राइटर: Ankita Mishra
ट्रेंडिंग दिखना है, तो आजमाएं ये स्टाइलिश इयररिंग्स। खूबसूरती में लग जाएंगे चार-चांद।
डे-फंक्शन के लिए चाहती हैं सादगी के साथ आकर्षक लुक, तो पहनें साड़ी के साथ मोतियों वाली इयररिंग।
जींस व सूट के साथ कैरी करें डैंगलर इयररिंग। ऑफिस या शॉपिंग के वक्त ये इयररिंग्स परफेक्ट लुक देंगे।
सिंपल अनारकली ड्रेस के साथ सादगी भरा अंदाज चाहिए, तो स्टड इयररिंग्स से बेस्ट कुछ नहीं।
शादी-ब्याह जैसे मौकों पर शैंडेलेयर इयररिंग्स से मिलेगा हर एक का अटेंशन।
कामकाजी हैं, तो ऑफिशियल ड्रेस के साथ इयर कफ से मिलेगा यूनिक और स्टनिंग लुक।
इंडियन वियर की हैं शौकीन, तो ट्राई करें भारी चांदबाली इयररिंग्स। भीड़ में भी दिखेंगी सबसे अलग।
घूमने-फिरने की प्लानिंग है और वेस्टर्न ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो आजमाएं डबल हूप्स इयररिंग्स।
ओवल फेस वाली महिलाएं सीक्वेंस आउटफिट के साथ छोटे जेमस्टोन इयररिंग्स पहन सकती हैं।
शादी या रिसेप्शन में अलग दिखना है, तो पहनें बड़े आकार के इयररिंग्स।
मिनी, मिडी या फिर हो वेस्टर्न ड्रेस, ट्राई करें धागे से बनी थ्रेड इयररिंग्स।
चंदेरी, बनारसी या कांजीवरम साड़ियों के साथ खूब खिलेंगे कुंदन के झुमके व बालियां।
मिनिमल लुक के लिए छोटे एक्सेसरीज कैरी करें।
झुमके जैसे भारी इयररिंग्स सिर्फ किसी फंक्शन में ही पहनें।
सोते व नहाते समय इयररिंग्स उतार दें।
छोटे इयररिंग्स कैरी करने पर बालों को बांध कर रखें।