समर स्किन केयर के लिए टॉप 9 टिप्स, जो आपकी त्वचा में लाएंगे निखार
फ्रेश स्किन के लिए कोल्ड क्रीम व ठंडे दूध में आम का गूदा मिलाकर लगाएं।
दही और तरबूज का पेस्ट चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा की नमी लॉक रहेगी।
शहद और नींबू के रस का मिश्रण चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा के दाग-धब्बे होंगे छूमंतर।
ग्लोइंग स्किन के लिए गर्मियों में शहद, बादाम व कीवी के मिश्रण का पेस्ट लगाएं।
चेहरे को हाइड्रेट करने व पसीने से बचाने के लिए दही में भूरा (पीसी हुई चीनी) व खीरा मिलाकर लगाएं।
टैनिंग से राहत के लिए नींबू का रस व टमाटर का पेस्ट लगाएं।
डेड स्किन को हटाने के लिए चावल के आटे में पपीते का गूदा मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं।
रात को सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा का गूदा लगाएं। दिनभर स्किन में निखार व कसाव रहेगा।
तैलीय पकवानों से दूर रहें।
मौसमी फल खाएं।
SPF युक्त सनस्क्रीन खरीदें।
धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन लगाएं।
फेशवॉस की जगह ताजे पानी से चेहरे को धोएं।
दिने में कम से एक बार इन फेस पैक का इस्तेमाल करें।
दिनभर में 7-8 गिलास पानी पिएं।
स्वास्थ्य और ब्यूटी से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहिए स्टाइलक्रेज के साथ।