परफेक्ट ब्राइडल लुक के लिए जानें कुछ खास टिप्स।
सगाई में गाउन, साड़ी, फ्लोर लेंथ अनारकली, शरारा सूट और केप्स स्टाइल लहंगा पहन सकती हैं।
फैशन के साथ-साथ अपनी बॉडी शेप के अनुसार ही ड्रेस का चुनाव करें।
मोटी बाजू वाली लड़कियां फुल स्लीव, बटरफ्लाई या केप स्लीव वाली ड्रेस पहनें।
यूनिक लुक के लिए एथनिक जंपसूट, धोती स्टाइल ड्रेस या क्रॉप टॉप शरारा को ट्राई करें।
हल्दी के लिए रफल साड़ी, वन शोल्डर ड्रेस या शरारा सेट हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन।
मेहंदी और हल्दी लुक पर यह ज्वेलरी चार चांद लगा सकती है।
लाल लहंगा हुआ आउट, अब पेस्टल कलर ट्रेंड में है।
साथ ही हमेशा स्किन टोन के अनुसार लहंगे का कलर फाइनल करें।
इस रंग का लहंगा हर तरह की स्किन टोन पर अच्छा लगता है।
हटकर दिखने के लिए लहंगे के कलर के साथ आप एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं।
इन दिनों साड़ी और लहंगे के साथ बेल्ट भी ट्रेंड में है।
शादी के हर फंक्शन के आउटफिट के साथ हेयरस्टाइल को भी जरूर चेंज करें।
ट्रेंड को फॉलो करने की जगह फेस और अपनी स्किन टोन के अनुसार ही मेकअप कराएं।