राइटर - आवृति गौतम
विटामिन-ई कैप्सूल को तोड़कर उसका तरल पदार्थ पिघली हुई वैसलीन में घोलकर बालों में लगाएं।
बालों से रूसी की समस्या को दूर करने के लिए वैसलीन में नींबू का रस मिलाकर लगाने से फायदा होता है।
वैसलीन में नारियल का तेल मिलाकर बालों में लगाएं और उन्हें डैमेज होने से बचाएं।
बालों का रूखापन दूर करने के लिए ओलिव ऑयल व वैसलीन का मिश्रण लगाना फायदेमंद हो सकता है।
शहद और वैसलीन का मिश्रण स्प्लिट एंड्स से तुरंत छुटकारा दिला सकता है।
हेयर फॉल को कम करने के लिए वैसलीन में प्याज का रस मिलाकर लगाएं, जरूर असर होगा।
वैसलीन में अंडे का सफेद भाग मिलाकर लगाने से बाल हमेशा स्वस्थ और जड़ों से मजबूत रहते हैं।
रेशमी बाल पाने के लिए एलोवेरा जेल और वैसलीन का मिश्रण है लाभकारी।
ऑयली हेयर से छुटकारा पाने के लिए वैसलीन में सेब का सिरका मिलाकर लगाना चाहिए।
वैसलीन में आंवले का रस मिलाकर लगाने से सफेद बालों की समस्या से बचा जा सकता है।
स्किन और हेयर से जुड़े अन्य टिप्स पाने के लिए विजिट करते रहें स्टाइलक्रेज की वेबसाइट।