बिना मेकअप सुंदर दिखने के नुस्खे जानने के लिए पढ़ें यह स्टोरी।
खाने में विटामिन-सी, विटामिन-ई व ओमेगा 3 फैटी एसिड युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करें।
त्वचा को स्वस्थ बनाने और बिना मेकअप खूबसूरत दिखने के लिए खूब पानी पिएं और त्वचा को हाइड्रेट रखें।
नींद न पूरी हो, तो डार्क सर्कल व स्किन एजिंग की समस्या हो सकती है। इसलिए, 7-8 घंटे की नींद जरूरी है।
स्किन के अनुसार ही कॉस्मेटिक का चयन करें। बार-बार स्किन केयर प्रोडक्ट न बदलें।
सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करें। नियमित क्लींजिंग, टोनिंग और त्वचा को मॉइस्चराइज करें।
त्वचा को हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करें, ताकि डेड स्किन सेल्स निकल जाएं और चेहरे पर निखार आए।
गर्मी का मौसम हो या सर्दी का, बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
रात को भी त्वचा का ध्यान रखें। सोने से पहले फेसवॉश करें और मॉइस्चराइजर या नाइट क्रीम जरूर लगाएं।
हर कुछ दिन पर फेस पैक का उपयोग करें और प्राकृतिक व घरेलू उपायों का उपयोग करें।
हफ्ते में कम से कम तीन बार ऑइलिंग करें और शैम्पू व कंडीशनिंग भी करें।
बालों को हर कुछ वक्त पर ट्रिम कराएं और कभी-कभी अपने फेस कट के अनुसार हेयर स्टाइल कराएं।
चेहरे की मुस्कान भी सुंदरता की वजह होती है। इसलिए, दांतों को रोज दो बार साफ करें।
स्वस्थ और खूबसूरत त्वचा के लिए शरीर का फिट होना भी जरूरी है। इसके लिए रोज व्यायाम करें।
बिना मेकअप सुंदर दिखने के लिए फेस योग भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
तनाव से दूर रहकर भी सुंदर दिखा जा सकता है। इसलिए, ध्यान लगाएं और मन को शांत रखें।
खुश रहें और खुद से प्यार करें। इसका सकारात्मक असर आपकी खूबसूरती पर पड़ेगा।
स्टाइल और हेल्थ से जुड़े ऐसे ही अन्य टिप्स के लिए जुड़े रहिए स्टाइलक्रेज के साथ।