चुका है। ऐसे में कोविड की वजह से इन तैयारियों में कोई बाधा न आ जाए, इसलिए हम यहां कुछ शॉपिंग टिप्स आपके साथ शेयर कर रहे हैं। इन्हें जानने के लिए यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।

1. ऑनलाइन शॉपिंग का विकल्प चुनें

किसी भी त्योहार की शुरुआत शॉपिंग से ही होती है। ऐसे में दिवाली की शॉपिंग को लेकर भी लोग खूब उत्साहित रहते हैं। इसमें कोई बुराई भी नहीं है, तो दिवाली की शॉपिंग से पहले पूरी प्लानिंग कर लें। हमारी राय यही है कि सबसे पहले शॉपिंग लिस्ट तैयार कर लें। इससे न सिर्फ पैसों की बचत हो सकती है, बल्कि वक्त भी बच सकता है। इसके बाद पहली कोशिश यह करें कि जितना हो सके ऑनलाइन शॉपिंग को प्राथमिकता दें। हर त्योहार से पहले ऑनलाइन सेल भी काफी चर्चा में रहती है। इससे न सिर्फ बचत हो सकती है, बल्कि कोरोना संक्रमण का जोखिम भी कुछ हद तक कम हो सकता है।

Image: Shutterstock

2. बाहर शॉपिंग के दौरान सावधानी बरतें

इसमें कोई दो राय नहीं है कि ऑनलाइन शॉपिंग एक अच्छा और सुरक्षित विकल्प है, लेकिन हर छोटी-छोटी चीजें ऑनलाइन मंगाना संभव नहीं है। इसलिए, कुछ स्थितियों में बाहर जाने की जरूरत हो सकती है। ऐसे में बाहर जाते वक्त अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। मास्क और सैनिटाइजर अपने साथ ही रखें। हो सके तो एक एक्स्ट्रा मास्क रखें, ताकि एक मास्क खराब या गंदा हो जाए, तो दूसरा इस्तेमाल कर सकें। उन दुकानों में जाएं, जहां भीड़ कम हो, इससे आप कम लोगों के संपर्क में आएंगे।

3. बच्चों व बुजुर्गों को साथ न ले जाएं

जब भी त्योहारों में शॉपिंग की बात आती है, तो बच्चों के साथ-साथ घर के बड़े-बुजुर्ग भी घूमने जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। इस बार आपको उन्हें मनाना होगा कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर उनका जाना कितना जोखिम भरा हो सकता है। उन्हें यह विश्वास दिलाएं कि आप उनकी पसंद की सारी चीजें ले आएंगे। उन्हें बस घर में रहने की जरूरत है।

Image: Shutterstock

4. शॉपिंग के वक्त का ध्यान रखें

शॉपिंग करने ऐसे वक्त पर जाएं, जब दुकानों के खुलने का टाइम हो। सुबह-सुबह या शाम में ही जाएं, यह वो वक्त होता है जब दुकानों में भीड़ कम होती है। इस वक्त न सिर्फ आप आराम से शॉपिंग कर सकेंगे, बल्कि संक्रमण के जोखिम से भी बचेंगे।

5. अपना कैरी बैग ले जाएं

एक वक्त था जब दुकानों में ग्राहक शॉपिंग बैग के लिए लड़ते थे, लेकिन अब वो समय चला गया, कोरोना काल में दुकानदारों से लड़ने के बजाय अपना कैरी बैग खुद ले जाएं। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि संक्रमण का खतरा भी कम होगा। दुकानों में रखे कैरी बैग को न जाने कितने लोग छूते होंगे, ऐसे में उनका उपयोग कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों के जोखिम को भी बढ़ा सकता है। इसलिए, होशियारी दिखाएं और अपना कैरी बैग ले जाएं।

6. मिठाइयों का विकल्प बदलें

कोई भी त्योहार मिठाइयों के बिना अधूरा है। ऐसे में इस बार घर में ही मिठाइयां बनाएं। बाजार में बनी मिठाइयों से थोड़ी दूरी बना लें। मिठाइयों के बदले ड्राई फ्रूट्स और चॉकलेट का विकल्प चुन सकते हैं। अगर आप ड्राई फ्रूट्स भी ले रहे हों, तो अच्छे ब्रांड और सही तरीके से पैक किए हुए प्रोडक्ट का ही चुनाव करें।

7. कैशलेस पेमेंट

आजकल कई लोग कैशलेस पेमेंट का विकल्प चुन रहे हैं। ऐसे में आप भी खरीदी हुई चीज के पेमेंट के लिए मोबाइल या कार्ड का ही उपयोग करें। इससे नोट को छूना नहीं पड़ेगा और फिर से एक बार आप अपने आपको संक्रमण के जोखिम से बचा लेंगे। अगर कार्ड या फोन पेमेंट का विकल्प नहीं है, तो पैसों को छूने के बाद अपने हाथ सैनिटाइज जरूर करें।

ये थे कोरोना काल में दिवाली शॉपिंग के कुछ उपयोगी टिप्स। इन्हें फॉलो करके आप सिर्फ अपने आपको ही नहीं, बल्कि अपने परिवार को भी इस संक्रमण से बचा सकते हैं। हम भारतीयों की यही तो खासियत है कि कोई भी परेशानी हमारे जज्बे को झुका नहीं सकती है। हमारा निडर स्वभाव हर त्योहार में चार-चांद लगा देता है। हम यही कहेंगे कि निडर होना अच्छी बात है, लेकिन सावधानियों पर ध्यान न देना सही नहीं है। याद रखें कि अगर कोई इस कोरोना के वक्त किसी चीज के लिए आपको रोक रहा है, तो वह डरपोक नहीं, बल्कि बुद्धिमान है। इसलिए, आप भी बुद्धिमान बने और सावधानियों को ध्यान में रखते हुए दिवाली की तैयारियां करें। हमारे सभी पाठकों को सेफ और हैप्पी दिवाली।

Was this article helpful?
thumbsupthumbsdown
The following two tabs change content below.

Latest Articles