मुट्टी भर ताजे गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाएं। इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा की रंगत में निखार आएगा।
निखरी रंगत
इंफेक्शन से बचाव
गुलाब की पंखुड़ियां डैमेज कोशिकाओं को ठीक करने व इंफेक्शन से बचाने में मदद करती हैं। इसके लिए बस थोड़ा-सा गुलाब जल चेहरे पर लगाएं।
काले घेरे
डार्क सर्कल बढ़ गए हैं, तो सोते समय आंखों के नीचे गुलाब के बीजों से बना तेल लगाएं व 2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
फ्रेशनेस
जब दिनभर की थकान या धूप के कारण स्किन की डलनेस बढ़ जाए, तो चेहरे पर गुलाब जल स्प्रे करें या उसमें रूई को भिगोकर चेहरे पर लगाएं।
रातभर के लिए 2 चम्मच कच्चे दूध में गुलाब की 2-3 पंखुड़ियां भिगोकर रखें। सुबह इसका पेस्ट बनाकर होंठों पर लगाकर स्क्रब करें, फिर पानी से धो लें। इससे होंठों का कालापन दूर होगा।
गुलाबी होंठ
होममेड स्क्रब
1 चम्मच गुलाब की सूखी पंखुड़ियों में आधा चम्मच शहद व आधा चम्मच नारियल तेल मिलाएं। इसे स्क्रब की तरह चेहरे पर इस्तेमाल करें। फिर सादे पानी से चेहरा धोएं।
स्कैल्प व स्किन इचिंग
एक टब नहाने के पानी में 2 कप गुलाब जल मिलाकर नहाएं व बालों दो धोएं। इससे सिर व त्वचा की खुजली दूर होगी।
प्राकृतिक मॉइस्चराइजर
होममेड मॉइस्चराइजर बनाने के लिए 3 चम्मच गुलाब जल में 2 चम्मच बादाम तेल व 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। नहाने के बाद इसे फेस व बॉडी पर स्प्रे करें।
अन्य फायदे
गुलाब से बना गुलकंद खाने से शरीर को ठंडक मिले।
सिर व त्वचा के घाव ठीक करे।
मुंह संबंधी रोगों से राहत मिले।
ऐसे बनाएं गुलाब जल
ठंडा होने पर इस्तेमाल करें।
फिर पानी को छान लें।
इसे ढककर धीमी आंच पर 15 मिनट तक पकाएं।
उसमें 1 मुट्टी साफ व ताजे गुलाब की पंखुड़ियां डालें।
पैन में 1 गिलास पानी लें।
इसी तरह के और ब्यूटी हैक्स जानने के लिए जुड़े रहें स्टाइलक्रेज के साथ।