राइटर : Bhupendra Verma
बालों को मोटा करने के घरेलू तरीके असरदार और सुरक्षित होते हैं। इनसे बालों को डैमेज से बचाया जा सकता है।
जैतून के तेल को हल्का गर्म करके स्कैल्प की मालिश करने से बाल मोटे हो सकते हैं।
आंवला पाउडर और नारियल तेल को मिलाकर पेस्ट की तरह लगाने से बालों में फर्क नजर आएगा।
स्कैल्प की मालिश के लिए अरंडी के तेल और नारियल के तेल को सामान्य मात्रा में मिलाएं और मोटे बाल पाएं।
एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर लगाते हुए हल्के हाथों से मालिश करें। इससे बाल मोटे हो सकते हैं।
हफ्ते में एक या दो दिन मेंहदी का हेयर पैक लगाएं।
मोटे बाल पाने के लिए मेथी के बीज का पेस्ट स्कैल्प पर लगाकर अंतर देखें।
बालों को मोटा करने के लिए अंडे को तोड़कर फेंट लें और इसे बालों व स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं।
नारियल तेल को गुनगुना करके स्कैल्प की मालिश करने से भी बाल मोटे हो सकते हैं।
बालों को मोटा करने के लिए पोषक तत्वों से समृद्ध आहार का सेवन भी जरूरी है।
इस प्रकार की अन्य जानकारियों के लिए हमारी वेब स्टोरी पढ़ते रहें।