राइटर: अंकिता मिश्रा
आंवला और शिकाकाई युक्त शैम्पू बालों के झड़ने की समस्या को करेंगे दूर।
ऑलिव और कमेलिया ऑयल का मॉइस्चराइजिंग गुण बालों के रूखेपन से दिलाएगा छुटकारा।
नींबू युक्त एंटी फंगल गुणों वाला शैम्पू रूसी की समस्या के लिए है कारगर।
डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए कोकोनट मिल्क युक्त शैम्पू है लाभकारी।
नॉर्मल हेयर के लिए अपनाएं केमिकल रहित या हर्बल शैम्पू।
हिना का इस्तेमाल बालों में लाएगा चमक, इसलिए प्रयोग में लाए हिना और टी ट्री ऑयल युक्त शैम्पू।
बालों में जमे अतिरिक्त तेल को निकालने के लिए नीम युक्त शैम्पू है बेहतरीन विकल्प।
बालों में शैम्पू के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं।
शैम्पू के दौरान हल्के-हल्के हाथों से सिर की मालिश करें।
हमेशा बालों के अनुसार ही शैम्पू का चुनाव करें।
सोडियम लॉरेथ सल्फेट केमिकल युक्त शैम्पू से बचें।
पैराबेन युक्त शैम्पू का प्रयोग न करें।
लो ब्रांड के शैम्पू का इस्तेमाल न करें।
बालों में रोजाना शैम्पू न करें।
त्वचा और बालों से जुड़े टिप्स जानने के लिए बने रहें स्टाइलक्रेज के साथ।