राइटर - आवृति गौतम
बालों की जड़ों में प्याज का रस लगाएं और तेजी से बाल बढ़ाएं।
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्याज के रस में गुनगुना नारियल तेल मिक्स करके लगाएं।
प्याज के रस में नींबू का रस मिलाएं और रूसी से निजात पाएं।
बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्याज के रस में बादाम का तेल मिलाकर इस्तेमाल करें।
मुलायम बालों की चाहत पूरी करेगा अरंडी के तेल में मिला प्याज का रस।
इस समस्या का समाधान प्याज के रस और ऑलिव ऑयल के मिश्रण से किया जा सकता है।
रूखे बालों में नमी लाने के लिए प्याज के रस में शहद मिलाएं।
टूटते बालों की समस्या दूर करेगा एलोवेरा जेल और प्याज के रस का मिश्रण।
प्याज व आंवले का रस मिलाएं और लंबे, काले, घने बाल पाएं।
ब्लड सर्कुलेशन में सुधार के लिए प्याज के रस में जोजोबा ऑयल मिक्स करके सिर की मालिश करें।
स्किन और हेयर से जुड़े अन्य टिप्स पाने के लिए विजिट करते रहें स्टाइलक्रेज की वेबसाइट।