मसूर दाल फेस पैक

राइटर: Aviriti Gautam

त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है मसूर दाल, जानने के लिए क्लिक करें अगली स्लाइड पर।

निखार के लिए

मसूर दाल और दूध से बना लेप लगाएं और त्वचा की रंगत में निखार पाएं।

क्लींजर के तौर पर

मसूर दाल को रात भर भिगोकर रखें और साफ त्वचा के लिए अगली सुबह उसका गाढ़ा पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। 

सन टैन कम करने के लिए

सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव और टैन कम करने के लिए मसूर दाल और टमाटर का फेस पैक फायदेमंद हो सकता है।

खुले रोम छिद्रों के लिए

मसूर दाल में नींबू का रस मिलाएं और इस पैक का उपयोग कर ओपन पोर्स से निजात पाएं।

मुंहासों के लिए

कील-मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए मसूर दाल और गुलाब जल का मिश्रण लगाएं।

झुर्रियों के लिए

फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने के लिए हल्दी और मसूर दाल का पेस्ट हो सकता है कारगर उपाय।

ड्राई स्किन के लिए

त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए मसूर दाल में शहद मिलाएं और ड्राइनेस से राहत पाएं।

अनचाहे बालों को हटाने के लिए

अगर चेहरे पर अनचाहे बाल हैं तो उसे कम करने के लिए लगाएं चंदन और मसूर दाल का पैक।

एक्सफोलिएट करें

डेड स्किन सेल्स को निकालने के लिए मसूर दाल, बेसन, हल्दी और दही से बना फेस पैक उपयोग कर सकते हैं।

ऑयली स्किन के लिए

मसूर दाल में हल्दी, बादाम पाउडर और दूध मिलाएं और ऑयली स्किन की समस्याओं से निजात पाएं।

ध्यान रखें:

हफ्ते में एक दिन घरेलू फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं।

पैक के उपयोग के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं।

चाहें तो मसूर दाल को भिगोकर रखने के बाद भी पेस्ट बना सकते हैं।

मसूर दाल को पीसकर पाउडर बनाकर उपयोग कर सकते हैं।

स्किन केयर से जुड़े अन्य टिप्स पाने के लिए बने रहें स्टाइलक्रेज के साथ।