इन कलर्ड मस्कारा को लगाकर दें अपने मेकअप को कुछ अलग लुक।
कलर्ड मस्कारा लुक
1
रेड मस्कारा
शाम की पार्टी मेकअप को रेड मस्कारा से बनाएं बेहतरीन।
2
ब्लू मस्कारा
ब्लू मस्कारा और ब्लू आईशैडो के कॉम्बिनेशन से आप खुद को कूल लुक दे सकती हैं।
3
पिंक मस्कारा
अगर आप क्यूट मेकअप लुक पाना चाहती हैं, तो पिंक मस्कारा परफेक्ट हो सकता है।
4
ऑरेंज मस्कारा
हर स्किन टोन पर फंकी ऑरेंज मस्कारा बेहतर लग सकता है।
5
निऑन मस्कारा
अपने मेकअप को यूनिक बनाने के लिए ट्राई करें यह निऑन मस्कारा।
6
क्लासिक ब्लैक
काले रंग के मस्कारा से अपने मेकअप को दें क्लासिक लुक।
7
रेन्बो मस्कारा
कई सारे रंगों के मिश्रण वाला यह मस्कारा आपके लुक को दूसरों से काफी अलग और हटके बना सकता है।
8
ग्रीन मस्कारा
'गो ग्रीन' थीम से इंस्पायर हैं, तो एक बार ग्रीन मस्कारा जरूर ट्राई करें।
9
डार्क ब्लू
ब्लैक की तरह ही डार्क ब्लू कलर का यह मस्कारा भी आपके लुक को बना सकता है स्टाइलिश।
मेकअप, ब्यूटी, हेल्थ, लेटेस्ट फैशन और स्टाइल के बारे में जानने के लिए जुड़े रहिए स्टाइलक्रेज से।