राइटर: मोना नारंग
शाइनी बालों के लिए केले के साथ दही और मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क लगाएं।
ड्राई बालों के लिए नारियल तेल और केले का पैक हो सकता है उपयोगी।
लंबे बालों की ख्वाहिश है तो बेस्ट है केले और अंडे से बना हेयर मास्क।
प्राकृतिक कंडीशनर के तौर पर केले के साथ शहद का प्रयोग करें।
रूसी की समस्या से राहत देगा केला और एवोकाडो से तैयार हेयर मास्क।
पतले बालों को वॉल्यूम देने के लिए एलोवेरा और केले का हेयर मास्क है परफेक्ट।
बालों की मजबूती के लिए केला और दूध का हेयर मास्क हो सकता है उपयोगी।
हफ्ते में एक बार ही हेयर मास्क लगाएं।
आधे घंटे तक ही हेयर मास्क लगा रहने दें।
हेयर मास्क का चुनाव अपने बालों के अनुसार ही करें।
इसी तरह के अन्य ब्यूटी टिप्स के लिए जुड़े रहें स्टाइलक्रेज के साथ।